BREAKING NEWS
featured

थोड़ा हटकर

hatke
Ambernath लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Ambernath लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

29th October 2021 (E Paper)

 





अंबरनाथ में केमिकल कंपनी से हुआ गैस रिसाव , 29 कर्मचारी पड़े बीमार, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (12th October,2021)




 अंबरनाथ में केमिकल कंपनी से हुआ गैस रिसाव , 29 कर्मचारी पड़े बीमार

अंबरनाथ। अंबरनाथ के आनंदनगर एमआयडीसी क्षेत्र में एक केमिकल कंपनी से गैस रिसाव हुआ है. इस गैस रिसाव से 29 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. जिसमें एक मजदुर की हालत गंभीर बताई गयी है. साथ ही   प्रभावित महिला कर्मियों की संख्या ज्यादा है. सभी मजदूरों को इलाज के लिए उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कंपनी में काम करते समय अचानक धुंआ निकलने से गैस का रिसाव हो गया और मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. पड़ोस की प्रेस फिट कंपनी में सल्फ्यूरिक एसिड के रिसाव से वहां कर्मचारी प्रभावित हुए। हालांकि आरके कंपनी में हुए रिसाव से कोई प्रभावित नहीं हुआ।घटना के तत्काल बाद सभी प्रभावित मजदूरों को अस्पताल भर्ती करवाया गया। कंपनी के पास रहने वाले कई लोगों ने सांस फूलने, आंखों में जलन, मतली और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और रिसाव को बंद किया.  गैस रिसाव के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. आपको बता दें कि बदलापुर और अंबरनाथ एमआयडीसी क्षेत्र में लगातार गैस रिसाव से नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. 

- पहले भी हो चुकी है घटना 

इससे पहले 27 सितंबर को बदलापुर में कैमिकल की दुर्गंध की बात सामने आई थी. इस कारण लोग रात में जाग गए थे. कात्रप, मंजरली, बेलवली आदि क्षेत्रों के निवासियों ने इलाके में कैमिकल की तेज गंध की शिकायत की, जिससे रात भर लोगों ने दम घुटने की बात कही थी


उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ७ मरीज, मिले ७ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९३९, रिकवरी रेट ९६.६४ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ७ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को १४, रविवार को ८, शनिवार को ९, शुक्रवार को ५, गुरुवार को ८ और बुधवार को ५ मरीज मिले थे. मंगलवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ६६७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९३९ तक पहुंच गई है. अभी ८७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५० मरीज, मिले ५८ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४३,५४८, एक्टिव मरीज ६८६                                        

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ४४, रविवार को ४५, शनिवार को ६५, शुक्रवार को ९१, गुरुवार को ९० और बुधवार को ५६ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को ५८ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४३ हजार ५४८ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२६४ हो गई है. वर्तमान में ६८६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ७१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ०९६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ४, कल्याण पश्चिम में ३३, डोंबिवली पूर्व में १०, डोंबिवली पश्चिम में ९ और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ७६ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४९ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३९ हजार ९७५ हो गई है और मृतकों की संख्या २०९१ हो गई है. जबकि मंगलवार तक ६८२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ७६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार २०२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०२ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख २० हजार ७८० लोगों के जांच करवाए हैं.


अंबरनाथ में मिले ५ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१४३ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ५ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार कोरोना संक्रमण के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७५७ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १४३ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ६१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २२ हजार ३५० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ३ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,२७०, मरीज, एक्टिव मरीज ९५                                                                      

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.९५ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को ७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७३६ हो गई है जिसमें अभी ९५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार २७० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.९५ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ७६ हजार ९७४ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


 

भारी बारिश के चलते उफान पर उल्हास नदी, कोरोना अपडेट- उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (19th July 2021)


भारी बारिश के चलते उफान पर उल्हास नदी

उल्हासनगर (नि.सं.)। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से मुंबई समेत उल्हासनगर और आसपास के शहरों, कस्बों में हालात खराब होने शुरू हो गये हैं. भारी बारिश के कारण बदलापुर से बहने वाली उल्हास नदी की पानी भंडारण की क्षमता काफी बढ़ गई है. सोमवार दोपहर तक नदी का जलस्तर 14.30 मीटर के स्तर को पार कर चुका था. इसके चलते उल्हास नदी उफान पर आ गयी है।

बदलापुर में रविवार से लगातार हो रही तेज भारी बारिश से रविवार रात 12 बजे तक उल्हास नदी का जलस्तर 13.70 मीटर के आसपास पहुंच गया था. इस बीच रविवार रात और सोमवार सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसका नतीजा यह रहा कि सोमवार दोपहर तक नदी का जलस्तर 14.30 मीटर तक पहुंच गया और नगर परिषद के माध्यम से उल्हासनदी पर बनी चौपाटी पानी में डूब गयी है, इस बीच आशंका व्यक्त की जा रही है कि अगर बारिश अपनी इसी रफ्तार से जारी रही तो नदी के निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका है। इसी पृष्ठभूमि में कुलगांव बदलापुर नगर परिषद प्रमुख दीपक पुजारी ने सोमवार को उल्हासनदी के नीचले क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए. वहीं दमकल अधिकारी भागवत सोनोने ने कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और दमकलकर्मी किसी भी विपरित परिस्थिति से निपटने को तैयार है।

 उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ८ मरीज, मिले १० नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,३०६, रिकवरी रेट ९६.८३ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १० नए मरीज मिले है। जबकि रविवार को ८, शनिवार को १८, शुक्रवार को १३, गुरुवार को १४ और बुधवार को १४ मरीज मिले थे. सोमवार को १० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ९७० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ३०६ तक पहुंच गई है. अभी ११८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.८३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५४६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले ५ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ९५ मरीज, मिले ५२ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३८,२५५, एक्टिव मरीज १००७          

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ९९, शनिवार को ८२, शुक्रवार को ८७, गुरुवार को १२२ और बुधवार को १४१ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को ५२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३८ हजार २५५ हो गई है. जबकि बीते कोरोना से मृतकों की संख्या २१७२ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ०५० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ९५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३४ हजार ६५९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३, कल्याण पश्चिम में २४, डोंबिवली पूर्व में १२, डोंबिवली पश्चिम में ११ मरीज और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ७१ मरीज, डिस्चार्ज हुए ९९ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर फिर बढ़ता जा रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ७१ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३५ हजार ०२२ हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या २०५४ हो गई है. जबकि सोमवार तक ७८५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३२ हजार १८३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.९० प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १७ लाख ९७ हजार ८८७ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ११ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,३३६    

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.५६ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार कोरोना संक्रमण के ११ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ०२३ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ३३६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.५६ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५२४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ५ हजार ४५८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ९ मरीज    

- स्वस्थ हुए २०,९३३, मरीज, एक्टिव मरीज २२७                                    

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.३१ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोमवार को १४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २१ हजार ५१० हो गई है जिसमें अभी २२७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २० हजार ९३३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.३१ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३५० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ३८ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने सोमवार तक ६१ हजार ४२२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

वालधुनी नदी प्रदुषण मामला, बायेक्झरा फार्मा केमिकल कम्पनी पर मामला दर्ज, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (15th January 2021)


वालधुनी नदी प्रदुषण मामला, बायेक्झरा फार्मा केमिकल कम्पनी पर मामला दर्ज

- एमपीसीबी द्वारा कम्पनी को दिया गया क्लोज़र नोटिस

अंबरनाथ। बीते 10 जनवरी को अंबरनाथ तथा उल्हासनगर के वालधुनी नदी किनारे रहिवासियों के लिये जागरण की रात थी. रात भर लोग आंखों और सीने में जलन, उल्टी होने की शिकायत लेकर ज़हरीला केमिकल नदी में किसने छोड़ा, इसका पता कर रहे थे. आख़िरकार महाराष्ट्र प्रदुषण नियंत्रण मंडल (एमपीसीबी) के अधिकारी  संजय भोसले द्वारा वालधुनी नदी प्रदुषण मामले में शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन को दी गयी जानकारी के अनुसार अंबरनाथ के एमआईडीसी पुर्व प्लॉट नम्बर एन-57 पर स्थित बायेक्झरा फार्मा केमिकल कम्पनी के संचालक सतीश गुंजीकर पर एफआइआर दर्ज की गई. पर्यावरण सरंक्षण कायदा 1986/15 अंतर्गत आईपीसी की धारा 268,269,270,278,284 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा बायेक्झरा फार्मा केमिकल कम्पनी को क्लोज़र नोटिस भी जारी की गई है. ज्ञात हो कि, एमपीसीबी द्वारा उल्हासनगर, अंबरनाथ में 50 केमिकल कंपनियों को रेड ज़ोन क्लोज़र नोटिस भी जारी किए हैं, साथ ही अंबरनाथ, बदलापुर नपा और सीईटीपी को भी नोटिस दी गयी है. 2 साल पहले उल्हासनगर में 500 जिन्स वॉश कंपनियों कर पानी बिजली कनेक्शन काटे थे, तो क्या अब 50 केमिकल कंपनियों पर भी एफआईआर दर्ज करके नल बिजली कनेक्शन कटेंगे ? ऐसा प्रश्न अब हर कोई एक-दूसरे को पूछ रहा है. आपको बता दें कि 10 जनवरी को सुबह से रात तक वालधुनी नदी के किनारे रहने वाले लोग पीड़ित थे. दरअसल सुबह से ज़हरीला रसायन अंबरनाथ से वालधुनी नदी में छोड़ा गया था। इससे आंखों में जलन और रसायनों की दुर्गंध हो रही थी. भरत नगर, कानसाई सेक्शन, अंबरनाथ  शिव मंदिर, उल्हासनगर कैम्प 5 में अजीब दुर्गंध से हज़ारों लोग सड़कों पर आ गए थे क्योंकि वे साँस लेने में परेशानी महसूस कर रहे थे. उल्हासनगर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रोहित साल्वे द्वारा प्रदूषण नियंत्रण विभाग के पास शिकायत दर्ज करने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी और पुलिस दोपहर से ही नदी स्थल पर थे, लेकिन कोई खोज नहीं की जा सकी थी. परंतु कल अंबरनाथ की बायेक्झरा फार्मा केमिकल कम्पनी पर एफआइआर दर्ज हुई, साथ ही एमपीसीबी द्वारा कम्पनी को क्लोज़र नोटिस भी जारी की गई है।

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ०९ नए मरीज, रिकवरी रेट ९५.८४ प्रतिशत  

- आंकड़ा ११४९३, स्वस्थ हुए ११०१५ मरीज, एक्टिव मरीज ११४            

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के के ०९ नए मामले सामने आये हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.८४ प्रतिशत तक पहुंच गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ०९ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को १०, बुधवार को ५, मंगलवार को ११, सोमवार को १२ और रविवार को १० मरीज मिले थे. शुक्रवार को ०९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ४९३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११०१५ तक पहुंच गई है. अभी ११४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४१ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.८४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो ०९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १, कैंप तीन से मिले २ , कैंप चार से मिले ५ और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले ७४ मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ७४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ९४, बुधवार को १२१, मंगलवार को १०३, सोमवार को ११४ और रविवार को १३४ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ७४ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५७ हजार ०४७ और मृतकों की कुल संख्या १२८२ हो गई है. शुक्रवार तक १००६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं

 बीते २४ घंटे के दौरान ६९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५४ हजार ८७१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ९ लाख १३ हजार ४८५ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ८४ मरीज, एक्टिव मरीज ११००  

- संक्रमितों की संख्या ५८,९४, मृतकों की संख्या १११८                                

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ८४ नए मामले सामने आये हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८४ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को ९२, बुधवार को ११३, मंगलवार को ९८, सोमवार को ६४ और रविवार को १२९ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के ८४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५८ हजार ५९४ हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या १११८ हो गया है. वर्तमान में ११०० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५६ हजार ७४२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ५, कल्याण पश्चिम में ३३, डोंबिवली पूर्व में २५, डोंबिवली पश्चिम में १८, मांडा टिटवाला में १ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ९ मरीज, आंकड़ा ८४४६ 

- स्वस्थ हुए ८०३४, एक्टिव मरीज १०३, रिकवरी रेट ९५.१२ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.१२ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८४४६ हो गया है. उपचार के पश्चात ८०२१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३०९ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३८ हजार ३५५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १८ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के १९ मरीज, रिकवरी रेट ९७.३१ प्रतिशत  

- स्वस्थ हुए ८८७० मरीज, आंकड़ा ९११५, एक्टिव मरीज १२५                                   

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में कोरोना संक्रमण के मामले में बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९७.३१ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को १९ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ९११५ हो गई है जिसमें अभी १२५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ९११५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.३१ प्रतिशत है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक १२० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६५ लोग नपा के कवारंटीन में और ४०८ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने शुक्रवार तक १५ हजार ९६० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


अंबरनाथ में ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग, तीन घायल

 


अंबरनाथ में ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग, तीन घायल 

अंबरनाथ। रविवार दोपहर अंबरनाथ पश्चिमी के सर्वोदय नगर क्षेत्र में भवानी ज्वैलर्स में डकैतों ने डाका डालने का प्रयास किया लेकिन दुकान मालिक के कड़े विरोध से डकैत कामयाब नहीं हो पाए और इस दौरान उन्होंने फायरिंग की जिससे दुकान में मौजूद तीन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 1 बजे दो दोपहिया वाहनों पर सवार चार अज्ञात डकैत वहां आये और दुकान में मौजूद कर्मचारियों को चाकू दिखाकर उनसे बहस करने लगे इस दरम्यान दुकान में मौजूद कर्मचारी लक्ष्मण दसाना तथा चरण दसाना को चाकू मार दिया और दुकान के मालिक भूषण सिंह दसाना पर गोली चला दी। गोली भूषण के पैर में लगी और वे  घायल होने के बावजूद डकैतों का विरोध करने लगे तब डकैत छह राउंड फायर कर वहां चाकू और बंदूक छोड़कर वहां से भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दुकान से तीनों घायलों को उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती करवाया। जबकि पुलिस ने हमले के मास्टरमाइंड को खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस घटना का सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. उधर सेन्ट्रल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुधाकर शिंदे से जब संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि लक्ष्मण दसाना तथा चरण दसाना को चाकू मारा गया है और उनकी हालत स्थिर है, लेकिन हम भूषण दसाना के पैर में लगी गोली निकालने के लिए आपरेशन कर रहे हैं.

अंबरनाथ शहर की शनिवार की मुख्य खबरे (26th December 2020)

 

फोटो स्टूडियो आग लगी

अंबरनाथ। अंबरनाथ में एक फोटो स्टूडियो में आग लग गई, जिससे स्टूडियो को बड़ा नुकसान हुआ। समय रहते फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया जिसे एक बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 11 बजे अंबरनाथ पश्चिम, चिंचपाड़ा इलाके में प्रिंस फोटो स्टूडियो में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इमारत के तल मंजिल पर स्थित स्टूडियो में आग लगने से इमारत में यह आग फैलने की आशंका उत्पन्न हो गई थी। फायर ऑफिसर भागवत सोनोने ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही अंबरनाथ फायर ब्रिगेड के प्रमुख फायरमैन डी.बोरसे, किशोर भोर, यूसुफ शेख, अशोक धांडे और अन्य कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग को बुझाया। उन्होंने कहा कि इस आगजनि में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पूर्व नगरसेवक बाला गायकवाड़ का निधन



अंबरनाथ। अंबरनाथ नगर परिषद के पूर्व नगरसेवक अजीत उर्फ बाला दत्ताराम गायकवाड़ का शुक्रवार शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे ४९ वर्ष के थे।

निर्दलीय चुनकर आये बाला गायकवाड़ एक साल के लिए अंबरनाथ नपा के बांधकाम सभापति का पद संभाला था। अगले आम चुनाव में उनका वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित था, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी दीपा गायकवाड़ को भाजपा से चुनावी मैदान में उतारा था और वो चुनकर आई। बाला गायकवाड़ का शनिवार सुबह 11 बजे अंबरनाथ (पश्चिम) के स्मशानभूमि में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार और वांद्रापाडा क्षेत्र के कई नागरिक मौजूद थे।

बेलवली स्मशान भूमि के लिए वैकल्पिक मार्ग देने की मांग


बदलापुर। बदलापुर के बेलवली पश्चिम में स्मशानभूमि के लिए एक वैकल्पिक सड़क देने की मांग भाजपा ओबीसी मोर्चा के शहर अध्यक्ष गणेश भोपी ने रेलवे प्रशासन से की है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो ग्रामीणों को उनके क्रोध का सामना करना पड़ेगा। गणेश भोपी ने शनिवार सुबह यह चेतावनी बदलापुर रेलवे स्टेशन मास्टर को दिए एक निवेदन में दी है। आपको बता दें कि बेलवली क्षेत्र के लिए बेलवली रेलवे क्रॉसिंग के पास बदलापुर पूर्व में केवल एक स्मशान भूमि है। बेलवली क्षेत्र के नागरिक पिछले 100 वर्षों से इस स्मशान भूमि का उपयोग कर रहे हैं। स्मशान भूमि तक पहुंचने के लिए क्षेत्र के नागरिकों के लिए एकमात्र विकल्प बेलवली से पूर्व की ओर जाने वाली रेलवे लाइन के नीचे और रेलवे क्रॉसिंग के माध्यम से रेलवे लाइन को पार करना है। यह बहुत उपयोगी नहीं है क्योंकि रेलवे पटरियों के नीचे सबवे (भूमिगत मार्ग) में साल भर पानी जमा रहता है। इसमें रेलवे प्रशासन ने रेल पटरियों के किनारे एक दीवार खड़ी करने का काम शुरू किया है। इसलिए इस स्मशान भूमि में अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले नागरिकों को बड़ी असुविधा होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि रेलवे प्रशासन स्मशान भूमि के लिए एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करे। इसलिए, शनिवार को वह भाजपा ओबीसी मोर्चा की ओर से बदलापुर स्टेशन मास्टर से मिले। गणेश भोपी ने कहा कि दिए गए निवेदन के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या को उनके संज्ञान में लाया गया। भोपी ने यह भी चेतावनी दी कि यदि एक वैकल्पिक सड़क प्रदान नहीं की जाती है, तो ग्रामीणों को उनके क्रोध का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में मिला प्रेमी युगल का शव मिले

 


रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में मिला प्रेमी युगल का शव मिले

अंबरनाथ। अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी युगल के क्षत विक्षत हालत में शव पड़े मिले। लड़की और लड़के के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। आसपास के लोगों ने जब शवों को देखा तो उनकी रूह कांप गई। सूचना मिलते ही कल्याण रेल पुलिस (जीआरपी) घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया. घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है. इस घटना से अंबरनाथ में सनसनी फैली है. दरअसल दोनों प्रेमी युगल अंबरनाथ पश्चिम के खुंटवली परिसर के रहने वाले थे। उनका शव अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के पास बी कैबिन, खम्भा क्रमांक ६१, डाउन मार्ग पर मिला. बताया गया है कि कर्जत की दिशा में जा रही लोकल के सामने उन दोनों ने ख़ुदकुशी कर ली. अपनी मौत से पहले, लड़के ने खुद को व्हाट्सएप पर श्रद्धांजलि देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी। सूत्रों के अनुसार लड़की का अपने पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्रेम संबंध थे। इससे लड़की के घर वाले नाराज थे. फिलहाल ये पता नहीं लग पाया है कि उन्हें मारा गया है या उन्होंने आत्महत्या की है। कल्याण जीआरपी मामले की जांच में जुटी है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। 


चाकू की नोंक पर दंपति को लूटने वाले दो लूटेरे गिरफ्तार, एक फरार

 

चाकू की नोंक पर दंपति को लूटने वाले दो लूटेरे गिरफ्तार, एक फरार  

अंबरनाथ। एक दंपती को चाकू की नोंक पर लूटने वाले तीन लूटेरों में से दो लूटेरों को पकड़ने में शिवाजी नगर पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। बिना किसी सुराग के एक गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने दो लूटेरों को धर दबोचा. अब पुलिस उनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है. जिन दो लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम  राहुल पडवल (27) तथा संजय पथवे (36) है और दोनों भिवंडी के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें भिवंडी के चावीन्द्रा गाँव में जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो धारदार चाकू, सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली तथा अपराध के लिए इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा पुलिस ने बरामद किया है. इस प्रकार कुल 52 हजार रुपये का सामान जब्त किया गया है। बताया गया है कि राहुल, संजय व उसका एक साथी १७ नवंबर की मध्यरात्री अंबरनाथ के बोहनोली गांव के आगे एमआयडीसी परिसर में एक खाली जगह पर झोपड़ा बनाकर रह रहे देवकीबाई काबंडी (५०) व उनके पति  बालू काबंडी (५५) जब घर में सो रहे थे तब तीनों लूटेरे झोपड़ी में घुसे। उनमें से एक ने चाकू की नोंक पर देवकीबाई से सोने का मंगलसूत्र और कान की बाली छीन ली। साथ ही विरोध करने पर देवकीबाई का चाकू से हाथ काट दिया एवं उसके पति बालू को झोपड़े से बाहर ले जाकर उसपर सहकु और तलवार से वार कर उसे घायल कर दिया था. शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भोगे ने खुद इस मामले को अपने हाथ में लिया और उन अज्ञात लूटेरों की तलाश शुरू की. पुलिस के पास उन लूटेरों का कोई सुराग नहीं था लेकिन कहते हैं ना कि `कानून के हाथ लंबे होते हैं' कुछ इसी तर्ज पर आख़िरकार पुलिस उप-निरीक्षक सुहास पाटील, पुलिस हवलदार बबन पाटील, पुलिस नायक चंद्रकांत सावंत, संजय गायकवाड, अनिल पाटील, अभिजित राजपूत, प्रमोद घोडके, विनोद मौले, किरण फड, जितू गोडबोले, नंदू सालुंखे आदि ने दो लूटेरों को धर दबोचा.

शॉर्ट सर्किट से जल गया एटीएम

 

शॉर्ट सर्किट से जल गया एटीएम  

बदलापुर। बदलापुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में शनिवार रात आग लग गई। कुलगाँव-बदलापुर नगर परिषद के अग्निशमन अधिकारी भागवत सोनोने ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। बताया गया है कि बदलापुर पूर्व, स्वामी विवेकानंद नगर इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में शनिवार रात आग लग गई। एटीएम मशीन और बुक प्रिंटिंग मशीन आग की चपेट में आ गई। स्थानीय निवासियों ने जब ये देखा तो उन्होंने भाजपा शहराध्यक्ष और पूर्व  नगरसेवक संजय भोईर को इसकी जानकारी दी. संजय भोईर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को फोन किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। संजय भोईर की  तत्परता से फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग फैलने के खतरे को टाला इसके लिए स्थानीय लोगों ने संजय भोईर और फायर ब्रिगेड के के प्रति आभार प्रकट किया।



एमआयडीसी में कंपनी में मिला ज़हरीला सांप !


एमआयडीसी में कंपनी में मिला ज़हरीला सांप !

- कर्मचारियों के बीच मचा हड़कंप, सर्प मित्रों ने पकड़ा सांप  

अंबरनाथ। रविवार सुबह अंबरनाथ के आनंदनगर एमआईडीसी क्षेत्र में गैलेक्सी कंपनी में हिरवा चपड़ा नामक साढ़े तीन फुट का जहरीला सांप पाया गया। इससे उक्त कंपनी के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. उधर सर्प मित्र अभिलाष डावरे व संकेत दांडगे मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। अभिलाष डावरे ने कहा कि यह सांप हरे रंग का होता है और जंगल में रहता है। अपने हरे रंग के कारण, यह हरे या झाड़ियों में आसानी से नहीं दिखता है, इसलिए यह बहुत खतरनाक है। सांप की यह प्रजाति आमतौर पर मानव बस्तियों से बहुत दूर रहती है, यह ऐसी जगहों पर बहुत कम आती है।

महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे मंदिर और धार्मिक स्थल के द्वार ,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे मंदिर और धार्मिक स्थल के द्वार 

- मास्क पहनना होगा अनिवार्य

मुंबई। कोरोना संकट के चलते मंदिर और धार्मिक स्थल के द्वार बंद थे. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली के मौके पर राज्य भर में मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थलों के द्वार को शर्तों के साथ खोलने का आदेश जारी किया है. सरकार के आदेश के अनुसार सोमवार (16 नवंबर) से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत मंदिर या धार्मिक स्थलों के बाहर चप्पल, जूते भले ही उतारे जाएंगे लेकिन मास्क हर हाल में पहनना अनिवार्य होगा. सरकार की ओर से यह निर्देश भी दिया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन सुनिश्चित किया जाए. मंदिरों में अधिक भीड़ न हो. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना नियम का पालन करना होगा. क्योंकि अगर एक भी कोरोना मरीज भीड़-भाड़ वाले इलाके में बिना मास्क घूमता है तो वो कम से कम 400 अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है. गौरतलब हो कि हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात के संकेत दिए थे कि दीवाली के बाद राज्य में धार्मिक स्थलों को दोबारा से खोल दिए जाएंगे. मंदिरों को दोबारा से खोले जाने को लेकर भाजपा ने महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १८ मरीज, रिकवरी रेट ९३.३४        

- आंकड़ा १०४७१, स्वस्थ हुए ९७७४ मरीज, एक्टिव मरीज ३४९    

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १८ मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.३४ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १८ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को २०, गुरुवार को १९, बुधवार को १८, मंगलवार को ५ और सोमवार को ६ मरीज मिले थे. शनिवार को १८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ४७१ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९७७४ तक पहुंच गई है. अभी ३४९ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.३४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३४८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो १८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले ७ मरीज, कैंप तीन से मिले ८ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

ठाणे में मिले कोरोना के १५६ मरीज, मृतकों की संख्या ११२७  

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में शनिवार को कोरोना के १५६ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शुक्रवार को १३५, गुरुवार को १६९, बुधवार को १६०, मंगलवार को १२८ और सोमवार को १२६ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के १५६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४८ हजार ७१३ और मृतकों की संख्या ११२७ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार तक १ हजार ४५० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १६७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४६ हजार १६९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ७१ हजार २५१ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १४७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५१,१८३ मृतकों की संख्या १०२७                   

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १४७ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में १४७ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को १५८, गुरुवार को ११२, बुधवार को १०९, मंगलवार को ५९ और सोमवार को ७८ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के १४७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५१ हजार ३३० तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०२७ हो गया है. वर्तमान में १ हजार २५९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ९४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४९ हजार ४१२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १२, कल्याण पश्चिम में ४८, डोंबिवली पूर्व में ६४, डोंबिवली पश्चिम में १५, मांडा टिटवाला में ५, पिसवाली में १ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १९ मरीज, आंकड़ा ७५७७            

- स्वस्थ हुए ७१३४, एक्टिव मरीज १६२, रिकवरी रेट ९४.१५ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २२ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.१५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के २२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को २२, बुधवार को १७, मंगलवार को ५ और सोमवार को २९ मामले आये थे. शुक्रवार को २२ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७५७७ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ७१३४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६२ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से २८१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३० हजार ६५३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २९ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के २१ मरीज, रिकवरी रेट ९६.३८ प्रतिशत

- आंकड़ा ७६४३, स्वस्थ हुए ७३६७ मरीज, एक्टिव मरीज १७८                            

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.३८ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार को २१ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७६४३ हो गई है जिसमें अभी १७८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७३६७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.३८ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४० लोग नपा के कवारंटीन में और ३३ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ११ हजार ९५० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

Advertorial









राकेश पाटिल हत्याकांड का मुख्य आरोपी डी मोहन गिरफ्तार, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर

 राकेश पाटिल हत्याकांड का मुख्य आरोपी डी मोहन गिरफ्तार

- मिली ८ दिन की पुलिस रिमांड

अंबरनाथ (संजय राजगुरु)। आखिरकार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अंबरनाथ शहर उपाध्यक्ष राकेश पाटिल की हत्या के मुख्य आरोपी डी मोहन को दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली। बुधवार रात शिवाजीनगर पुलिस ने आरोपी डी मोहन और अन्य आरोपी भरत पाटिल तथा रमेश डोबारी को गिरफ्तार किया। इससे पहले, पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गौरतलब हो कि 28 अक्टूबर को राकेश पाटिल की हत्या मुख्य आरोपी डी मोहन और उसके गुंडों द्वारा अंबरनाथ (पूर्व) के पालेगांव स्थित आर पटेल मार्ट के सामने शाम करीब साढ़े ६ बजे की गई थी। शिवाजीनगर पुलिस ने इस हत्या प्रकरण में विनायक पिल्ले, अख्तर खान, विजय दासी और राजू दासी को गिरफ्तार किया था। जबकि मुख्य आरोपी डी मोहन के ड्राइवर विलास खैरे को बाद में पुलिस ने परवा चालीसगाँव से गिरफ्तार किया था, लेकिन  मुख्य आरोपी डी मोहन फरार चल रहा था। मनसे ने उसे गिरफ्तार करने का दबाव पुलिस पर बनाया था। आखिरकार, शिवाजीनगर पुलिस ने बुधवार रात डी मोहन, भरत पाटिल और रमेश डोबारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सुरक्षा कारणों से शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में रखे जाने के बजाय उल्हासनगर के हिललाइन पुलिस स्टेशन की हिरासत में रखा गया था। गुरुवार दोपहर तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और जहां अदालत ने उन तीनों को आठ दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। शिवाजीनगर पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १९ मरीज, रिकवरी रेट ९३.२७          

- आंकड़ा १०४३३, स्वस्थ हुए ९७३१ मरीज, एक्टिव मरीज ३५४    

उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १९ मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.२७ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १९ मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को १८, मंगलवार को ५ और सोमवार को ६ मरीज मिले थे. गुरुवार को १९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ४३३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २१ मरीज कोरोना को मात  देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९७३१ तक पहुंच गई है. अभी ३५४ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.२७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३४८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो १९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले ५ मरीज, कैंप तीन से मिले ७ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले ३ मरीज।

ठाणे में मिले कोरोना के १६९ मरीज, मृतकों की संख्या ११२३

ठाणे (रवि टाक)। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९४.६ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना के १६९ नए मामले सामने आये हैं और ३ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि बुधवार को १६०, मंगलवार को १२८ और सोमवार को १२६ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के १६९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४८ हजार ४२२ और मृतकों की संख्या ११२३ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार तक १ हजार ४७३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १६४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४५ हजार ८५९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ६० हजार ९६५ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ११२ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५१,०२५ मृतकों की संख्या १०२४                  

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ११२ नए मामले सामने आये हैं और २ लोगों की मौत हुई है.  मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११२ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को १०९, मंगलवार को ५९ और सोमवार को ७८ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के ११२ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५१ हजार ०२५ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०२४ हो गया है. वर्तमान में १ हजार १४८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४९ हजार २२१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १६, कल्याण पश्चिम में ३७, डोंबिवली पूर्व में ३३, डोंबिवली पश्चिम में १९, मांडा टिटवाला में ५ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २२ मरीज, आंकड़ा ७५५८                

- स्वस्थ हुए ७११७, एक्टिव मरीज १६२, रिकवरी रेट ९४.१६ प्रतिशत                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु)। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २२ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.१६ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना के २२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को १७, मंगलवार को ५ और सोमवार को २९ मामले आये थे. गुरुवार को २२ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७५५८ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ७११७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६२ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से २७९ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३० हजार ५५० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ४४ रिपोर्ट आना बांकी है.

Advertorial









उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की मंगलवार की कोरोना अपडेट

उल्हासनगर में मिले कोरोना ३० मरीज, रिकवरी रेट ९१.८७  

- आंकड़ा १०१३८, स्वस्थ हुए ९३१४ मरीज, एक्टिव मरीज ४८९ 

उल्हासनगर। उल्हासनगर में सोमवार को १२ मरीज मिलने के बाद लगने लगा कि यहां अब कोरोना का असर कम होने लगा है लेकिन मंगलवार को कोरोना के ३० नए मरीज मिले हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३० मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को १२, रविवार को ३०, शनिवार को २७, शुक्रवार को ३६ और गुरुवार को ४२ मरीज मिले थे. मंगलवार को ३० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार १३८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९३१४ तक पहुंच गई है. अभी ४८९ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.८७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३३५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ३० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज, कैंप चार से मिले १४ मरीज तथा कैंप पांच से मिले १० मरीज.

Recommended deals of the day



ठाणे में मिले कोरोना के १८९ मरीज, मृतकों की संख्या ११३७    

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. मंगलवार को १८९ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि सोमवार को १३०, रविवार को १७०, शनिवार को २१३, शुक्रवार को २४४, गुरुवार को २१९ और बुधवार को २४९ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के १८९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४५ हजार ७४०  और मृतकों की संख्या ११३७ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक २ हजार १६१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३२१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४२ हजार ४३२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९२ प्रतिशत है.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १३० मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४९,१६७ मृतकों की संख्या ९९९       

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १३० नए मरीज मिले हैं और ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में १३० नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को १०५, रविवार को १६७, शनिवार को २०७, शुक्रवार को १७८, गुरुवार को १३५ और बुधवार को २२१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के १३० मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४९ हजार १६७ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९९९ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ९३४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २१९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४६ हजार ४८८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में २२, कल्याण पश्चिम में ४८, डोंबिवली पूर्व में ३४, डोंबिवली पश्चिम में २०, मांडा-टिटवाला में २ और मोहना में ४ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में कम हो रहा कोरोना, मिले १६ केस, आंकड़ा ७२०१              

- स्वस्थ हुए ६७७५, एक्टिव मरीज १६४, रिकवरी रेट ९४.०८ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में अब कोरोना के प्रकोप में कमी आने लगी है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९४.०८ प्रतिशत हो गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. हालाँकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव होता रहता है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना के १६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को १३, रविवार को १०, शनिवार को २७, शुक्रवार को १५, गुरुवार को ४७ और बुधवार को २४ मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के १६ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७२०१ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६७७५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक २६२ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९४.०८ प्रतिशत है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २८ हजार ६७७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७० रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३१ मरीज, रिकवरी रेट ९४.९६ प्रतिशत   

- आंकड़ा ७२४७, स्वस्थ हुए ६८८२ मरीज, एक्टिव मरीज २६८         

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ३१ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सोमवार को २३, रविवार को ३०, शनिवार को ३५, शुक्रवार को ४५ और गुरुवार को ३३ मरीज मिले थे. मंगलवार को ३१ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७२४७ हो गई है जिसमें अभी २६८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६८८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९४.९६ है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९७ लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९० लोग नपा के कवारंटीन में और १७६९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ११ हजार १९१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए है ।

Advertorial









पुलिसकर्मी पर तलवार से हमला, चार आरोपी गिरफ्तार, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

पुलिसकर्मी पर तलवार से हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

अंबरनाथ। अंबरनाथ में एक ४६ वर्षीय पुलिसकर्मी ने कार चोरी की योजना नाकाम कर दी तो चार लोगों ने तलवार से उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का नाम बालू गणपत चव्हाण है और वह उल्हासनगर के मध्यवर्ती पुलिस थाने में कार्यरत हैं. घटना शुक्रवार देर रात अंबरनाथ के नारायण टॉकीज परिसर की है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि बीती रात आरोपियों ने उल्हासनगर के फाल्वर लाइन चौक परिसर में जबरन एक कार चालक का अपहरण कर आय-२० कार (एमएच-४८-ऐसी-९१९४) ले लिया और उसे लेकर कल्याण-बदलापुर (केबी रोड) रोड से बदलापुर की दिशा में भागने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान अपनी ड्यूटी समाप्त कर बालू चव्हाण बदलापुर अपने घर जा रहे थे. अंबरनाथ पुलिस थाना के सामने ट्रेफिक जाम था उस वक्त उन्होंने आय-२० कार में बैठे चार लोगों पर संदेह हुआ और उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद आरोपियों ने उनपर तलवार से हमला कर घायल कर दिया और ऑटो रिक्शा से फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने महज आधे घंटे के भीतर उन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अंबरनाथ पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 तथा 392 समेत अन्य धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उनके नाम दिलखुश उर्फ़ अंकित महेंद्र प्रसाद सिंह, उसका भाई अंकुश महेंद्र प्रताप सिंह तथा उनके दो साथी. पुलिस ने बताया कि इस घटना से पहले उन चारों आरोपियों ने उल्हासनगर के विट्ठलवारी पुलिस थाना क्षेत्र में भाजपा के एक पदाधिकारी गंगाधर भोसले की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था और इसके बाद उल्हासनगर के कैंप ५ परिसर में शिवसेना के पदाधिकारी कैलास तेजी के जनसंपर्क कार्यालय पर तोड़फोड़ की थी. 

Recommended Deals


उल्हासनगर में मिले कोरोना के २७ मरीज, रिकवरी रेट ९१.३९       

- आंकड़ा १००६६, स्वस्थ हुए ९१९१ मरीज, एक्टिव मरीज ५४३              

उल्हासनगर। उल्हासनगर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के २७ नए मामले सामने आये हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २७ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ३६, गुरुवार को ४२, बुधवार को ३१, मंगलवार को ४२ और सोमवार को ३३ मरीज मिले थे. शनिवार को २७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ०६६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९१९१ तक पहुंच गई है. अभी ५५५ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.३९ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३३२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो २७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ६ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ८ मरीज, कैंप चार से मिले ७ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ४ मरीज.

ठाणे में मिले कोरोना के २१३ मरीज, मृतकों की संख्या ११२७            

ठाणे। शनिवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के २१३ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शुक्रवार को २४४, गुरुवार को २१९, बुधवार को २४९, मंगलवार को २१३ और सोमवार को २४३ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के २१३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४५ हजार २४१ और मृतकों की संख्या ११२७ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार तक २ हजार ७०० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३२१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४१ हजार ४१४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९१.५ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ५४ हजार ७५८ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २०७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४८,७६५ मृतकों की संख्या ९९३     

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के २०७ नए मामले सामने आये हैं और ५ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में २०७ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को १७८, गुरुवार को १३५, बुधवार को २२१, मंगलवार को १६७ और सोमवार को २१९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के २०७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४८ हजार ७६५ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९९३ हो गया है. वर्तमान में २ हजार २४८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १५४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४५ हजार ७७४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३१, कल्याण पश्चिम में ६५, डोंबिवली पूर्व में ४९, डोंबिवली पश्चिम में ३९ , मांडा टिटवाला में १२ और मोहना में ११ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २७ पॉजिटव केस, आंकड़ा ७१६२            

- स्वस्थ हुए ६७०६, एक्टिव मरीज १९६, रिकवरी रेट ९३.६३ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २७ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के २७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को १५, गुरुवार को ४७, बुधवार को २४, मंगलवार को ३० और सोमवार को २५ मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के २७ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७१६२ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६७०६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १९६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक २६० लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९३.६३ प्रतिशत है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २८ हजार ४१४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ४३ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३५ मरीज, रिकवरी रेट ९५.०९ प्रतिशत   

- आंकड़ा ७१६३, स्वस्थ हुए ६८१२ मरीज, एक्टिव मरीज २५५                

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के ३५ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शुक्रवार को ४५, गुरुवार को ३३, बुधवार को ३३, मंगलवार को २९ और सोमवार को ३२ मरीज मिले थे. शनिवार को ३५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७१६३ हो गई है जिसमें अभी २५५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६८१२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.०९ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९६ लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०० लोग नपा के कवारंटीन में और २०५४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ११ हजार ०१३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

Advertorial










उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की मंगलवार की कोरोना अपडेट

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ४२ मरीज, आंकड़ा ९९३०      

- स्वस्थ हुए ९०६३ मरीज, एक्टिव मरीज ५४०, रिकवरी रेट ९१.२७ प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ४२ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४२ मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को 33, रविवार को २९, शनिवार को ३२ और शुक्रवार को ३० मरीज मिले थे. मंगलवार को ४२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९९३० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९०६३ तक पहुंच गई है. अभी ५४० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.२७ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक ३२७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ४२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १० मरीज, कैंप चार से मिले १३ मरीज तथा कैंप पांच से मिले १३ मरीज.

RECOMMENDED DEALS




ठाणे में मिले कोरोना के २१३ मरीज, मृतकों की संख्या १११२       

ठाणे (रवि टाक)। मंगलवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के २१३ नए मामले सामने आये हैं और २ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि सोमवार को २४३. रविवार को २६६, शनिवार को ३२७, शुक्रवार को ३५२ और गुरुवार को ३४९ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के २१३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४२ हजार ५९४ और मृतकों की संख्या १११२ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक ३ हजार ०१० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३९६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४० हजार १८४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९०.७ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ३२ हजार ४७५ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में कम हो रहा कोरोना, मिले १६७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४८,०६४ मृतकों की संख्या ९७०   

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं. हालाँकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि हर रोज यहाँ आंकड़ों में उतार चढाव देखा जाता है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में १६७ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को २१९, रविवार को २९३, शनिवार को २३८, शुक्रवार को २०८ और गुरुवार को २५१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के १६७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४८ हजार ०६४ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९७० हो गया है. वर्तमान में २ हजार ४५२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३१६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४४ हजार ८५२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में २०, कल्याण पश्चिम में ५१, डोंबिवली पूर्व में ५२, डोंबिवली पश्चिम में २८, मांडा टिटवाला में ७ और मोहना में ७ तथा पिसवली में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३० पॉजिटव केस, आंकड़ा ७०४९

- स्वस्थ हुए ६५३६, एक्टिव मरीज २५४, रिकवरी रेट ९२.७२ प्रतिशत                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु)। अंबरनाथ क्षेत्र में कोरोना के ३० नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना के ३०  पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को २५, रविवार को २६, शनिवार को ३२, शुक्रवार को ४३ और गुरुवार को १६ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २५९ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९२.७२ प्रतिशत है. मंगलवार को कोरोना के ३० मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७०४९ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६५३६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २५४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २७ हजार ९२१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६२ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के २९ मरीज, रिकवरी रेट ९५.६५ प्रतिशत   

- आंकड़ा ७०१७, स्वस्थ हुए ६७१२ मरीज, एक्टिव मरीज २०९

         बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २९ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सोमवार को ३२, रविवार को ४६, शनिवार को ४४, शुक्रवार को ३० और गुरुवार को ३० मरीज मिले थे. मंगलवार को २९ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७०१७ हो गई है जिसमें अभी २०९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६७१२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.६५ है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या अबतक ९६ पर पहुंची है. इस बीच शहर में ११० लोग नपा के कवारंटीन में और १७२१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १० हजार ८३० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial










प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने दी जान, पति गिरफ्तार, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने दी जान, पति गिरफ्तार 

उल्हासनगर. एक विवाहिता ने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर १४ अक्टूबर की रात अपने पति के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अंबरनाथ की शिवाजीनगर पुलिस ने उल्हासनगर निवासी मृतक की मां की शिकायत पर आरोपी पति जीतू प्रकाश मखीजा (३६) को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप ३, सेक्शन २४, दशहरा मैदान के पास मनीष नगर कॉम्प्लेक्स में रहने वाली रिंकू मूलचंद पुरुस्वानी (५०) ने अपने दामाद जीतू प्रकाश मखीजा के खिलाफ शिवाजीनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के मुताबिक उनकी बेटी विधिका अपने पति जीतू मखीजा के साथ अंबानाथ पूर्व, बी केबिन रोड परिसर स्थित निसर्ग ग्रीन में रहती थी. जीतू लगातार २० लाख रुपया लाने के लिए उनकी बेटी विधिका पर दवाब बना रहा था और उसे मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. इससे परेशान होकर उनकी बेटी ने १४ अक्टूबर की देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिवाजीनगर पुलिस मृतक की मां की शिकायत पर आरोपी पति जीतू मखीजा को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक पाटील कर रहे हैं.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३२ मरीज, आंकड़ा ९८२६   

- स्वस्थ हुए ८९७१ मरीज, एक्टिव मरीज ५३२, रिकवरी रेट ९१.३० प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के ३२ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३२ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ३०, गुरुवार को २१, बुधवार को ४६, मंगलवार को २४ और  सोमवार को ३३ मरीज मिले थे. शनिवार को ३२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९८२६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८९७१ तक पहुंच गई है. अभी ५३२ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.३० प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३२३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ३२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले ९ मरीज, कैंप चार से मिले ७ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ७ मरीज.

ठाणे में शनिवार को मिले कोरोना के ३२७ मरीज, मृतकों की संख्या १०९९        

ठाणे (रवि टाक) । शनिवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के ३२७ नए मामले सामने आये हैं और ७ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शुक्रवार को ३५२, गुरुवार को ३४९, बुधवार को ३२२, मंगलवार को २३८ और सोमवार को ३०७ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के ३२७ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४१ हजार ८७२ और मृतकों की संख्या १०९९ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार तक ३ हजार ४२० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४०५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३८ हजार ७८६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८९.६ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख १५ हजार ८०६ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २३८ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४७,३८५ मृतकों की संख्या ९४७ 

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में  शनिवार को २३८ नए मामले सामने आये हैं तथा ८ लोगों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में २३८ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को २०८, गुरुवार को २५१, बुधवार को २७६, मंगलवार को १९६ और सोमवार को २२९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के २३८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४७ हजार ३८५ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ८ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९४७ हो गया है. वर्तमान में २ हजार ८६२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३७० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४३ हजार ७८६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ५२, कल्याण पश्चिम में ५८, डोंबिवली पूर्व में ८७, डोंबिवली पश्चिम में ३०, मांडा टिटवाला में १० और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३२ पॉजिटव केस, आंकड़ा ६९६८      

- स्वस्थ हुए ६४५४, एक्टिव मरीज २५६, रिकवरी रेट ९२.६२ प्रतिशत                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । शनिवार को अंबरनाथ क्षेत्र में कोरोना के ३२ नए मामले सामने आये हैं और ३ लोगों की मौत दर्ज की गई है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के ३२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ४३, गुरुवार को १६, बुधवार को ४७, मंगलवार को ३१ और सोमवार को ३८ मामले सामने आये थे. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २५८ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९२.६२ प्रतिशत है. शनिवार को कोरोना के ३२ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६९६८ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६४५४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २५६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २७ हजार ४४७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६६ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ४४ मरीज, रिकवरी रेट ९५.३९ प्रतिशत   

- आंकड़ा ६९१०, स्वस्थ हुए ६५९२ मरीज, एक्टिव मरीज २२५       

बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के ४४ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शुक्रवार को ३०, गुरुवार को ३०, बुधवार को ३५, मंगलवार को ३० और सोमवार को ३६ मरीज मिले थे. शनिवार को ४४ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६९१० हो गई है जिसमें अभी २२५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६५९२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.३९ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या अबतक ९३ पर पहुंची है. इस बीच शहर में १२० लोग नपा के कवारंटीन में और २५२२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १० हजार ५९८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Amazon Great Indian Festival Is Live Now 






Advertorial