BREAKING NEWS
featured

थोड़ा हटकर

hatke
featured लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
featured लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

ठाणे में फिर फूटा कोरोना बम, जिले में 313 नये केस से मचा हड़कंप

 


ठाणे में फिर फूटा कोरोना बम, जिले में 313 नये केस से मचा हड़कंप

उल्हासनगर (नि.सं.)। पिछले काफी लम्बे समय से लगभग समाप्ती की ओर जा चुका कोरोना संक्रमण फिर से आतंक मचाता हुआ दिखाई दे रहा है. ठाणे जिले में मंगलवार को कोरोना के 313 नये मामलों से हड़कंप मच गया. सबसे अधिक मामले ठाणे मनपा क्षेत्र से सामने आये हैं. कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में भी कोरोना केस में फिर से बढ़ोतरी ने स्थानिय प्रशासन को टेंशन में डाल दिया है. हालांकि उल्हासनगर में कोरोना के नये मामले कम हैं, परन्तु लगातार 0 केस वाले उल्हासनगर में नये केस मिलने से लोगों में चिंता साफ देखी जा सकती है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार मंगलवार को जारी ठाणे जिले की कोरोना रिपोर्ट में सर्वाधिक 122 नये कोरोना मामले ठाणे मनपा क्षेत्र से सामने आये हैं. इसके बाद नवीमुंबई मनपा क्षेत्र से 100 नये कोरोना मरीज दर्ज किये गये हैं, जबकि कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में भी कोरोना के 25 नये मामले सामने आये हैं जो गहरी चिन्ता का कारण बन रहे हैं। हालांकि उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना के सिर्फ 4 नये मरीज सामने आये हैं, परन्तु यह भी चिन्ता की बात है, क्योंकि पिछले काफी दिनों से उल्हासनगर शहर में कोरोना के केस शुन्य रहे हैं. इसी तरह भिवंडी-निजामपुर शहर मनपा क्षेत्र की बात करें तो वहां फिलहाल कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है, जबकि मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र से 41 कोरोना मरीज मिले हैं. अंबरनाथ की कोरोना रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पायी और उसके पड़ौसी शहर कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र से 6 नये केस दर्ज हुए है। वहीं ठाणे ग्रामीण क्षेत्रों से 15 कोरोना मामले सामने आये है। इस तरह मुंबई के साथ ही ठाणे जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों ने पब्लिक और प्रशासन की नीन्द हराम कर दी है. लोग एक बार फिर लोकडाउन की आशंका को लेकर चिंतित है, जबकि पिछले लोकडाउन से आर्थिक लेन-देन और कारोबार पटरी पर पूरी तरह लौट भी नहीं पाया है।

मुंबई एयरपोर्ट पर 15 कस्टम अधिकारी पॉजिटिव, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (2nd January 2022)

 

मुंबई एयरपोर्ट पर 15 कस्टम अधिकारी पॉजिटिव 

मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट सीमा शुल्क विभाग के 15 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अन्य अधिकारियों के टेस्ट की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. बताया गया है कि इन कोरोना संक्रमित अधिकारियों में आयुक्त, सहायक आयुक्त और अधीक्षक दर्जे के अधिकारी शामिल हैं. इन्हें क्वारंंटाइन किया गया है. अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों की भी कोरोना टेस्टिंग शुरू है और उनकी रिपोर्ट आने का इंतज़ार है. बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर हर रोज हजारों यात्री अलग-अलग देशों से आते हैं. यहां आने वाले लोगों पर नजर रखते हुए कर चोरी रोकने के लिए सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं. अपनी ड्यूटी निभाते हुए ये असंख्या यात्रियों के संपर्क में आते हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि खास तौर से अंतर्राष्ट्रीय प्रवासियों के संपर्क में आने की ही वजह से ये अधिकारी संक्रमित हुए हैं. 

- कठोर प्रतिबंध लगाए जाने की तैयारी

मुंबई में बढ़ते हुए कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों को और कड़े किए जाने का विचार राज्य सरकार और मुंबई महानगरपालिका की ओर से किया जा रहा है. राज्य में फिलहाल लॉकडाउन का विचार नहीं होते हुए भी प्रतिबंध और कड़े किए जाएंगे, यह स्पष्ट तौर से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा. इसलिए आने वाले दिनों में मुंबईकरों को और कठोर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.

उल्हासनगर में फिर तेजी से बढ़ने लगा कोरोना, मिले ६१ मरीज, १८९ एक्टिव मरीज

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर फिर तेजी से बढ़ने लगा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ६१ नए मरीज मिले हैं. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल २२ हजार ०९४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बताया गया है कि कैंप एक से १५, कैंप दो से ८, कैंप तीन से १६, कैंप चार से १३ और कैंप पांच से ९ मरीज मिले हैं. उधर बीते २४ घंटे में २ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार २५७ तक पहुंच गई है. अभी १८९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.२१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में फिर बढ़ने लगा कोरोना, मिले २१४ नए मरीज

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४६,२१०, एक्टिव मरीज ७५६        

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में २१४ नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४६ हजार २१० हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२९९ हो गई है. वर्तमान में ७५६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४२ हजार ५३५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १९, कल्याण पश्चिम में ८५, डोंबिवली पूर्व में ४१, डोंबिवली पश्चिम में ४७, मांडा टिटवाला में १६ और मोहना में ६ लोग कोरोना संक्रमित पाया गया है.

अंबरनाथ में मिले २४ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,४५९          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २४ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.११ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के २४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २१ हजार १२६ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार ४५९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.११ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५६३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ३३ हजार ८५३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३४ नए मरीज, एक्टिव मरीज ७४       

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जबकि रिकवरी रेट भी ९८.०३ प्रतिशत है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को कोरोना के ३४ नए मरीज मिले हैं. जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या २३ हजार ०८८ हो गई है जिसमें अभी ७४  लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं और उपचार के पश्चात अबतक २२ हजार ६३४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९८.०३  प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३८० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ८६ हजार ७८७  लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला कर रिटायर्ड मोटरमैन ने की आत्महत्या, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (12th December 2021)


 पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला कर रिटायर्ड मोटरमैन ने की आत्महत्या

कल्याण। कल्याण शहर में स्थित एक हाई-प्रोफाइल सोसायटी में 55 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान प्रमोद बनोरिया के रूप में हुई है, जिसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस को मिला। पत्नी का नाम कुसुम बनोरिया और उनके बेटे का नाम लोकेश बनोरिया है। घायल पत्नी और बेटा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महात्मा फुले पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कल्याण के पश्चिम स्थित चिकनघर इलाके में हाई-प्रोफाइल सोसायटी निखिल हाइट्स है। बनोरिया परिवार वहां चौथी मंजिल पर रहता है। मृतक प्रमोद बनोरिया रेलवे के एक सेवानिवृत्त मोटरमैन थे। प्रमोद के बेटे लोकेश ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक विवाद में, उनके पिता प्रमोद बनोरिया ने उनकी मां और उन्हें घायल कर दिया और बाद में ख़ुदकुशी कर ली. लोकेश ने रविवार सुबह सोसायटी के वाचमैन को फोन किया और कहा कि उन्हें एम्बुलेंस चाहिए। जिसपर वाचमैन को शक हुआ और उसने मामले की सूचना सोसायटी के अन्य सदस्यों को दी। सोसायटी के कुछ लोग जब बनोरिया के घर गए तब वहां का नजर देख लोग सहम गए। जिसके बाद तुरंत महात्मा फुले पुलिस को उन लोगों ने सूचना दी। तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घर में प्रवेश किया तो देखा एक युवक घायल है और अंदर जाने पर एक महिला भी घायल मिली जबकि दूसरी तरफ एक शख्स का शव पड़ा था। घर में हर तरफ खून ही खून बिखरा हुआ था। जब पुलिसकर्मियों ने घायल युवक से पूछताछ की, तो उसने उसके पिता द्वारा हमें घायल करने के बाद खुद को मार डालने की बात कही. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजाल और सहायक पुलिस आयुक्त उमेश माने पाटिल मौके पर पहुंचे। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमानों से पता चलता है कि घटना पारिवारिक विवाद के कारण हुई थी। हालांकि, जांच के बाद इस मामले की हकीकत सामने आ सकता है। उधर घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उल्हासनगर में अबतक ४ लाख ६३ हजार ७३७ लोगों ने लिया वैक्सीन 

उल्हासनगर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन कारगर माना जा रहा है. उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में वैक्सीन लगाने के लिए २० टीकाकरण केंद्र (सरकारी और निजी) कार्यरत है जहां हर रोज लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है. मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि शहर में अब तक कुल ४ लाख ६३ हजार ७३७ लोगों वैक्सीन लगाया गया है जिनमें १८ से ४५ वर्ष के बीच २ लाख ६५ हजार ६७८ और ४५ वर्ष से अधिक १ लाख ७७ हजार २८४ लोगों का समावेश है. आपको बता दें कि उल्हासनगर में कोरोना का प्रभाव अब खत्म होने के कगार पर दिख रहा है क्योंकि हर रोज एक-दो मामले ही सामने आ रहे हैं. जबकि अब एक्टिव केस भी २३ रह गए हैं. मगर महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए उल्हासनगर मनपा प्रशासन भी एहतियात कदम उठा रही है.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १ नए मरीज, २३ एक्टिव मरीज   

- अबतक स्वस्थ हुए २१,२१०, रिकवरी रेट ९६.९४ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होता नजर आ रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १ नए मरीज मिले हैं। जबकि शनिवार को २ मरीज मिला था. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ८८० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बताया गया है कि कैंप चार में १ मरीज मिला है. उधर बीते २४ घंटे में उपचार के पश्चात ४ मरीज वापस घर लौटा है और घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार २१० तक पहुंच गई है. अभी २३ एक्टिव  मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १३ मरीज, मिले ११ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४५,४१९, एक्टिव मरीज १८६                 

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर थमता नजर आ रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को १२, शुक्रवार को १२ और गुरुवार को १० नए मामले सामने आये थे. रविवार को ११ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४५ हजार ४१९ हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२९५ हो गई है. वर्तमान में १८६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४२ हजार १९२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पश्चिम में ७, डोंबिवली पूर्व में २, डोंबिवली पश्चिम में १ और मोहना में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ३४ मरीज, डिस्चार्ज हुए २० मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३४ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४२ हजार ३१९ हो गई है और मृतकों की संख्या २१०९ है. जबकि रविवार तक ३३४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३९ हजार ८७६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.२८ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २१ लाख ४४ हजार ०५३ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले १ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,४२५ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना महामारी पूरी तरह से कंट्रोल में आता नजर आ रहा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.११ प्रतिशत हो गया है. इस प्रकार यहां कोरोना का कहर अब कम हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २१ हजार ०५ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार ४२५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ४१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.११ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ३० हजार ९९३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में मिले कोरोना के २ नए मरीज, एक्टिव मरीज १९

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप कम हो गया है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९८.२७ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को कोरोना के २ नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ९७१ हो गई है जिसमें अभी १९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद उपचार के पश्चात २२ हजार ५७५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९८.२७ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ३६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ८४ हजार ३६६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

भिवंडी के वृद्धाश्रम में 69 लोगों को हुआ कोरोना, संक्रमितों का हो चुका है वैक्सीनेशन, कोरोना अपडेट -उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (28th November,2021)

 


भिवंडी के वृद्धाश्रम में 69 लोगों को हुआ कोरोना, संक्रमितों का हो चुका है वैक्सीनेशन 

भिवंडी। भिवंडी शहर में कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है. दरअसल खडवली वृद्धाश्रम में 67 बुजुर्गों को कोरोना हो गया है. सभी को तत्काल ठाणे के जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी 67 बुजुर्गों का इलाज शुरू है. इन 67 संक्रमित लोगों के अलावा एक छोटा बच्चा और एक छोटी बच्ची को भी कोरोना हुआ है. यानी कुल 69 लोगों को कोरोना हुआ है. अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक फिलहाल इनकी हालत कंट्रोल में है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इन सभी का वैक्सीनेशन हो चुका है. बताया गया है कि इस वृद्धाश्रम के एक कर्मचारी की बेटी को बुखार आया था. इसके बाद उस कर्मचारी की तबीयत भी थोड़ी खराब लग रही थी. इसके बाद से ही पूरे आश्रम में कोरोना फैल जाने की खबर है. एक साथ 69 लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने से यहां डर का वातावरण है. कुल संक्रमित मरीजों में  39 पुरुष, 28 महिलाएं और 2 बच्चे हैं. सभी संक्रमितों को शनिवार की शाम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल इन सभी मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. लेकिन एक ही साथ, एक ही जगह इतने सारे लोगों को कोरोना होने से आस-पास के लोग हैरान और भयभीत हैं.

उल्हासनगर में कोरोना के मिले ३ नए मरीज, २४ एक्टिव मरीज   
- अबतक स्वस्थ हुए २१,१८२, रिकवरी रेट ९६.९३ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होता नजर आ रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ३ नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को २, शुक्रवार को ४ और गुरुवार को १ मरीज मिला था. बताया गया है कि कैंप कैंप चार में ३ मरीज मिले हैं. रविवार को ३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ८५३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीज उपचार के पश्चात घर लौटे है और इस प्रकार उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार १८२ तक पहुंच गई है. अभी २४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए २३ मरीज, मिले १० नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४५,२०८, एक्टिव मरीज २१२    

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम हो रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में १० नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को १५, शुक्रवार को २०, गुरुवार को २२, बुधवार को २१, मंगलवार को २१, सोमवार को १५ और रविवार को २३ नए मामले सामने आये थे. रविवार को १० नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४५ हजार २०८ हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२९१ हो गई है. वर्तमान में २१२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २३  मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४१ हजार ९६२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ६, कल्याण पश्चिम में ३ और डोंबिवली पश्चिम में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ३४ मरीज, डिस्चार्ज हुए २६ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३४ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४१  हजार ८८१ हो गई है और मृतकों की संख्या २१०८ हो गई है. जबकि रविवार तक ३२५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३९ हजार ४४८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.२९ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २१ लाख १५ हजार ४२५ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ३ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,३८६

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.११ प्रतिशत हो गया है. इस प्रकार यहां कोरोना का कहर अब कम हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ९८२ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार ३८६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ४१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.११ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २८ हजार ८१४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में कोरोना के मिले २ नए मरीज, डिस्चार्ज हुए ५ मरीज  
- स्वस्थ हुए २२,५३२, मरीज, एक्टिव मरीज २९                         

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप कम हो गया है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९८.२३  प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को २ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ९४३ हो गई है जिसमें अभी २९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २२ हजार ५३७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.२३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ८२ हजार ६८६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


दिवाली के उत्साह पर कोरोना और प्रदूषण की दोहरी मार,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (30th October,2021)


 दिवाली के उत्साह पर कोरोना और प्रदूषण की दोहरी मार

मुंबई। पहले कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और अब वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते महाराष्ट्र समेत देशभर में नियमों वाली दिवाली मनाने की तैयारियां हो रही हैं. पटाखों पर बैन, त्यौहार के बाद आरटी-पीसीआर समेत अलग-अलग नियम सरकार ने जारी कर दिए हैं. इसके अलावा हानिकारक कैमिकल वाले पटाखों के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त रुख अपना रहा है. कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है. महाराष्ट्र सरकार ने भी लोगों से दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है. साथ ही प्रदूषण और कोविड-19 को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने लोगों से बाजार में भीड़ नहीं लगाने और कोरोना नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है.


उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ५ मरीज, मिले ५ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २१,०७३, रिकवरी रेट ९६.७८ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ५ नए मरीज मिले है। जबकि शुक्रवार को ३, गुरुवार को १०, बुधवार को ३, मंगलवार को २, सोमवार को ४ और रविवार को ३ मरीज मिले थे. शनिवार को ५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७७५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार ०७३ तक पहुंच गई है. अभी ५९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों मंल चल रहा है. इनमें १४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १, कैंप चार से मिले ३ और कैंप पांच से मिले १ मरीज।


केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४८ मरीज, मिले ३२ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,५२५, एक्टिव मरीज ४२२     

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को २३, गुरुवार को ६३, बुधवार को ४१ और मंगलवार को ३२ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को ३२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार ५२५ हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२८२ हो गई है. वर्तमान में ४२२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४१ हजार ०९० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १, कल्याण पश्चिम में ९, डोंबिवली पूर्व में १२, डोंबिवली पश्चिम में ९ और मांडा टिटवाला में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले ३ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,२४९    

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०८  प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ८५७ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार २४९ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ५५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०८ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २५ हजार १०८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,४०७, मरीज, एक्टिव मरीज ५८               

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.११ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शनिवार को ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ८३८ हो गई है जिसमें अभी ५८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ४०७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.११ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से अबतक ३७३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शनिवार तक ७९ हजार ५७३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को भी अब दोनों टीकों की जरूरत,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (26th October,2021)

आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को भी अब दोनों टीकों की जरूरत

मुंबई। चिकित्सा सेवाओं, दूरसंचार क्षेत्र, गैस आपूर्ति, जल आपूर्ति कर्मचारियों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों को अब दोनों वैक्सीन के टीके लगवाने की आवश्यकता है। आवश्यक सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसलिए उन्हें लोकल ट्रेन में सफर करने की अनुमति दी गई है, भले ही उन्हें टीका लगाया गया हो या नहीं। लेकिन टीकाकरण शुरू हुए काफी समय हो गया है और टीकाकरण की प्रक्रिया जोरों पर है तथा टीकों का भंडार बहुतायत में है। इसी तरह, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संगठनों के माध्यम से टीकों की आपूर्ति में भी सुधार हो रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने 08 अक्टूबर, 2021 को टीकाकरण करने वाले व्यक्तियों को परिभाषित किया था। इसमें वे लोग शामिल हैं जिन्होंने दोनों खुराकें ली हैं और दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद, वे लोग जो चिकित्सा कारणों से टीका नहीं लगवा सकते, और वे लोग जो वृद्धावस्था के कारण टीका नहीं लगवा सकते। लोगों को आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ सरकारी सेवा में शामिल करने के लिए लोकल ट्रेनों में यात्रा करने के साथ-साथ अन्य कारणों से पूर्ण टीकाकरण की आवश्यकता को बढ़ा दिया गया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्रा के लिए यूनिवर्सल पास अब केवल उन लोगों को जारी किया जाएगा जो आवश्यक सेवा में हैं या नहीं, लेकिन उन व्यक्तियों की परिभाषा के अंतर्गत आते हैं जिन्हें ऊपर "पूरी तरह से टीकाकरण" किया गया है। इसी तरह, लोकल या पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए, मासिक, त्रैमासिक, छह मासिक पास उन्हीं यात्रियों को जारी किए जाएंगे, जिन्हें उपरोक्त परिभाषा के अनुसार पूरी तरह से टीकाकरण में गिना जाएगा।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ७ मरीज, मिले २ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २१,०४७, रिकवरी रेट ९६.७५ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के २ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को ४, रविवार को ३, शनिवार को ५ और शुक्रवार को ५ मरीज मिले थे. मंगलवार को २ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७५४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार ०४७ तक पहुंच गई है. अभी ६४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७५ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले १ और कैंप चार से मिले १ मरीज।


केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ३१ मरीज, मिले ३२ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,३५७, एक्टिव मरीज ४४४    

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को २९, रविवार को ३६, शनिवार को ४३, शुक्रवार को ४८, गुरुवार को २३ और बुधवार को ५५ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को ३२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार ३५७ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२७८ हो गई है. वर्तमान में ४४४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ९१७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ६, कल्याण पश्चिम में १४, डोंबिवली पूर्व में ६, डोंबिवली पश्चिम में २, मांडा टिटवाला में और मोहना में ३ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले ५ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,२२६   

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ५ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०७  प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ८३६ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार २२६ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ५७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०७ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २४ हजार ६०२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए २ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,३९३, मरीज, एक्टिव मरीज ४७            

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.१६  प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को ३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ८११ हो गई है जिसमें अभी ४७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर २ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३९३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.१६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ७९ हजार ०४० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

मुंबई में 60 मंजिला रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (22h October,2021)


 मुंबई में 60 मंजिला रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग
- जान बचाने के लिए छलांग लगाने वाले युवक की मौत


मुंबई। शुक्रवार दोपहर मुंबई के लालबाग इलाके में एक 60 मंजिला रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण लगी कि ये 17 मंजिल से 25 मंजिल तक फैल गई. दूर से ही धुएं का गुबार देखा गया. बिल्डिंग से आग की लपटें निकल रही थी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी मिली है कि करी रोड इलाके में स्थित इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की 20 से ज़्यादा गाड़ियां लगी रही. इस बिल्डिंग में कई बड़े बिजनेसमैन रहते हैं. इस इमारत का नाम 'अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट' है. दमकल विभाग के मुताबिक आग दोपहर करीब 11.50 बजे लगी. अपार्टमेंट में लगी आग में एक व्यक्ति घायल हुआ. मुंबई दमकल विभाग के मुताबिक उस व्यक्ति ने बिल्डिंग की 19वीं मंजिल से छलांग लगाई थी. दमकल विभाग के मुताबिक मुंबई में करी रोड स्थित बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में लगी आग में एक व्यक्ति घायल हुआ है. जबकि फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर तथा मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल भी मौके पर पहुंचे और आयुक्त ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल कूलिंग का काम जारी है.


- जान बचाने इमारत से कूदा शख्‍स, मौके पर ही हुई मौत


बिल्डिंग में आग की एक वीडियो के मुताबिक, एक शख्स आग से बचने के लिए बालकनी से लटकता है, लेकिन नीचे गिर जाता है. उसे अस्पताल ले जाया गया मगर उसकी मौत हो गई. मृतक शख्स का नाम अरुण तिवारी था और उम्र सिर्फ तीस साल थी. ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ फ्लैट्स का इंटीरियर काम चल रहा था.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १० मरीज, मिले ५ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २१,००८, रिकवरी रेट ९६.६३ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ५ नए मरीज मिले है। जबकि गुरुवार को ८, बुधवार को ८, मंगलवार को १, सोमवार को ६ और रविवार को १४ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७४० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार ००८ तक पहुंच गई है. अभी ९० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १, कैंप तीन से मिले २, कैंप चार से मिले १ और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५१ मरीज, मिले ४८ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,२१७, एक्टिव मरीज ५३०

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को २३, बुधवार को ५५, मंगलवार को ६२, सोमवार को २९ और रविवार को ४३ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को ४८ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार २१७ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२७३ हो गई है. वर्तमान में ५३० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ७०६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३, कल्याण पश्चिम में १७, डोंबिवली पूर्व में ११, डोंबिवली पश्चिम में १५ और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४१ मरीज, डिस्चार्ज हुए ४८ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४१ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ५४० हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या २०९६ हो गई है. जबकि शुक्रवार तक ५६५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार ८७९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.१० प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ४२ हजार ३२९ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ३ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,२०३  

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०३ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ८२१ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार २०३ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ६५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०३ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २४ हजार ३६४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए २ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,३६५, मरीज, एक्टिव मरीज ५६                                                                             

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.१५  प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार को ८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७९२ हो गई है जिसमें अभी ५६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर २ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३६५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.१३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ७८ हजार ५५० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

मुंबई में 97 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी है वैक्सीन की पहली डोज, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (21st October 2021)

 

मुंबई में 97 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी है वैक्सीन की पहली डोज

- बच्चों के टीकाकरण के लिए भी तैयार है मनपा- सुरेश काकानी

मुंबई। देश में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन होने के बाद जश्न का माहौल है. वहीं, मुंबई में 97 प्रतिशत लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि करीब 56 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई है. मुंबई महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि शहर में 1 करोड़ 30 लाख की आबादी है जिसमें से 92.50 लाख लोगों ने वैक्सीन ले ली है. इस दौरान उन्होंने कोरोना हेल्थ वर्कर को धन्यवाद देते हुए कहा कि कई निजी अस्पतालों और एनजीओ के सहयोग के कारण ही इतनी तेजी से टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी हो रही है. उन्होंने बताया कि मुंबई में कोविशील्ड के 88 प्रतिशत डोज लगाए गए हैं जबकि 11 प्रतिशत लोगों कोवैक्सीन और 1 प्रतिशत से भी कम लोगों को स्पुत्निक वैक्सीन दी गई है. सुरेश काकानी ने बताया कि, ''देश में 15 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी. अभी तक मुंबई में 1 करोड़ 41 लाख टीके लगाए जा चुके हैं. इस प्रकार मुंबई में अब तक 97 प्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा दिया गया है जबकि 56 प्रतिशत लोगों को दोनो डोज लग चुके हैं.'' उन्होंने कहा, ''मुंबई में 1 करोड़ 30 लाख लोगों की आबादी है जिनमें से 92.50 लाख लोग वैक्सीन ले चुके हैं. कई निजी अस्पतालों व एनजीओ के सहयोग के कारण ही इतनी तेजी से टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी हो रही है. मैं इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देता हूं जिनके कारण यह संभव हो पाया है.'' सुरेश काकानी ने बताया कि, ''मुंबई में कोविशील्ड के 88 प्रतिशत डोज लगाए गए हैं. वहीं कोवैक्सीन के 11 प्रतिशत और स्पुत्निक के डोज करीब एक प्रतिशत शामिल है. आज मुंबई के हर टीकाकरण केंद्र पर जश्न हो रहा है.'' उन्होंने कहा कि बच्चों के टीकाकरण के लिए मुंबई महानगरपालिका तैयार है.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ६ मरीज, मिले ८ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,९९८, रिकवरी रेट ९६.६१ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ८ नए मरीज मिले है। जबकि बुधवार को ८, मंगलवार को १, सोमवार को ६ और रविवार को १४ मरीज मिले थे. गुरुवार को ८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७३५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९९८ तक पहुंच गई है. अभी ९५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले १, कैंप चार से मिले ३ और कैंप पांच से मिले ४ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४९ मरीज, मिले २३ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,१६९, एक्टिव मरीज ५३४                                           

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में २३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ५५, मंगलवार को ६२, सोमवार को २९ और रविवार को ४३ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को २३ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार १६९ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२७२ हो गई है. वर्तमान में ५३४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ६५५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ५, कल्याण पश्चिम में ४, डोंबिवली पूर्व में ६, डोंबिवली पश्चिम में ४, मांडा टिटवाला में १ और मोहना में ३ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ३२ मरीज, डिस्चार्ज हुए ६१ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३२ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ४९९ हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या २०९५ हो गई है. जबकि गुरुवार तक ५७३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ६१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार ८३१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.१० प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ३९ हजार ३३३ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ७ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१९३ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.९९ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ८१८ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १९३ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ८१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९९ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २४ हजार ०८२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १० मरीज   

- स्वस्थ हुए २२,३६३, मरीज, एक्टिव मरीज ५०                                                                            

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.१५  प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुरुवार को ९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७८४ हो गई है जिसमें अभी ५० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३६३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.१५ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने गुरुवार तक ७८ हजार ४१० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

महाराष्ट्र में रेस्टोरेंट्स, होटल रात के 12 बजे तक खुलेंगे, दुकानें रात 11 बजे तक खुलेंगी,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे तथा बदलापुर शहर (19th October,2021)

 



महाराष्ट्र में रेस्टोरेंट्स, होटल रात के 12 बजे तक खुलेंगे, दुकानें रात 11 बजे तक खुलेंगी

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने ‘ब्रेक दी चेन’ के तहत सभी होटल और रेस्टोरेंट को रात 12 बजे तक खुले रखने की अनुमति दे दी है. सभी दुकानों को भी रात 11बजे तक खोला जा सकेगा. राज्य सरकार ने लोकल अथॉरिटी को राज्य सरकार द्वारा दिए गए नियमों में बदलाव करने की छूट भी दी है, लेकिन रात 12 बजे से ज्यादा का समय नहीं दिया जा सकता. स्थानीय जरूरतों के आधार पर समय सीमा कम की जा सकती है. इस बारे में राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंते की तरफ से मंगलवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक दिन पहले ही राज्य के कोविड कार्य बल के साथ बैठक कर अधिकारियों को रेस्तरां और दुकानों के संचालन के घंटे बढ़ाने संबंधी दिशा निर्देश तैयार करने के निर्देश दिए थे. अधिसूचना में कहा गया है कि, ‘‘सभी रेस्टोरेंट्स, होटल को मध्यरात्रि 12 बजे तक संचालन की अनुमति दी जाती है और अन्य प्रतिष्ठान जिन्हें संचालन की अनुमति दी गई है, वे रात 11 बजे तक संचालन कर सकते हैं.’’ राज्य सरकार ने 22 अक्टूबर से इंटरटेनमेंट पार्क, सिनेमाघर और थियेटर को खोलने की अनुमति दे दी. हालांकि, इंटरटेनमेंट पार्क में वाटर राइड की अभी इजाजत नहीं दी गई है. ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में तेजी से छूट बढ़ाई जा रही है. स्कूल, कॉलेज, मंदिर खोलने की अनुमति दे दी गई है. सिनेमाहॉल और थिएटर्स भी 22 अक्टूबर से खुल रहे हैं. अब महाराष्ट्र सरकार ने दुकान, होटल और रेस्टोरेंट्स की टाइमिंग बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में यह बात दोहराई थी कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका कायम है, फिर भी फिलहाल कोरोना संक्रमण कंट्रोल में होने की वजह से प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है. लेकिन छूट के साथ ही कोरोना के नियमों का पालन करना ज़रूरी बताया गया है.

- 22 अक्टूबर से अम्यूजमेंट पार्क, सिनेमाहॉल और थिएटर्स भी शुरू

सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने राज्य में अम्यूजमेंट पार्क भी शुरू करने की इजाजत दे दी. फिलहाल अम्यूजमेंट पार्क के बारे में यह फैसला किया गया है कि जो खुली जगहों में राइड्स होंगी, वे शुरू हो जाएंगी. पानी में होने वाली राइड्स के बारे में बाद में फैसला किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अपना  पुराना आदेश दोहराया और बताया कि 22 अक्टूबर से सिनेमा हॉल्स और थिएटर्स भी शुरू हो रहे हैं.

- बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी भी शुरू

बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को अहम निर्देश दिए. सीएम ठाकरे ने केंद्र के संपर्क में बने रहने को कहा और इस बारे में जैसे ही निर्णय हो, बच्चों के वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया.


उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ५ मरीज, मिले १ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९८५, रिकवरी रेट ९६.६२ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ६ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को ६, रविवार को १४, शनिवार को ४, शुक्रवार को ५, गुरुवार को ७ और बुधवार को १५ मरीज मिले थे. मंगलवार को १ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७१९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९८५ तक पहुंच गई है. अभी ९२ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप चार से मिले १ मरीज।


केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ६१ मरीज, मिले ६२ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,०९१, एक्टिव मरीज ५४८                                         

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को २९, रविवार को ४३, शनिवार को २४, शुक्रवार को ४०, गुरुवार को ८४ और बुधवार को ६१ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को ६२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार ०९१ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२७० हो गई है. वर्तमान में ५४८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ६१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ५६७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १०, कल्याण पश्चिम में २२, डोंबिवली पूर्व में १०, डोंबिवली पश्चिम में ११, मांडा टिटवाला में ४ और मोहना में ५ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ५० मरीज, डिस्चार्ज हुए ६७ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ५० नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ४१२ हो गई है और मृतकों की संख्या २०९३ हो गई है. जबकि मंगलवार तक ६१९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ६७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार ७०० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०७ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ३४ हजार ०१९ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ४ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१७२ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.९८ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ८०० हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १७२ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ७५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९८ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २३ हजार ७२० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ११ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,३४०, मरीज, एक्टिव मरीज ६०                                                                          

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.१० प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७७१ हो गई है जिसमें अभी ६० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३४० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.१० प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ११९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ७८ हजार १६० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

सिंगल डोजवाले भी करेंगे मुंबई लोकल में सफर- स्वास्थ्य मंत्री,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (18th October,2021)


 सिंगल डोजवाले भी करेंगे मुंबई लोकल में सफर- स्वास्थ्य मंत्री

- मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद होगा फैसला

मुंबई। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल की रफ्तार कोरोना महामारी की वजह से थम सी गई थी। जब राज्य और खासकर मुंबई में कोरोना काबू में आ गया तो कड़े नियमों और पाबंदियों के साथ इसको गति दी गई। पहले अति आवश्यक सेवा वाले कर्मचारियों को लोकल में यात्रा करने की अनुमति मिली। इसके बाद वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले आम नागरिकों को भी लोकल में सफर करने की अनुमति प्रदान की गई। अब दिवाली के बाद वैक्सीन का सिंगल डोज लेने वाले भी लोकल ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे, ऐसा संकेत स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिया है। आपको बता दें कि पहले की अपेक्षा सार्वजनिक कार्यक्रमों में अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। अब दशहरा हो गया है, कुछ दिनों में दिवाली आनेवाली है। ऐसे में बड़े पैमाने पर लोग एकत्र होने लगे हैं और बाजार में भीड़ दिखाई देने लगी है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा अगर दिवाली के बाद भी कोरोना के मामलों की संख्या कम रहती है तो टास्क फोर्स के सुझाव के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करके दिवाली के बाद फैसला लिया जाएगा।

- स्वास्थ्य सेतु ऐप वालों को मिलेगी सहूलियत

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीके की एक डोज लेने वाले व्यक्ति को लोकल में यात्रा करने और मॉल में जाने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार कोविशील्ड के दो डोज के बीच का अंतर ८४ दिन है। इसके कारण लोगों को असुविधा हो रही है इसलिए स्वास्थ्य सेतु ऐप में जिस व्यक्ति का स्टेटस सुरक्षित है, ऐसे लोगों को सहूलियत देने के संदर्भ में चर्चा की जाएगी।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ५ मरीज, मिले ६ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९८१, रिकवरी रेट ९६.६१ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ६ नए मरीज मिले है। जबकि रविवार को १४, शनिवार को ४, शुक्रवार को ५, गुरुवार को ७ और बुधवार को १५ मरीज मिले थे. सोमवार को ६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७१८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९८१ तक पहुंच गई है. अभी ९५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ९४ मरीज, मिले २९ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,०२९, एक्टिव मरीज ५४८                                         

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होता जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में २९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ४३, शनिवार को २४, शुक्रवार को ४०, गुरुवार को ८४ और बुधवार को ६१ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को २९ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार ०२९ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२६९ हो गई है. वर्तमान में ५४८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ९४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ५०६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३, कल्याण पश्चिम में १२, डोंबिवली पूर्व में ११, डोंबिवली पश्चिम में १ और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ५४ मरीज, डिस्चार्ज हुए ६७ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ५४ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ३६२ हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या २०९३ हो गई है. जबकि सोमवार तक ६३६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ६७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार ६३३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०६ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ३२ हजार १११ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ११ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१६९ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.९८ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ११ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७९६ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १६९ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ७४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९८ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २३ हजार ५५१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ६ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,३२९, मरीज, एक्टिव मरीज ६४                                                                         

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.०८ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोमवार को १ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७६४ हो गई है जिसमें अभी ६४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३२९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.०८ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६८ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने सोमवार तक ७७ हजार ८२९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

100 प्रतिशत टीकाकरण होने वाले इमारतों को मनपा देगी प्रमाण पत्र ,उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे,अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (16th October,2021)

 

100 प्रतिशत टीकाकरण होने वाले इमारतों को मनपा देगी प्रमाण पत्र

मुंबई। मुंबई महानगरपालिका मुंबई में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए विभिन्न उपायों को लागू कर रहा है। उस योजना के हिस्से के रूप में, मनपा मुंबई में उन इमारतों को प्रमाण पत्र जारी करेगी जहां पात्र निवासियों ने 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लिया है। यह प्रमाण पत्र वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भवनों के फाटकों या अन्य अग्रभागों पर चिपकाया जाएगा। यह "माई सोसाइटी रिस्पॉन्सिबल सोसाइटी", योजना के तहत किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र मराठी और अंग्रेजी में प्रकाशित किया जाएगा। मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने सभी 24 वार्डों के लिए प्रत्येक वार्ड में भवनों के टीकाकरण के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए कहा है और वार्ड स्वास्थ्य अधिकारियों ने भवनों से यह जानकारी मांगना शुरू कर दिया है कि इमारतों में रहने वाले सभी योग्य नागरिकों में से कितने को टीका लगाया गया है। अगले कुछ दिनों में सूचना मिलते ही भवनों पर प्रमाण पत्र चिपका दिए जाएंगे। हालांकि, मनपा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जहां जरूरत होगी वहां जन जागरूकता की जाएगी।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ११ मरीज, मिले १४ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९७६, रिकवरी रेट ९६.६१ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १४ नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को ४, शुक्रवार को ५, गुरुवार को ७ और बुधवार को १५ मरीज मिले थे. रविवार को १४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७१२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९७६ तक पहुंच गई है. अभी ९४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले ७ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५८ मरीज, मिले ४३ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४३,८००, एक्टिव मरीज ६१४                                       

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होता जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को २४, शुक्रवार को ४०, गुरुवार को ८४, बुधवार को ६१, मंगलवार को ५८, सोमवार को ४४ और रविवार को ४५ नए मामले सामने आये थे. रविवार को ४३ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४३ हजार ८०० हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२६८ हो गई है. वर्तमान में ६१४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ४१२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ५, कल्याण पश्चिम में ११, डोंबिवली पूर्व में १६ और डोंबिवली पश्चिम में ७ और मांडा टिटवाला में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ५४ मरीज, डिस्चार्ज हुए ८४ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ५४ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ३०८ हो गई है और मृतकों की संख्या २०९२ हो गई है. जबकि रविवार तक ६५० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ८४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार ५६६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०३ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ३० हजार ५५७ लोगों के जांच करवाए हैं.


अंबरनाथ में मिले ५ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१६९ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ५ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०३ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७८५ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १६९ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ६३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०३ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २३ हजार ३०७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ५ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,३२३, मरीज, एक्टिव मरीज ६९                                                                        

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.०६ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७६३ हो गई है जिसमें अभी ६९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३२३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.०६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ५९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ७७ हजार ७२९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

महाराष्ट्र में अब पुलिस हवलदार होंगे सब-इंस्पेक्टर, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (16th October,2021)



महाराष्ट्र में अब पुलिस हवलदार होंगे सब-इंस्पेक्टर

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के हजारों पुलिस हवलदारों सब-इंस्पेक्टर बनाने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल इस संदर्भ के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके बाद राज्य के पुलिस हवलदारों का पुलिस उपनिरीक्षक बनने का सपना साकार होगा। दरअसल वे वर्षों की सेवा के बाद भी पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर नहीं पहुंच पाते थे लेकिन पदोन्नति के इस फैसले से अगले कुछ महीनों में लगभग ४५,००० हवलदारों को सहायक पुलिस निरीक्षक और पुलिस उप-निरीक्षक होने का सीधे लाभ मिलेगा। इस निर्णय से पुलिस कांस्टेबल को कम समय में पदोन्नति के ३ अवसरों के साथ पद से सेवानिवृत्त होने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही सब-इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की बड़ी संख्या से पुलिस अधिकारियों की आवश्यकता पूरी होगी और पुलिस बल में पुलिस कांस्टेबलों और सहायक उप-निरीक्षकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी। पुलिस महानिदेशक संजय पांडेय के स्तर पर गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील के मार्गदर्शन में पिछले छह महीने से प्रस्ताव पर काम चल रहा था। मुख्य सचिव सीताराम कुंटे की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार समिति के मसौदे पर मुहर लगाने के बाद, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करने और शासनादेश जारी करने का निर्देश दिया गया। सरकार के इस निर्णय से प्रमोशन का लंबा इंतजार अब समाप्त हो गया। वहीं राज्य सरकार के इस निर्णय से अपराधों को सुलझाने में मदद मिलेगी। पुलिस बल की वर्तमान संख्या ३७,८६१ से ५१,२१० पुलिस हवलदारों की होगी और सहायक पुलिस उप निरीक्षकों की संख्या १५,२७० से बढ़कर १७,०७१ होगी। इस प्रकार हर पुलिस स्टेशन में १३ अतिरिक्त अमलदार मिलेंगे। 

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ७ मरीज, मिले ४ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९६५, रिकवरी रेट ९६.६२ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ४ नए मरीज मिले है। जबकि शुक्रवार को ५, गुरुवार को ७, बुधवार को १५, मंगलवार को ७, सोमवार को १४ और रविवार को ८ मरीज मिले थे. शनिवार को ४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ६९८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९६५ तक पहुंच गई है. अभी ९१ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।


केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५२ मरीज, मिले २४ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४३,७५७, एक्टिव मरीज ६३०                                       

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होता जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में २४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ४०, गुरुवार को ८४, बुधवार को ६१, मंगलवार को ५८, सोमवार को ४४ और रविवार को ४५ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को २४ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४३ हजार ७५७ हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२६७ हो गई है. वर्तमान में ६३० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ३५४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ४, कल्याण पश्चिम में ६, डोंबिवली पूर्व में ९ और डोंबिवली पश्चिम में ५ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.


अंबरनाथ में मिले ४  नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१६६ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७८० हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १६६ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ६१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक 

नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २२ हजार ९९८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ५ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,३१८, मरीज, एक्टिव मरीज ६९                                                                        

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.०६ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शनिवार को ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७५८ हो गई है जिसमें अभी ६९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३१८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.०६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शनिवार तक ७७ हजार ४९१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

मुंबई मनपा की 30 लाख बच्चों का टीकाकरण करने की योजना , कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (14th October,2021)



मुंबई मनपा की 30 लाख बच्चों का टीकाकरण करने की योजना

मुंबई। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। अब 2 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को टीकाकरण की अनुमति दी गई है। देश में बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत बायोटेक को अनुमति दे दी है। इस बात के मद्देनजर मुंबई महानगरपालिका ने भी 2 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार से विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद मनपा 2 से 3 दिनों के भीतर बच्चों का टीकाकरण शुरू करने की योजना है। शिशुओं के टीकाकरण के लिए प्रसूति एवं बाल चिकित्सा अस्पताल, मनपा की 350 टीकाकरण केंद्रों का उपयोग किया जाएगा। हालांकि मनपा ने स्पष्ट किया है कि गाइडलाइन को बाद में समझा जाएगा कि छोटे बच्चों के टीकाकरण के लिए अलग तापमान की जरूरत होगी या नहीं। छोटे बच्चों के टीकाकरण के लिए 1500 व्यक्तियों के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। निजी अस्पतालों में डॉक्टरों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। छोटे बच्चों के टीकाकरण के बाद कोई प्रतिक्रिया होने पर पहले से स्थापित बाल चिकित्सा वार्डों का उपयोग किया जा सकता है। मनपा बच्चों के टीकाकरण के लिए जनजागरूकता अभियान चलाएगा। बताया गया है कि जिन बच्चों को अभी तक प्रायोगिक आधार पर टीका लगाया गया है, उनमें कोई गंभीर प्रतिक्रिया नहीं मिली है। 

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ७ मरीज, मिले ७ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९५२, रिकवरी रेट ९६.६० प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ७ नए मरीज मिले है। जबकि बुधवार को १५, मंगलवार को ७, सोमवार को १४ और रविवार को ८ मरीज मिले थे. गुरुवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ६८९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९५२ तक पहुंच गई है. अभी ९५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४६ मरीज, मिले ८४ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४३,६९३, एक्टिव मरीज ७०४                                        

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ६१, मंगलवार को ५८, सोमवार को ४४ और रविवार को ४५ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को ८४ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४३ हजार ६९३ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२६६ हो गई है. वर्तमान में ७०४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार २१७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १०, कल्याण पश्चिम में ४९, डोंबिवली पूर्व में १६, डोंबिवली पश्चिम में ४, मांडा टिटवाला में ३ और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले ७ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१५० 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०१ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७६९ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १५० मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ६६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०१ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २२ हजार ८३८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.


बदलापुर में ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १६ मरीज   

- स्वस्थ हुए २२,२९७, मरीज, एक्टिव मरीज ७७                                                                        

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.०३ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुरुवार को ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७४५ हो गई है जिसमें अभी ७७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार २९७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.०३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने गुरुवार तक ७७ हजार ३०१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.