BREAKING NEWS
featured

चाचा नेहरू हिंदी हाईस्कूल में मनाया गया वाचन प्रेरणा दिवस




 भिवंडी : भिवंडी के शिवाजी चौक स्थित चाचा नेहरू हिंदी हाईस्कूल एवं श्री भगवान महावीर कनिष्ठ महाविद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में वाचन प्रेरणा दिवस मनाया गया| इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनका अभिवादन करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई| प्रधानाचार्य प्रेमनाथ दुबे की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में 10 वीं के विद्यार्थियों के साथ उपप्रधानचार्य गीता जोशी एवं पर्यवेक्षक विजय सिंह सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने पुस्तक लेकर उसका वाचन किया| कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुरेश साल्वे सर ने भारतरत्न एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन का परिचय देकर विद्यार्थियों को अवगत कराया| अंत में राष्ट्रगान के साथ वाचन प्रेरणा दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ| कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव त्रिलोकचंद जैन एवं चेयरमैन अशोकचंद जैन ने पूरा सहयोग दिया|

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID