BREAKING NEWS
featured

थोड़ा हटकर

hatke
maharashtra लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
maharashtra लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र स्वास्थ्य सचिव को लिखा पत्र

 

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र स्वास्थ्य सचिव को लिखा पत्र

मुंबई (कृष्णा लालवनी)। देशभर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इजाफा दर्ज किया जा रहा। ऐसे में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास को एक पत्र लिखकर महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य में कोरोना संक्रमण को बेकाबू होने से रोकने के लिए प्रभावी उपाय लेने के निर्देश दिए हैं।


अपने पत्र में डॉ भूषण ने लिखा है कि पिछले तीन महीनों में भारत में कोरोना के नए मामलों में निरंतर गिरावट आ रही थी। परंतु पिछले एक हफ्ते से देश में एक बार से कोरोना संक्रमण हल्का सा बढ़ने लगा हैं। २७ मई को समाप्त हुए सप्ताह में जहां कोरोना के १५,७०८ नए मामले दर्ज किये गए थे वहीं ३ जून को समाप्त हुए सप्ताह में कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़कर २१,०५५ हो गए हैं। इस दरम्यान पाजिटिविटी रेट में भी उछाल आया हैं। भारत में भर रहे कोरोना संक्रमण में कुछ चुनिंदा राज्यों का योगदान सबसे ज्यादा रहा हैं। ऐसे में इस महामारी से लड़ने के लिए अब तक किए गए लाभ को खोए बिना सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रियाओं पर जोखिम मूल्यांकन आधारित दृष्टिकोण का पालन करने की आवश्यकता हैं। 


उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि महाराष्ट्र राज्य में हफ्ते भर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि हुई हैं २७ मई को समाप्त हुए हफ्ते में जहां कोरोना के २४७१ मामले सामने आए थे वहीं ३ जून को समाप्त हुए सप्ताह में कोरोना संक्रमण के ४,८८३ मामले सामने आए हैं जोकि देशभर में दर्ज किए गए नए मामलों का २३.१९ प्रतिशत हैं। राज्य के पोसिटिवीटी रेट में भी इजाफा हुआ है। जिले भर में कोरोना की स्थिति का विश्लेषण करते हुए यह पाया गया कि ६ जिले मुंबई उपनगरीय, मुंबई, ठाणे, पुणे, रायगढ़ और पालघर जिले में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई हैं। ऐसे में राज्य को कोरोना के मामलों में नियंत्रण बनाए रखने के लिए उचित उपाय करने चाहिए। राज्य द्वारा विभिन्न गतिविधियों में दी गई रियायत पर हस्तक्षेप, पर्याप्त टेस्टिंग, मैनेजमेंट, टीकाकरण, सामुदायिक व्यस्तता पर उचित निर्णय लेने की आवश्यकता है। राज्य को कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए जिससे कि राज्य में कोरोना संक्रमण का फैलाव को रोका जा सके। कोरोना से लड़ाई में केंद्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्यों को हर मुमकिन सहयोग दिया जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार ने 5 स्तरीय अनलॉक योजना पर लिया यू-टर्न

 

महाराष्ट्र सरकार ने 5 स्तरीय अनलॉक योजना पर लिया यू-टर्न  

- कहा- लॉकडाउन नहीं हटाया गया, प्रस्ताव अभी विचाराधीन

मुंबई। महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने गुरुवार दोपहर 5 स्तरीय अनलॉक योजना के तहत शुक्रवार से राज्य के 36 में से 18 जिलों में सभी गतिविधियों को फिर से खोलने की घोषणा की थी जिसके कुछ ही घंटे बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने एक बड़ा स्पष्टीकरण जारी किया। इसमें कहा गया है कि हमने कोविड-19 संक्रमण को पूरी तरह से नहीं रोका है। ग्रामीण इलाकों में अभी भी कुछ जगहों पर संक्रमण बढ़ रहा है। वायरस के घातक और बदलते रूप को देखते हुए, यह तय करना महत्वपूर्ण है कि चल रहे प्रतिबंधों को हटाया जाए या नहीं। राज्य में प्रतिबंध नहीं हटाए गए हैं'. “ब्रेक द चेन’ आदेश के तहत, सरकार ने कुछ ढील देना शुरू कर दिया है। राज्य में अभी 5 स्तरीय अनलॉक योजना पर विचार चल रहा है और इस संदर्भ में अबतक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कहा गया है कि प्रतिबंधों को कड़ा करने या हटाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सरकार द्वारा अधिसूचित किए जाएंगे'. 

- क्या कहा था मंत्री विजय वडेट्टीवार ने 

महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि, "हमने पॉजिटिव केस और जिलों में ऑक्सीजन बेड की स्थिति के आधार पर राज्य के लिए 5-स्तरीय अनलॉक योजना तैयार की है। सबसे कम पॉजिटिव केस वाले जिलों में कोई प्रतिबंध नहीं होगा।" महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत अनलॉक को पांच स्तर में बांटा गया है. हर लेवल के तहत कुछ खास रियायतें दी जाएंगी. राज्य में कुल 36 में से 18 जिले ऐसे हैं, जहां किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होगी. शुक्रवार से इन जिलों में सभी चीजें खोल दी जाएंगी. राज्य के अन्य जिले, लेवल 1, लेवल 2, लेवल 3, लेवल 4 में हैं, जहां संक्रमण दर कम होने पर पाबंदियों में छूट मिलेगी.

- किस लेवल में क्या छूट देगी राज्य सरकार 

राज्य सरकार ने लेवल 1 में उन जिलों को रखा है, जहां संक्रमण दर पांच फीसदी से कम है और ऑक्सीजन बेड पर मरीजों की संख्या की कुल उपलब्ध बेडों की संख्या के मुकाबले 25 फीसदी से कम है. इस लेवल के तहत आने वाले जिलों में शुक्रवार से रेस्टोंरेंट, मॉल्स, दुकानें, लोकल ट्रेनें, सार्वजनिक स्थल, पर्यटक स्थल, सरकारी और प्राइवेट दफ्तर, थियेटर, शूटिंग, सार्वजनिक कार्यक्रम, शादी विवाह, जिम, सैलून, ब्यूटी पार्लर को खोलने की अनुमति दे दी गई है.

लेवल 1 

औरंगाबाद, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, धुले, गढ़चिरौली, गोंदिया, जलगांव, जालना, लातूर, नागपुर, नांदेड़, नासिक, यवतमाल, वाशिम, वर्धा, परभणी और ठाणे शामिल हैं. इन जिलों में शुक्रवार से सभी प्रकार की पाबंदियों को हटा लिया जाएगा.

मुंबई में आंशिक रूप से पाबंदियों में ढील दी जाएगी, लेकिन मायानगरी की लाइफलाइन कही जाने वाले लोकल ट्रेन सेवा को अभी फिलहाल आम लोगों के लिए नहीं खोला जाएगा.

- लेवल-2

इस लेवल के जिलों में धारा 144 लागू रहेगी. हालांकि जिम, सैलून, ब्यूटी पार्लर को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. शादी विवाह में सीमित संख्या में लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. इस लेवल में जो जिले शामिल हैं, उनमें मुंबई, अहमदनगर, अमरावती, हिंगोली और नंदूरबार हैं.

-- लेवल-3

इस लेवल के जिलों में अकोला, बीड, कोल्हापुर, उस्मानाबाद, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सांगली, सतारा, पालघर और सोलापुर शामिल हैं.

- लेवल-4

राज्य के जो जिले लेवल-4 में शामिल हैं, उनमें पुणे और रायगढ़ शामिल हैं.

- लेवल-5

इस लेवल के जिलों में यात्रा करने के लिए ई-पास की आवश्यकता होगी, क्योंकि इन जिलों में संक्रमण दर अब भी काफी ज्यादा है. हालांकि राज्य के अन्य जिलों में यात्रा के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की जरूरत नहीं होगी.

महाराष्ट्र में २४ घंटे में मिले कोरोना के करीब 37 हजार नए केस

 

महाराष्ट्र में २४ घंटे में मिले कोरोना के करीब 37 हजार नए केस 

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू है. हालात इस कदर खराब होते जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार से राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान पहली बार हुआ जब एक दिन में करीब 37 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हुए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात करीब 9 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 36 हजार 902 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इतने ही समय में 112 मरीजों की मौत हुई. राज्य में इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या  26,37,735 हो गई. इनमें से 53,907 लोगों की मौत हुई है. केवल मुंबई में आज 5513 नए केस आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है.

- महाराष्ट्र के आंकड़े-

25 मार्च- 35,952 नए केस, 24 मार्च- 31,855 नए केस, 23 मार्च- 28,699 नए केस,22 मार्च- 24,645 नए केस और 21 मार्च- 30,535 नए केस. 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राज्य के सभी जिला अधिकारी, मनपा आयुक्त, पुलिस अधीक्षक और स्वास्थ्य अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रविवार की रात (28 मार्च) से नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए.

महाराष्ट्र में राशन कार्ड होगा रद्द

 महाराष्ट्र में राशन कार्ड होगा रद्द

मुंबई। महाराष्ट्र में एक लाख से अधिक की वार्षिक आय वाले सरकारी, अर्ध-सरकारी, निजी कर्मचारियों और आम जनता के राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति और ग्राहक संरक्षण विभाग ने जारी एक अधिसूचना में कहा है कि राज्य में अयोग्य राशन कार्डों के लिए एक खोज अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 1 फरवरी से 30 अप्रैल तक तीन महीने तक चलेगा। इस अभियान में हर राशन कार्ड की जाँच की जाएगी। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र कार्डधारकों द्वारा भरा जाएगा। संबंधित कार्डधारक को इस आवेदन के साथ निवास का प्रमाण संलग्न करना होगा। यह प्रमाण एक वर्ष का होना चाहिए। आवेदन भरने के बाद इसकी जांच की जाएगी। बिना प्रमाण के कार्डधारकों को ग्रुप बी में शामिल किया जाएगा। इस समूह के सभी राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। जांच के दौरान, डुप्लिकेट, गैर-मौजूद व्यक्तियों, प्रवासियों और मृतक व्यक्तियों के नाम तुरंत काट दिए जाएंगे। इसके अलावा, कार्ड पर अनाज की मात्रा कम हो जाएगी। खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने ऐसे संदिग्ध कार्डों का निरीक्षण करते हुए जिला कलेक्टर को पुलिस की मदद लेने का भी निर्देश दिया है। एक लाख से अधिक की वार्षिक आय वाले सरकारी, अर्ध-सरकारी, निजी प्रतिष्ठानों में काम करने वाले लोगों के कार्ड रद्द करें और कार्ड रद्द होने के बाद, जो लोग राशन कार्ड चाहते हैं, उन्हें एक नया आवेदन जमा करना चाहिए और उन्हें उनकी आय के अनुसार देय राशन कार्ड प्रदान करने का आदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति और ग्राहक संरक्षण विभाग द्वारा जारी किया गया है.

महाराष्ट्र में टूरिस्ट स्पॉट्स और वॉटर स्पोर्ट्स को शुरू करने की मिली अनुमति

 

महाराष्ट्र में टूरिस्ट स्पॉट्स और वॉटर स्पोर्ट्स को शुरू करने की मिली अनुमति

मुंबई। बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनो वायरस के नए स्ट्रेन की खबरों के बीच अपने लॉकडाउन प्रतिबंधों को कम कर दिया. सरकार ने कंटेनमेंट क्षेत्रों के बाहर वॉटर स्पोर्ट्स, नौका विहार, मनोरंजन पार्क और इनडोर मनोरंजन गतिविधियों की अनुमति दे दी. महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ' वॉटर स्पोर्ट्स, नौका विहार सहित अन्य जल गतिविधियां और कार्य करने की अनुमति दी जाएगी. बशर्ते कि वह जगह कंटेनमेंट जोन से बाहर हो.' यही एसओपी गृह विभाग द्वारा जारी किया जाएगा. सरकार ने नागरिकों से कोविड -19 को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियात के सभी नियमों का पालन करने का आग्रह किया है.

महाराष्ट्र में आंदोलनों से जुडे़ केस होंगे वापस साथ ही बुधवार को मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए मुख्य फैसले

 

महाराष्ट्र में आंदोलनों से जुडे़ केस होंगे वापस

- एसटी महामंडल को 1000 करोड़ रुपए देने का फैसला

- बदले जाएंगे जाति आधारित कॉलोनियों के नाम

मुंबई। बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में ऐसे रिहाइशी कॉलोनियों के नामों को बदलने का निर्णय लिया है, जो जाति आधारित हैं. फिलहाल महाराष्ट्र कैबिनेट ने इसे लेकर प्रस्ताव पास कर दिया है. इसके अलावा राज्य में हुए प्रदर्शनों और आंदोलनों को लेकर भी सरकार ने बड़ा आदेश दिया है. सरकार ने वर्ष २०१४ से दिसंबर 2019 तक हुए तमाम राजनीतिक और सामाजिक आंदलनों से संबंधित अदालती मामलों को वापस लेने का फैसला लिया है.

- फडनवीस सरकार की योजना की होगी जांच 

बीते मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार ने देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार में शुरू हुई जलयुक्त शिवर योजना की जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए एक कमेटी भी गठित की गई है. इस कमेटी की अगुवाई पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय कुमार करेंगे. कुमार से 6 महीनों के भीतर जांच रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि जलयुक्त शिवर योजना एक महत्वकांक्षी जल संरक्षण योजना है. इस योजना को भाजपा सरकार की प्रमुख योजना माना जाता था.

- एसटी महामंडल को 1000 करोड़ रुपए देने का फैसला 

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को केबिनेट की बैठक में एसटी महामंडल के कर्मचारियों के वेतन भुगतान की समस्या से निपटने के लिए 1000 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है. कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस फैसले को मंजूरी दी. बताया गया है कि इससे पहले अक्टूबर महीने में एसटी महामंडल के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए सरकार ने आकस्मिक निधि से 120 करोड़ रूपये मंजूर किए थे ऐसे में 1000 करोड़ रूपये के पैकेज से १२० करोड़ रूपये की कटौती कर ८८० करोड़ रूपये का भुगतान ६ मासिक किस्तों में राज्य सरकार द्वारा की जाएगी. शीतकालीन सत्र में इस राशि को पूरक मांग के रूप में अनुमोदित किया जायेगा। इसके तहत नवंबर २०२० से मार्च २०२१ के लिए १५० करोड़ रूपये प्रति माह और अप्रैल २०२१ के लिए १२० करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है. बता देंकि एसटी महामंडल के कर्मचारियों की संख्या 99 हजार 787 है और सरकार द्वारा विभिन्नयात्रियों को यात्रा किराया में रियायत के रूप में निगम को 1700 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। निगम के कुल खर्च का लगभग 40 प्रतिशत कर्मचारियों पर और 32 प्रतिशत ईंधन पर है। कोरोना संक्रमण के चलते 23 मार्च से लगे लॉकडाउन के बाद  आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, एसटी महामंडल की परिवहन सेवाओं को बंद कर दिया है, जिससे महामंडल के राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और कर्मचारियों के लिए अपने वेतन का भुगतान करना मुश्किल हो गया है। लोगों के मन में आशंकाओं के कारण यात्रियों की संख्या अभी भी सीमित है। इसलिए, एसटी महामंडल को हो रहे नुकसान को देखते हुए, यह वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

- नागपुर के बजाए मुंबई में होगा शीतकालीन सत्र

बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने एक और बड़ी घोषणा की है. सरकार ने चौथे विधानसभा सत्र की जगह को बदलने का फैसला किया है. सरकार का कहना है कि नागपुर में होने जा रहे महाराष्ट्र विधानसभा के चौथे यानि शीतकालीन सत्र का आयोजन मुंबई में होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने राज्यपाल के पास ये सिफारिस करने का निर्णय लिया है. ७ दिसंबर से नागपुर में ये अधिवेशन होने वाला था.

१ लाख साईं भक्तों ने १० दिनों में ही शिरडी के साईंबाबा मंदिर में चढाए ३ करोड़

 

१ लाख साईं भक्तों ने १० दिनों में ही शिरडी के साईंबाबा मंदिर में चढाए ३  करोड़

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के चलते बंद सभी धार्मिक स्थलों को 16 नवंबर से खोलने की इजाजत दे दी जिसके बाद दोबारा खुले शिरडी के साईं बाबा मंदिर में २५ नवंबर तक करीब 1 लाख से ज्यादा साईं भक्त दर्शन के लिए आए. मिली जानकारी के अनुसार इन १० दिनों में ही साईंबाबा के दर्शन करने आए लोगों ने ३ करोड़ ९ लाख रुपये चढावा चढाए. इसके अलावा, २ करोड़ ८५ लाख ६२९ रुपये की कीमत के ६४ ग्राम सोना और ९३ हजार रूपये की कीमत के २ किलो ८०० ग्राम चांदी दान में दिए. इससे पहले, १५ नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने धार्मिक स्थलों को दोबारा खोलते हुए कहा था- "हम यह नहीं भूल सकते हैं कि खतरनाक कोरोना वायरस अभी भी हम सब के बीच है. हालांकि, यह महामारी धीरे-धीरे कम हो रही है लेकिन फिर भी संतुष्ट नहीं हो सकते हैं. लोगों को अनुशासन का पालन करने की जरूरत है. जैसा अनुशासन और ऐहतियात होली, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि के दौरान लोगों ने दिखाए थे वैसे ही अन्य धर्म के लोगों ने भी ईद, माउंद मैरी का त्योहार कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखकर मनाया."


ड्रग्स पैडलर को पकड़ने गए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम पर हमला

 

ड्रग्स पैडलर को पकड़ने गए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम पर हमला

मुंबई। दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड केस की जांच के दौरान ड्रग एंगल सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार छापेमारी कर रहा है. इसी छापेमारी कार्रवाई के दौरान रविवार देर रात जब एनसीबी की टीम मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव रेलवे स्टेशन पर तीन  ड्रग पैडलर को पकड़ने गई थी तभी एनसीबी की टीम पर ५० से ६० लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में एनसीबी के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया और अधिकारियों को वहां से बाहर निकाला. मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी की टीम रविवार रात गोरेगांव रेलवे स्टेशन पर तीन ड्रग पैडलर को पकड़ने के लिए गई थी. एनसीबी की टीम अभी वहां पहुंची ही थी कि वहां पर पहले से मौजूद ५० से ६० लोगों ने ने टीम पर हमला कर दिया. जिस समय ये हमला हुआ उस वक्त टीम के साथ एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी वहां पर मौजूद थे. हमला होता देख सभी अधिकारी वहां से भागने लगे. इस दौरान दो अधिकारियों को गंभीर चोट आ गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया और अधिकारियों को वहां से बाहर निकाला. एनसीबी के घायल अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर लिया. गोरेगाव पुलिस थाना में इस घटना की शिकायत दर्ज करवा दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने एनसीबी की टीम पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बिजली बिल पर लोगों को नहीं मिलेगी राहत, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर


 महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बिजली बिल पर लोगों को नहीं मिलेगी राहत

मुंबई। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉक डाउन के दौरान महाराष्ट्र में लोग अधिक शुल्क वाले बिजली बिल आने की शिकायत कर रहे थे जिसके बाद सरकार ने लोगों को राहत देने का ऐलान किया था. लेकिन अब महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी  सरकार का कहना है कि ग्राहकों को कोई राहत नहीं मिल सकती है, उन्हें बकाया बिल भरना होगा. इससे लोग परेशान हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान बिजली के मीटरों की रीडिंग नहीं ली गई थी और पिछले साल के औसत निकालकर लोगों को बिल भेजा गया था. सभी जगह पर इसका विरोध होने पर सरकार ने राहत देने की बात कही थी. लेकिन अब सरकार का कहना है कि सरकार की ओर से राहत नहीं दी जा सकती और इसके लिए ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है. ऊर्जा मंत्री राउत ने कहा कि जब केंद्र सरकार से पैसों की मांग की तो उन्होंने 10 फीसदी ब्याज मांगा. हमने कहा कि आपको बिना ब्याज पैसे देने चाहिए, केंद्र ने वो किया नहीं. जिसके चलते लोगों को राहत देना संभव नहीं हो पायेगा.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २४ मरीज, रिकवरी रेट ९३.६० 

- आंकड़ा १०५१३, स्वस्थ हुए ९८४० मरीज, एक्टिव मरीज ३२४      

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.६० प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २४ मरीज मिले हैं. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २४ मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को ७, रविवार को ११, शनिवार को १८, शुक्रवार को २० और गुरुवार को १९ मरीज मिले थे. मंगलवार को २४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ४१३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९८४० तक पहुंच गई है. अभी ३२४ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.६० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३४९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ११ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ७ मरीज और कैंप चार से मिले १४ मरीज।

ठाणे में मिले कोरोना के १०३ मरीज, मृतकों की संख्या ११३३  

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना के १०३ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि सोमवार को ९५, रविवार को ७७, शनिवार को १५६, शुक्रवार को १३५ और गुरुवार को १६९ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के १०३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४८ हजार ९८८ और मृतकों की संख्या ११३३ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक १ हजार ३१० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ८४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४६ हजार ५७८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ८२ हजार ५७७ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ७९ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५१,५५५ मृतकों की संख्या १०३०                   

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७९ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ७९ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ६४, रविवार को ८२, शनिवार को १४७, शुक्रवार को १५८ और गुरुवार को ११२ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के ७९ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५१ हजार ५५५ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०३० हो गया है. वर्तमान में १ हजार १०४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ११५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४९ हजार ७८९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ७, कल्याण पश्चिम में २९, डोंबिवली पूर्व में २७, डोंबिवली पश्चिम में १४, मांडा-टिटवाला में १ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ९ मरीज, आंकड़ा ७६२६    

- स्वस्थ हुए ७२१४, एक्टिव मरीज १२९, रिकवरी रेट ९४.४९ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना की रफ़्तार अब थमती नजर आ रही है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.४९ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ९ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७६२६ हो गया है. उपचार के पश्चात  ७२१४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १२९ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक कोरोना की चपेट में आने से २८३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३० हजार ८८६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६० रिपोर्ट आना बांकी है.

 बदलापुर में मिले कोरोना के १३ मरीज, रिकवरी रेट ९६.८९ प्रतिशत

- आंकड़ा ७७०२, स्वस्थ हुए ७४५७ मरीज, एक्टिव मरीज १४७                            

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.८९ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार को १३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७७०२ हो गई है जिसमें अभी १४७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७४५७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.८९ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ५० लोग नपा के कवारंटीन में और ६६५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक १२ हजार ०४९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

Advertorial









महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड मई 2021 से पहले आयोजित नहीं कर पाएगा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं- शिक्षा मंत्री, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड मई 2021 से पहले आयोजित नहीं कर पाएगा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं- शिक्षा मंत्री

- प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षाओं के पास करने का फैसला

मुंबई। महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति के कारण मई 2021 से पहले नहीं होंगी. यह बात राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि, ‘‘कोरोना वायरस महामारी की स्थिति लंबी चलने की आशंका है. हमने सिलेबस पूरा कराने और परीक्षा कराने के मुद्दे पर चर्चा की है.” वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि ‘महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड’ मई से पहले 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस मुद्दे पर भी चर्चा की है कि कितना पाठ्यक्रम छोड़ा जा सकता है ताकि शिक्षक शेष हिस्से को पूरा कर सकें. हमें पाठ्यक्रम के कम से 25 प्रतिशत में कटौती करनी होगी.”

- प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षाओं के पास करने का फैसला

 महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने मई महीने में राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षाओं के पास करने का फैसला लिया था. सरकार ने कोरोना महामारी से महाराष्ट्र के बिगड़ते हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया था. इस फैसले में कहा गया था कि विश्वविद्यालय और कॉलेज सिर्फ तृतीय वर्ष के छात्रों की ही परीक्षा कराएंगे. प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा के पास किया जाएगा. सूबे के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.

 उल्हासनगर में मिले कोरोना के १५ मरीज, रिकवरी रेट ९२.९८            

- आंकड़ा १०३३५, स्वस्थ हुए ९६०९ मरीज, एक्टिव मरीज ३८२   

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में मरीजों का रिकवरी रेट ९२.९८ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १५ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को २२, बुधवार को २३, मंगलवार को १९ और सोमवार को ८ मरीज मिले थे. शुक्रवार को १५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ३३५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९६०९ तक पहुंच गई है. अभी ३८२ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.९८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३४४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो १५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ४ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ६ मरीज.

ठाणे में मिले कोरोना के १४२ मरीज, मृतकों की संख्या ११०६    

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम हो रहे हैं. मनपा के विशेष प्रयासों से ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा ९३.७ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना के १४२ नए मामले सामने आये हैं और ३ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि गुरुवार को १६४, बुधवार को १६८, मंगलवार को १५२ और सोमवार को १५६ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के १४२ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४७ हजार ६३४ और मृतकों की संख्या ११०६ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार तक १ हजार ८९९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १८८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४४ हजार ६१९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९३.७ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख २३ हजार ५४७लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १३० मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५०,५४७ मृतकों की संख्या १०१४              

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोनासंक्रमण के १३० नए मामले सामने आये हैं और ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में १३० नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को १६०, बुधवार को ९४, मंगलवार को ९७ और सोमवार को ८८ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के १३० मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५० हजार ५४७ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०१४ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ४०७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १३६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४८ हजार ३४२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३२, कल्याण पश्चिम में ३६, डोंबिवली पूर्व में ३४, डोंबिवली पश्चिम में १८, मांडा-टिटवाला में ७, पिसवाली में १ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १८ मरीज, आंकड़ा ७४३५                      

- स्वस्थ हुए ६९७१, एक्टिव मरीज १९१, रिकवरी रेट ९३.७५ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १८ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.७५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के १८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ३४, बुधवार को २४, मंगलवार को ५ और सोमवार को २२ मामले आये थे. शुक्रवार को १८ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७४३५ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६९७१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १९१ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २७३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा २९ हजार ९०८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ५९ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के १६ मरीज, रिकवरी रेट ९६.५३ प्रतिशत

- आंकड़ा ७४७९, स्वस्थ हुए ७२२० मरीज, एक्टिव मरीज १६१                           

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.५३ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि गुरुवार को २५, बुधवार को २४, मंगलवार को २० और सोमवार को २० मरीज मिले थे. शुक्रवार को १६ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७४७९ हो गई है जिसमें अभी १६१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७२२० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.५३ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७० लोग नपा के कवारंटीन में और ३३० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ११ हजार ६५९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

Advertorial









महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में दी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत, जारी की गाइडलाइन, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में दी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत, जारी की गाइडलाइन

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार ५ नवंबर से राज्य में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य जगहों पर सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, योगा केंद्र और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत दे दी है. बयान में कहा गया है कि इसके लिए जरूरी है कि कोविड 19 प्रोटोकॉल (सोशल डिस्टेंसिंग रखना, मास्क लगाना जरूरी है) का पालन हो. इस संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा बुधवार को गाइडलाइंस जारी किया गया है. सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक, राज्य में अब कंटेनमेंट जोन के बाहर स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स फिर से खुल सकेंगे. हालांकि, 50 फीसदी क्षमता के साथ ही ये अनुमति मिली है. सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, ट्रेनिंग के लिए स्विमिंग पूल, योगा इंस्टीट्यूट, सिनेमा हॉल, ड्रामा थियेटर, मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ एक बार फिर खुल सकेंगे. मालूम हो कि सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही गाइडलाइंस जारी की थी. इसके तहत सिनेमा हॉल में एक सीट खाली रखकर ही दर्शक बैठेंगे, यानी पूरे हॉल में सिर्फ पचास फीसदी दर्शक मौजूद होंगे. इसके अलावा मास्क पहनना, आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा. 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २३ मरीज, रिकवरी रेट ९२.८५    

- आंकड़ा १०२९८, स्वस्थ हुए ९५६२ मरीज, एक्टिव मरीज ३९५  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में मरीजों का रिकवरी रेट ९२.८५ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २३ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को १९, सोमवार को ८, रविवार को २१, शनिवार को १९ और शुक्रवार को १८ मरीज मिले थे. बुधवार को २३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार २९८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९५६२ तक पहुंच गई है. अभी ३९५ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.८५ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३४१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो २३ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ८ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले ९ मरीज तथा कैंप पांच से मिले २ मरीज.

ठाणे में मिले कोरोना के १६८ मरीज, मृतकों की संख्या ११६१     

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. मनपा के विशेष प्रयासों से ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी ९३.५ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में बुधवार को कोरोना के १६८ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि मंगलवार को १५२, सोमवार को १५६, रविवार को १७६, शनिवार को १३६ और शुक्रवार को २१८ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के १६८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४७ हजार ३२८ और मृतकों की संख्या ११६१ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार तक १ हजार ९२५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १६१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४४ हजार २३२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९३.५ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख १२ हजार ४७० लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ९४ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५०,२५७ मृतकों की संख्या १०१०             

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में मनपा प्रशासन के प्रयासों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. जो नागरिकों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी राहत भरी खबर है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में ९४ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को ९७, सोमवार को ८८, रविवार को १३० और शनिवार को १३६ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के ९४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५० हजार २५७ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०१० हो गया है. वर्तमान में १ हजार ३५८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १६० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४८ हजार १०५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १६, कल्याण पश्चिम में ३९, डोंबिवली पूर्व में २१, डोंबिवली पश्चिम में १५, मांडा-टिटवाला में १ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २४ मरीज, आंकड़ा ७३८३                    

- स्वस्थ हुए ६९३६, एक्टिव मरीज १७४, रिकवरी रेट ९३.९४ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के २४ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.९४ प्रतिशत हो गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के २४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ५, सोमवार को २२, रविवार को १२, शनिवार को ३१ और शुक्रवार को मामले आये थे. बुधवार को २४ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७३८३ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६९३६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १७४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक २७३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा २९ हजार ६५८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ५९ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के २४ मरीज, रिकवरी रेट ९६.५३ प्रतिशत

- आंकड़ा ७४३८, स्वस्थ हुए ७१८० मरीज, एक्टिव मरीज १५८                         

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.५३ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि मंगलवार को २०, सोमवार को २०, रविवार को १७, शनिवार को १३ और शुक्रवार को २४ मरीज मिले थे. बुधवार को २४ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७४३८ हो गई है जिसमें अभी १५८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७१८० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.५३ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७० लोग नपा के कवारंटीन में और ६९२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक ११ हजार ५८२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial










कांजुरमार्ग पर मेट्रो शेड: महाराष्ट्र और केंद्र सरकार फिर आमने-सामने, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर


कांजुरमार्ग पर मेट्रो शेड: महाराष्ट्र और केंद्र सरकार फिर आमने-सामने

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा कांजुरमार्ग पर मेट्रो कार शेड बनाने के लिए ज़मीन दी गई है, लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि इस जमीन पर मालिकाना हक उनका है, ऐसे में इजाजत जरूरी है. ऐसे में कांजुरमार्ग मेट्रो कारशेड की जमीन को लेकर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने हो गई है. दरअसल केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार द्वारा मेट्रो कार शेड को कांजुरमार्ग स्थांतरित करने पर रोक लगा दिया है. केंद्र सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि यह जमीन उनकी है. साथ ही केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण को जमीन हस्तांतरित करने के फैसले को रद्द कर दे. केंद्र सरकार के रुख से केंद्र और राज्य के बीच टकराव के स्पष्ट संकेत दिखने लगे हैं. आपको बता दें कि पिछले महीने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव स्थित आरे मिल्क कॉलोनी की जमीन पर कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज मेट्रो-३ कार शेड को रद्द कर उसे वन क्षेत्र घोषित करते हुए कांजुरमार्ग में सरकारी भूमि पर मेट्रो कार शेड का निर्माण करने की घोषणा की थी. शिवसेना शुरू से ही आरे मिल्क कॉलोनी की जमीन पर कार शेड के विरोध में थी. मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार मुंबई उपनगरीय जिला कलेक्टर द्वारा कांजुरमार्ग की भूमि को एमएमआरडीए को हस्तांतरित करने के बाद वहां कार शेड का निर्माण भी शुरू हो गया था. लेकिन केंद्र सरकार ने कांजुरमार्ग की जमीन पर कार शेड का विरोध किया और कहा है कि कांजुरमार्ग कार शेड की साइट मिटागार से संबंधित है. मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि केंद्र सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार मंत्रालय ने राज्य सरकार को एक पत्र भेजा है जिसमें कार शेड की जमीन पर अधिकार का दावा किया गया है. केंद्र सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह अविलंब कार शेड का कार्य रोकने का निर्देश जिलाधिकारी को दें.

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १९ मरीज, रिकवरी रेट ९२.८३    

- आंकड़ा १०२७५, स्वस्थ हुए ९५३८ मरीज, एक्टिव मरीज ३९७ 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा ९२.८३ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १९ मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को ८, रविवार को २१, शनिवार को १९ और शुक्रवार को १८ मरीज मिले थे. मंगलवार को १९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार २७५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९५३८ तक पहुंच गई है. अभी ३९७ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.८३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि अबतक ३४० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो १९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले ४ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ४ मरीज.

ठाणे में कोरोना के कहर में हो रही कमी, मिले १५२ मरीज, मृतकों की संख्या ११५९      

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. मनपा के विशेष प्रयासों से ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी ९३.५ प्रतिशत पर जा पहुंचा है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना के १५२ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत दर्ज की गई है. जबकि सोमवार को १५६, रविवार को १७६, शनिवार को १३६, शुक्रवार को २१८ और गुरुवार को ३३६ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के १५२ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४७ हजार १६० और मृतकों की संख्या ११५९ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक १ हजार ९२० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २१७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४४ हजार ०७१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९३.५ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ६ हजार ५९० लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ९७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५०,१६३ मृतकों की संख्या १००९            

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ९७ नए मरीज मिले हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ९७ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ८८, रविवार को १३०, शनिवार को १३६ और शुक्रवार को १५१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के ९७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५० हजार १६३ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या १००९ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ४२५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४७ हजार ९४५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १५, कल्याण पश्चिम में २४, डोंबिवली पूर्व में ३५, डोंबिवली पश्चिम में १५, मांडा-टिटवाला में ७ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५ मरीज, आंकड़ा ७३५९                   

- स्वस्थ हुए ६९०५, एक्टिव मरीज १८३, रिकवरी रेट ९३.८३ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में अब कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है. मंगलवार को कोरोना के जो आंकड़े सामने आये हैं वो बेहद सुखद खबर माना जा सकता है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.८३ प्रतिशत हो गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को २२, रविवार को १२, शनिवार को ३१ और शुक्रवार को मामले आये थे. मंगलवार को ५ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७३५९ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६९०५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १८३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक २७१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा २९ हजार ५३० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६८ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के २० मरीज, रिकवरी रेट ९६.४६ प्रतिशत

- आंकड़ा ७४१४, स्वस्थ हुए ७१५२ मरीज, एक्टिव मरीज १६४                         

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.४६ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सोमवार को २०, रविवार को १७, शनिवार को १३ और शुक्रवार को २४ मरीज मिले थे. मंगलवार को २० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७४१४ हो गई है जिसमें अभी १६४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७१५२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.४६ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८० लोग नपा के कवारंटीन में और ८११ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ११ हजार ५३३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

Advertorial









Gyms to reopen from Dussehra in Maharashtra - Chief Minister

 


Gyms to reopen from Dussehra in Maharashtra - Chief Minister

Mumbai (Krishna Lalwani): Maharashtra government is going to allow opening of gyms and fitness centers from Dussehra, following strict rules of corona in the state was announced by Chief Minister Uddhav Thackeray . According to a press release issued by the Chief Minister's Secretariat, the Chief Minister held discussions with the representatives of the gym, gymnasium and fitness center on Saturday through video conferencing. During the conference, he told the delegates that in order to reopen gyms again it would be mandatory to follow all the guidelines to prevent spread corona virus . He said that the gym, gymnasium and fitness center are for the health of the public and thus care should be taken to prevent spread of corona virus in the state . For this, strict adherence to SOP will be mandatory. Chief Minister also cleared that Steam Bath, Shower and Zumba Yoga is going to be completely closed as per the instructions of 'SOP'. At the same time, the delegates also assured the Chief Minister that they will strictly follow the SOP. During the conference , Principal Adviser to the Chief Minister Ajoy Mehta, Additional Chief Secretary to the Chief Minister Ashish Kumar Singh, Additional Commissioner of Mumbai Municipal corporation Ashwini Bhide, Principal Secretary to the Chief Minister Vikas Kharge, Principal Secretary of Health Department Pradeep Vyas, Dr. Shashank Joshi and Maharashtra Gym Owners Association's Member K. Nikhil Rajpuriya, Senior journalist Sandeep Acharya, Karan Talreja, Abhimanyu Sabale, Mahesh Gaikwad, Hemant Dudhwadkar, Sainath Durgay, Rajesh Desai, Yogini Patil, etc. were also present.


Amazon Great Indian Festival Is Live Now 





Advertorial










२४ घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के १४४ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव , कोरोना अपडेट - उल्हासनगर , ठाणे ,कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर


२४ घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के १४४ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

मुंबई। कोरोना वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र में कोरोना योद्धाओं में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी प्रभावित हो रहे हैं. महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना का कहर निरंतर जारी है. यानि महाराष्ट्र पुलिस के लिए कोरोना संक्रमण दिनों-दिन घातक सिद्ध हो रहा है. पिछले २४ घंटों में १४४ और पुलिसकर्मियों कोरोना संक्रमित हो गए हैं. नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या २४,०२३ हो गई है. महाराष्ट्र पुलिस की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में संक्रमित पुलिस बल की संख्या २४,०२३ है, जिसमें २१,०३० कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं. पुलिस में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या २७४३ है. वहीं, २५०  पुलिसकर्मियों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है. कोरोना को मात देने वाले पुलिसकर्मियों की दर बढ़कर ८७.४० फीसदी हो गयी है.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ५० मरीज, आंकड़ा ९३९९ 

- स्वस्थ हुए ८४५५ मरीज, एक्टिव मरीज ६३६, रिकवरी रेट ८९.९६ प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में रविवार को कोरोना संक्रमण के ५० नए मामले सामने आये हैं और २ लोगों की मौत हुई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ५० मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को ६२, शुक्रवार को ६५, गुरुवार को ५०, बुधवार को ३८,  मंगलवार को ५० और सोमवार को ४२ मरीज मिले थे. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ८९.९६ प्रतिशत है. रविवार को ५० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९३९९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८४५५ तक पहुंच गई है. अभी ६३६ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौते के बाद अबतक ३०८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ५० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४ मरीज, कैंप दो से मिले ७ मरीज, कैंप तीन से मिले १० मरीज, कैंप चार से मिले १८ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ११  मरीज.

 ठाणे में रविवार को मिले कोरोना के ३७३ मरीज, मृतकों की संख्या १०१८   

ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में रविवार को कोरोना के ३७३ नए मामले सामने आये हैं और ६ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शनिवार को ४०२, शुक्रवार को ३८६, गुरुवार को ४१६, बुधवार को ४५८, मंगलवार को ४५८ और सोमवार को ३३० नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के ३७३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३७ हजार ४६८ और मृतकों की संख्या १०२४ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार तक ३ हजार ८५२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३०८  लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३३ हजार ४७२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८७.३ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख ४३ हजार २४२ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ३९२ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४३,५८४, मृतकों की संख्या ८५०  

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई लेकिन रविवार को फिर आकंड़ा बढ़ गया. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३९२ नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को २७७, शुक्रवार को ३०९, गुरुवार को ३७३, बुधवार को ४८२, मंगलवार को १७८ और सोमवार को ३०७ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के ३९२ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४३ हजार ५८४ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८५० हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ५७६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४८१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३९ हजार ३५८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ५२, कल्याण पश्चिम में १२२, डोंबिवली पूर्व में ११८, डोंबिवली पश्चिम में ७७, मांडा टिटवाला में १७ और मोहना में ६ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४० पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.०७   प्रतिशत       

- आंकड़ा ६४९१, स्वस्थ हुए ५८४७, एक्टिव मरीज ४१०                 

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । रविवार को अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के ४० नए मामले सामने आये हैं. जबकि ३ मरीजों की मौत हुई है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के ४० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ६८, शुक्रवार को ६८, गुरुवार को ५६, बुधवार को ५७, मंगलवार को २५ और सोमवार को ३५ मामले सामने आये थे. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २३४ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९०.०७ प्रतिशत है. रविवार को कोरोना के ४०  मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६४९१ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५८४७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ४१० लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २३ हजार ८३९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७९ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना के मिले ५८ मरीज, रिकवरी रेट ९३.०८ प्रतिशत 

- आंकड़ा ६३९४, स्वस्थ हुए ५९५२ मरीज, एक्टिव मरीज ३६५       

बदलापुर (आर एस वर्मा) । रविवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ५८ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शनिवार को ६६, शुक्रवार को ५७, गुरुवार को ७९, बुधवार को ७१, मंगलवार को ५८ और सोमवार को ६४ मरीज मिले थे. रविवार को ४० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६३९४ हो गई है जिसमें अभी ३६५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५९५२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९३.०८ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १४० लोग नपा के कवारंटीन में और ४०१५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ९५४९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.




महाराष्‍ट्र में २४ घंटे में १५३ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, ५ की मौत

 

- पुलिस विभाग में अब तक २०,९५४ लोग संक्रमित, २१७ कर्मियों की मौत              

मुंबई। कोरोना वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र में कोरोना योद्धाओं में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी प्रभावित हो रहे हैं. महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना का कहर निरंतर जारी है. खबर है कि बीते २४ घंटे में १५३ पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि ५ पुलिसकर्मिर्यों की मौत हुई है. इस प्रकार अबतक महाराष्ट्र में २० हजार ९५४ पुलिसकर्मी कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि २१७ कर्मियों की मौत हो चुकी है जिनमें २२ अधिकारी थे. वहीं अब तक १७ हजार ०६ पुलिसकर्मी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और वतर्मान में 3 हजार ७३१  पुलिस कर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के निवास स्थान को बम से उड़ाने की धमकी , कोरोना अपडेट उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ , बदलापुर



महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री को उड़ाने की  धमकी  

- दुबई से दाऊद के नाम पर आया फोन

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक मुंबई के पश्चिमी उपनगर बांद्रा में स्थित सीएम ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री के लैंडलाइन पर तीन से चार बार फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को दाउद इब्राहिम का आदमी बताया है. धमकी देने वाले शख्स ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी दी है. मामले की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस जांच में जुटी है और सीएम ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी है. बताया गया है कि शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे ये धमकी भरा फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह ठाकरे के घर को बम से उड़ा देगा. मुंबई पुलिस के मुताबिक मातोश्री में ऑपरेटर को शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे दो फोन आए थे. फोन पर दूसरी तरफ से बात कर रहे शख्स ने खुद को दाऊद का आदमी बताया और ठाकरे के आवास मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी दी. इस धमकी के बाद मातोश्री की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस का मानना है कि किसी ने फेक कॉल किया था, लेकिन पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही है और मातोश्री की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है. क्राइम ब्रांच ने कॉलर का पता लगाने के लिए टीमें बना दी हैं.

अंबरनाथ में रासायनिक गैस लीकेज से नागरिकों में दहशत


अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । शनिवार रात अंबरनाथ पूर्व में रेलवे स्टेशन से कुछ ही मिनटों की दूरी पर स्थित वडवली केमिकल इंडस्ट्री में रासायनिक गैस की तेज गंध के कारण, नागरिकों को खांसी और सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी। इतना ही नहीं, गैस की मात्रा ऐसी थी कि हर जगह कोहरे का वातावरण बन गया था। घटना शनिवार रात 9:30 बजे की है जब नेहरू पार्क के सामने केमिकल जोन में कृपा केमिकल द्वारा तेज दुर्गंधपूर्ण गैस छोड़ा गया, जिससे नागरिकों भयभीत हो गए. बताया गया है कि कंपनी में रासायनिक प्रक्रिया चल रही थी, तभी एक फेज जाने से रासायनिक प्रक्रिया प्रभावित हुई और कंपनी के बॉयलर से बड़े पैमाने पर रासायनिक गैस का रिसाव हो गया. अत्यधिक गैस होने से समूचे परिसर में कोहरे का वातावरण बन गया था। पूरा वडवली गांव क्षेत्र, स्वामी नगर और कांसे सर्वेक्षण परिसर में लोग इस रसायनिक गैस से प्रभावित हुए. आलम यह था कि घने कोहरे के चलते लोग एक दूसरे तक को नहीं देख पा रहे थे. रसायनिक गैस के तेज दुर्गन्ध से स्थानीय परिसरों के निवासियों को सांस लेने में जब परेशानी होने लगी तब उन लोगों ने अपने घरों के दरवाजे-खिड़कियां   बंद कर गैस से के प्रभाव से बचने की कोशिश की। नागरिकों ने मदद के लिए नपा प्रशासन को बुलाया क्योंकि सड़कों पर बदबू भी अधिक थी। घटना की जानकारी मिलते ही अंबरनाथ नपा की दमकल भी मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, रासायनिक क्षेत्र में कंपनियों को रासायनिक प्रक्रिया को रोकने के निर्देश दिए. करीब एक घंटे तक कोहराम मचा रहा. आपको बता दें कि गैस रिसाव की घटना यहां नियमित होती है, लेकिन शनिवार को अत्यधिक गैस रिसाव ने हड़कंप मचा दिया. लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया जबकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, हमेशा की तरह ख़ामोशी की भूमिका में रहा.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३८ मरीज, स्वस्थ हुए ७३२६ मरीज     

- आंकड़ा ८०२०, एक्टिव मरीज ४५८, रिकवरी रेट ९१.३५ प्रतिशत    


उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना से अबतक ८ हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें ७३२६ लोग स्वस्थ हुए हैं और अभी तक २३६ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि बेहतर उपचार होने से रिकवरी रेट ९१.३५ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३८ मरीज मिले हैं जबकि शनिवार को ३२, शुक्रवार को २७, गुरुवार को ६६, बुधवार को २४, मंगलवार को २८, सोमवार को ४८ मरीज मिले थे. इस प्रकार यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव जारी है. रविवार को ३८ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८०२० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७३२६ तक पहुंच गई है. अभी ४५८ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३  मरीजों की मौत के बाद अबतक २३६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ३८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ८ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १६ मरीज, कैंप चार से मिले ८ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ५ मरीज.

कल्याण-डोंबिवली में कोरोना रफ़्तार में, मिले ४९६ मरीज 

कल्याण। रविवार को कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ४९६ मामले आने से एक बार फिर ये लग रहा है कि यहां कोरोना ने फिर अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. तमाम कोशिशों के बावजूद यहां कोरोना कंट्रोल में नहीं आने से  लोग भयभीत हैं. इस बीच केडीएमसी क्षेत्र में रविवार को ४९८ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को ४६७, शुक्रवार को ४८६, गुरुवार को ४०५ और बुधवार ३८४ मरीज मिले थे. बात करें मृतकों की तो हर रोज मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते २४ घंटे में ७ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ६७८ हो गया है. जबकि अबतक कुल ३१५०३ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ३८२३ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में ३०८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २७००२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व ५१, कल्याण पश्चिम १६०, डोंबिवली पूर्व १६०, डोंबिवली पश्चिम ९७, मांडा टिटवाला १८, मोहना में ०४ और पिसवाली में ०६ मरीज मरीज पाए गए हैं।

अंबरनाथ में कोरोना के मिले ४४ पॉजिटव, एक्टिव मरीज २८३  

- आंकड़ा ५१८७, स्वस्थ हुए ४७०९ मरीज, रिकवरी रेट ९०.७८ प्रतिशत                     

अंबरनाथ। रविवार को अंबरनाथ में कोरोना के ४४ पॉजिटव मामले सामने आये हैं. इस प्रकार यहां अबतक कोरोना संक्रमण से ५१८७ लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें ४७०९ लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, १९५ लोगों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में २८३ लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बता दें कि शनिवार को ४९, शुक्रवार को २६, गुरुवार को ३१, बुधवार को ४४, मंगलवार को ३४ और सोमवार को २० मामले सामने आये थे. इस प्रकार अंबरनाथ में हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. लेकिन बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.७८ प्रतिशत है. रविवार को ४४ मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५१८७ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४७०९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २८३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक शहर में १९५ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १५६०२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें १ टेस्ट रिपोर्ट आनी बांकी है.

बदलापुर में कोरोना का कहर, मिले ७१ मरीज, रिकवरी रेट ९१.३१ प्रतिशत 

- आंकड़ा ४५३४, स्वस्थ हुए ४१४० मरीज, एक्टिव मरीज ३२१ 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. यहां हर रोज दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं जिसे अबतक नपा प्रशासन कंट्रोल में नहीं कर पा रही है. हालांकि हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है और बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ७१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शनिवार को ५३, शुक्रवार को ७९, गुरुवार को ८८, बुधवार को ५५, मंगलवार को ५६ और सोमवार को ५५ पॉजिटिव मरीज मिले थे. इस प्रकार ४५३४ कोरोना बाधितों में से अभी ३२१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४१४० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.३१ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ४० लोग नपा के कवारंटीन में और ४०९० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ६४७३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

Advertisement 





Click Here To Check The latest offers on your favourite shoe


•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

Press Note Of Each City












राज्यपाल ने दी अंतिम वर्ष की परीक्षा घर से देने की मंजूरी उल्हासनगर , कल्याण डोंबिवली अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट



राज्यपाल ने दी अंतिम वर्ष की परीक्षा घर से देने की मंजूरी

मुंबई। महाराष्ट्र में विश्वविद्यालय स्तर पर अंतिम वर्ष की परीक्षा छात्र अब घर बैठे दे पाएंगे। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इसे मंजूरी दे दी है। परीक्षा की प्रक्रिया १५ सितंबर से शुरू होगी और ३१ अक्टूबर तक परिणाम आएगा। इस बात की जानकारी उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने राज्यपाल और उप-कुलपति के साथ हुई बैठक के बाद दी है. पत्रकारों से बातचीत में उदय सामंत ने कहा कि विद्यार्थी घर बैठकर ही परीक्षा दे पाएं, यह हमारा आग्रह था, इसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। परीक्षा के ऑनलाइन, ऑफलाइन विकल्पों के संदर्भ में अंतिम रिपोर्ट जल्द ही सरकार को मिल जाएगी। रिपोर्ट मिलते ही उसे तुरंत विश्वविद्यालयों को भेज दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सोमवार या मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग की एक बैठक ली जाएगी। इस बैठक में यूजीसी को परीक्षा के संदर्भ में अनुरोध करने का निर्णय लिया जाएगा। उदय सामंत ने कहा कि ३१ अक्टूबर तक महाराष्ट्र में सभी परिणाम घोषित कर सकें, इस संदर्भ में कुलगुरु सुहास पेडणेकर द्वारा ली गई भूमिका यूजीसी के समक्ष रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि १५ से ३० सितंबर तक प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षा अक्टूबर के पहले सप्ताह में लेने का प्रयास है। प्रैक्टिकल आसान तरीके से कैसे ली जाए, इसके लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर न जाना पड़े, इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उदय सामंत ने कहा परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय निर्धारित करेगी

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २७ मरीज, रिकवरी रेट ९१.६४ प्रतिशत    

- आंकड़ा ७९५०, अबतक स्वस्थ हुए ७२८५ मरीज, एक्टिव मरीज ४३२   

उल्हासनगर। उल्हासनगर में गुरूवार को जब कोरोना ने रफ़्तार पकड़ी  और आंकड़ा ६६ पर पहुंच गया तब लगने लगा कि फिर कोरोना अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है लेकिन शुक्रवार को अचानक कोरोना के २७ मामले आये. यानि यहां लगातार कोरोना का शासन-प्रशासन के साथ सह-मात का खेल चल रहा है. बता दें कि उल्हासनगर में कोरोना से अबतक ७९५० लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें ७२८५ लोग स्वस्थ हुए हैं और अभी तक २३२ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि बेहतर उपचार होने से रिकवरी रेट ९१.६४ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २७ मरीज मिले हैं जबकि गुरुवार को ६६, बुधवार को २४, मंगलवार को २८, सोमवार को ४८ तथा रविवार को ३४ मरीज मिले थे. इस प्रकार यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव जारी है. शुक्रवार को २७ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ७९५० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७२८५ तक पहुंच गई है. अभी ४३२ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक २३२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो २७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १० मरीज, कैंप चार से मिले ६ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ७ मरीज.

कल्याण-डोंबिवली में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, शुक्रवार को मिले ४८६ मरीज 

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना महामारी का कहर थम नहीं रहा है. पिछले दो दिन के आंकड़ों पर नजर डालने से पता चलता है कि केडीएमसी क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. खासकर हर रोज ८ से १० लोगों की मौत होना चिंताजनक बात है. इस बीच शुक्रवार को ४८६ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ४०५ और बुधवार ३८४ मरीज मिले थे. बात करें मृतकों की तो हर रोज मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते २४ घंटे में ९ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ६६५ हो गया है. शुक्रवार को कल्याण पश्चिम में सबसे ज्यादा १३२ मरीज पाए गए हैं। यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मनपा प्रशासन हर तरह से कोरोना को काबू में करने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन अबतक कोरोना कंट्रोल में नहीं आ पा रहा है। कुल ३०५४० लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ३५५९ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में २०४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २६३१६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व ९२, कल्याण पश्चिम १३२, डोंबिवली पूर्व ११७ , डोंबिवली पश्चिम १००, मांडा टिटवाला २७, मोहना में १८ मरीज मरीज पाए गए हैं।

अंबरनाथ में कोरोना के मिले २६ पॉजिटव, एक्टिव मरीज २७६  

- आंकड़ा ५०९८, स्वस्थ हुए ४६२४ मरीज, रिकवरी रेट ९०.७७ प्रतिशत                     

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. कोरोना ने यहां ५ हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को २६ पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ३१, बुधवार को ४४, मंगलवार को ३४ और सोमवार को २० मामले सामने आये थे. इस प्रकार अंबरनाथ में हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. लेकिन बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.७७ प्रतिशत है. शुक्रवार को २६ मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५०९८ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४६२४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २७६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में ४ मरीज की मौत के बाद अबतक शहर में १९४ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १५१८७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में मिले कोरोना के ७९ पॉजिटिव मरीज, एक्टिव मरीज ३३२     

- आंकड़ा ४४१०, स्वस्थ हुए ४००५ मरीज, रिकवरी रेट ९०.८९ प्रतिशत    

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना महामारी थमने के बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर रोज यहां आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. लेकिन बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ७९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि गुरुवार को ८८, बुधवार को ५५, मंगलवार को ५६ और सोमवार को ५५ पॉजिटिव मरीज मिले थे. इस प्रकार ४४१० कोरोना बाधितों में से अभी ३३२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४००५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९०.८९ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ४५ लोग नपा के कवारंटीन में और ४४७२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ६३०३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.