BREAKING NEWS
featured

भिवंडी में कॉलेज के छात्रों के लिए निःशुल्क टीकाकरण शुरू


 भिवंडी : राज्य में कोरोना संक्रमण कम होते ही राज्य सरकार द्वारा महाविद्यालय शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है| लेकिन महाविद्यालय शुरू करने से पहले विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण के प्रतिबंधात्मक उपाय के लिए टीकाकरण आवश्यक है| जिसके लिए मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेमघर स्थित स्वयंसिद्दी महाविद्यालय एवं अंजुरफाटा स्थित श्री हलारी विशा ओसवाल महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है| 

स्वयंसिद्दी महाविद्यालय में आयोजित टीकाकरण शिविर में नगरसेवक बालाराम चौधरी,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश सोनी,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भिवंडी की प्रेसीडेंट डॉ.  उज्वला बरदापुरकर एवं मनपा के चिकित्साधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा की प्रमुख उपस्थिति में विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया| डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि स्वयंसिद्धि महाविद्यालय में कुल 208 लोगों को टीका दिया गया| जिसमें विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय का स्टॉफ भी शामिल है|

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID