पिछले कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट में भारत की वर्तमान मुद्रा (Currency) व नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर में बदलाव कर एपीजी अब्दुल कलाम और रबिन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर छापने की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं थी। ऐसे में अब आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने इस विषय में अपना बयान जारी कर इन सभी रिपोर्टों का खंडन किया हैं ।
बताते चले कि आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सोशल मीडिया में वायरल हो रही मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है । आरबीआई द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले कई दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसा बताया जा रहा है कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया नोटों (Bank Notes) में महात्मा गांधी के चेहरे को अन्य चेहरों से बदलने का विचार कर रहीं है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि रिज़र्व बैंक के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें