BREAKING NEWS
featured

ठाणे में फिर फूटा कोरोना बम, जिले में 313 नये केस से मचा हड़कंप

 


ठाणे में फिर फूटा कोरोना बम, जिले में 313 नये केस से मचा हड़कंप

उल्हासनगर (नि.सं.)। पिछले काफी लम्बे समय से लगभग समाप्ती की ओर जा चुका कोरोना संक्रमण फिर से आतंक मचाता हुआ दिखाई दे रहा है. ठाणे जिले में मंगलवार को कोरोना के 313 नये मामलों से हड़कंप मच गया. सबसे अधिक मामले ठाणे मनपा क्षेत्र से सामने आये हैं. कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में भी कोरोना केस में फिर से बढ़ोतरी ने स्थानिय प्रशासन को टेंशन में डाल दिया है. हालांकि उल्हासनगर में कोरोना के नये मामले कम हैं, परन्तु लगातार 0 केस वाले उल्हासनगर में नये केस मिलने से लोगों में चिंता साफ देखी जा सकती है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार मंगलवार को जारी ठाणे जिले की कोरोना रिपोर्ट में सर्वाधिक 122 नये कोरोना मामले ठाणे मनपा क्षेत्र से सामने आये हैं. इसके बाद नवीमुंबई मनपा क्षेत्र से 100 नये कोरोना मरीज दर्ज किये गये हैं, जबकि कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में भी कोरोना के 25 नये मामले सामने आये हैं जो गहरी चिन्ता का कारण बन रहे हैं। हालांकि उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना के सिर्फ 4 नये मरीज सामने आये हैं, परन्तु यह भी चिन्ता की बात है, क्योंकि पिछले काफी दिनों से उल्हासनगर शहर में कोरोना के केस शुन्य रहे हैं. इसी तरह भिवंडी-निजामपुर शहर मनपा क्षेत्र की बात करें तो वहां फिलहाल कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है, जबकि मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र से 41 कोरोना मरीज मिले हैं. अंबरनाथ की कोरोना रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पायी और उसके पड़ौसी शहर कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र से 6 नये केस दर्ज हुए है। वहीं ठाणे ग्रामीण क्षेत्रों से 15 कोरोना मामले सामने आये है। इस तरह मुंबई के साथ ही ठाणे जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों ने पब्लिक और प्रशासन की नीन्द हराम कर दी है. लोग एक बार फिर लोकडाउन की आशंका को लेकर चिंतित है, जबकि पिछले लोकडाउन से आर्थिक लेन-देन और कारोबार पटरी पर पूरी तरह लौट भी नहीं पाया है।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID