BREAKING NEWS
featured

मुंबई में अब तक 1312 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में, उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट (16th January 2022)


 मुंबई में अब तक 1312 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में, पुणे में 31 पॉजिटिव

मुंबई। मुंबई में कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि पीड़ित लोग जल्द ही ठीक भी हो रहे हैं. उधर मुंबई में बड़ी सख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. खबर है कि अबतक कुल कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 1312 हो गई है. जबकि  कोरोना संक्रमण के कारण मुंबई पुलिस के कुल 126 कर्मियों की मौत हुई है. वहीं पुणे में कल 31 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ पुणें में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 465 हो गई है.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १८० मरीज, १९८२ एक्टिव मरीज

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना की रफ़्तार बढ़ती जा रही है. उधर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के चलते बड़ी संख्या में हर रोज मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं. इस बीच मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १८० नए मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को २०३ मरीज मिले थे. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल २४ हजार ८३५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बताया गया है कि कैंप एक से ३०, कैंप दो से ३१, कैंप तीन से ३७, कैंप चार से ६४ और कैंप पांच से १८ मरीज मिले हैं. वहीं बीते २४ घंटे में २४१ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २२ हजार २०४ तक पहुंच गई है. अभी १९८२ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १३५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ८९.४० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ८५६ नए मरीज, डिस्चार्ज हुए १३२५ मरीज  

- संक्रमितों की कुल संख्या १,६०,८९४, एक्टिव मरीज १०,४२०             

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बरकरार है. हालांकि बेहतर चिकित्सा व्यवस्था से हर रोज बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८५६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को १०४७, शुक्रवार को १०९१, गुरुवार को १४९७, बुधवार को १६४६, मंगलवार को १०३७ और सोमवार को ११४२ नए मामले आये थे. रविवार को ८५६ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ६० हजार ८९४ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २३१४ हो गई है. वर्तमान में १० हजार ४२० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. राहत की बात ये है कि बीते २४ घंटे में १३२५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४७ हजार ५२८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.  

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १२५, कल्याण पश्चिम में ३११, डोंबिवली पूर्व में २८५, डोंबिवली पश्चिम में ९७, मांडा टिटवाला ३०, मोहना में १४ और पिसवली में ४ लोग कोरोना संक्रमित पाया गया है.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १५२ नए मरीज

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में भी कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १५२ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९०.८१ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १५२  पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २३ हजार ४२८ हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १७७ मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात अबतक २१ हजार २७५ मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि अभी १५८५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९०.८१ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५६८ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ४० हजार २१८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में मिले कोरोना के ११९ नए मरीज, एक्टिव मरीज ९२८ 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जबकि रिकवरी रेट भी ९४.७१ प्रतिशत है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को कोरोना के ११९ नए मरीज मिले हैं. जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या २४ हजार ८७७ हो गई है जिसमें अभी ९२८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११९  मरीज उपचार के बाद घर लौटे हैं और उपचार के पश्चात अबतक २३ हजार ५६९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.७४ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३८० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ९० हजार ८६६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID