BREAKING NEWS
featured

IMA एवं स्वयंसिद्धि महाविद्यालय के रक्तदान शिविर में NSS के 50 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान


 भिवंडी : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भिवंडी,स्वयंसिद्धि महाविद्यालय एवं बालाराम चौधरी पैरामेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान स्वयंसिद्धि महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| इस रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया| नगरसेवक बालाराम चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया| स्व्यंसिद्धि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश सोनी एवं बालाराम चौधरी पैरामेडिकल कॉलेज की प्राचार्य निखत अंतुले द्वारा रक्तदान करने वाले एनएसएस के सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया|    

    इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रेसीडेंट डॉ. उज्वला बरदापुरकर,डॉ. संजीवकुमार रत्नाकर,डॉ. मीनाक्षी शेगांवकर एवं भिवंडी ब्लड बैंक के संचालक एवं आईएमए के सदस्य डॉ. राहिल अंसारी मौजूद थे| रक्तदान शिविर को संपन्न कराने में आईएमए एवं भिवंडी ब्लड बैंक की टीम के साथ एनएसएस विभाग प्रमुख प्रो. उरूज अंसारी एवं प्रो.कामिनी पवार के नेतृत्व में एनएसएस के विद्यार्थियों ने विशेष परिश्रम किया|


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID