BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना, हुईं 48 मौतें, उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट (23rd January 2022)

 महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना, हुईं 48 मौतें

मुंबई। एक बार फिर महाराष्ट्र में कोरोना अपनी कहर बरपा रहा है. राज्य में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 46,393 नए मामले दर्ज किए गए थे. इनमें ओमिक्रोन वेरिएंट के के 416 मामले थे. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोरोना महामारी से और 48 लोगों की मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण से मृतकों के आंकड़े बढ़कर 1,42,071 हो गए हैं. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 74,66,420 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण के अब तक 2759 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,225 मरीज ठीक हो चुके हैं.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ८० मरीज, ११८९ एक्टिव मरीज

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना की रफ़्तार बरकरार है. उधर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के चलते बड़ी संख्या में हर रोज मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं. इस बीच मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ८० नए मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को १३२, शुक्रवार को १०८, गुरुवार को ९८ और बुधवार को १६७ मरीज मिले थे. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल २५ हजार ७८७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बताया गया है कि कैंप एक से १६, कैंप दो से ७, कैंप तीन से १०, कैंप चार से २१ और कैंप पांच से २६ मरीज मिले हैं. वहीं बीते २४ घंटे में १९७ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २३ हजार ९४७ तक पहुंच गई है. अभी ११८९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ८९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९२.८६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६५१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले २५५ नए मरीज, डिस्चार्ज हुए ८४७ मरीज  

- संक्रमितों की कुल संख्या १,६४,३६४, एक्टिव मरीज ६००३    

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर कम हो रहा है. जबकि बेहतर चिकित्सा व्यवस्था से हर रोज बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. हालाँकि बीते कुछ दिनों से मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, जो चिंता का विषय है. इस बीच मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में २५५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ४३१, शुक्रवार को ३९२, गुरुवार को ५०५ और बुधवार को ६४८ नए मामले आये थे. रविवार को २५५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ६४ हजार ३६४ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २३३८ हो गई है. वर्तमान में ६ हजार ००३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. राहत की बात ये है कि बीते २४ घंटे में ८४७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ५५ हजार ३९५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३०, कल्याण पश्चिम में ८९, डोंबिवली पूर्व में ८०, डोंबिवली पश्चिम में २४, मांडा टिटवाला ७ और मोहना में २५ लोग कोरोना संक्रमित पाया गया है.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५६ नए मरीज

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में भी कोरोना अपनी रफ्तार में है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ५६ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.३९ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ५६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २४ हजार ०७१ हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १४८ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात अबतक २२ हजार ७२२ मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि अभी ७७८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.३९ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५७१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ४२ हजार ७२३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में मिले कोरोना के ४५ नए मरीज, एक्टिव मरीज ४१६

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में भी कोरोना का कहर कम हो रहा है. जबकि रिकवरी रेट भी ९६.८६ प्रतिशत है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को कोरोना के ४५ नए मरीज मिले हैं. जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या २५ हजार ३६० हो गई है जिसमें अभी ४१६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १२२ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात अबतक २४ हजार ५६४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९६.८६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३८० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ९२ हजार २८९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID