चा नेहरू हिंदी हाई स्कूल में भूतपूर्व छात्रों को प्रधानाचार्य प्रेमनाथ दुबे द्वारा मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया| जिसमें 2010 से 2011 बैच के विद्यार्थियों को बुलाया गया था| जिसमे पुराने विद्यर्थियों ने अपने जूनियर विद्यार्थियों के लिए गणित,विज्ञान एवं भूगोल के लिए आवश्यक पढ़ाई के लिए उपयोगी उपहार भेंट किया| पूर्व विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों का पेन फूल देकर सम्मानित किया| इस अवसर पर पूर्व शिक्षक ओमप्रकाश दुबे, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, खुशाली प्रितवानी,शीतल गोड़ाम्बे, अंजलि वजे उपस्थित थी| तरंग थीम का नाम देकर विद्यर्थियों ने अपने अनुभव शेयर किया| कार्यक्रम का संचालन सुरेश साल्वे ने किया| कार्यक्रम का पूरा नियोजन बी. पी. मोरे सर् ने किया| प्रेमनाथ दुबे एवं संस्था के सचिव त्रिलोकचंद जैन पूर्व छात्रों एवं शिक्षकों सहित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया|
प्रधानाचार्य द्वारा किया गया पूर्व छात्रों को सम्मानित
Daily Dhanushdhari
-
अक्टूबर 28, 2021
Edit this post
चा नेहरू हिंदी हाई स्कूल में भूतपूर्व छात्रों को प्रधानाचार्य प्रेमनाथ दुबे द्वारा मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया| जिसमें 2010 से 2011 बैच के विद्यार्थियों को बुलाया गया था| जिसमे पुराने विद्यर्थियों ने अपने जूनियर विद्यार्थियों के लिए गणित,विज्ञान एवं भूगोल के लिए आवश्यक पढ़ाई के लिए उपयोगी उपहार भेंट किया| पूर्व विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों का पेन फूल देकर सम्मानित किया| इस अवसर पर पूर्व शिक्षक ओमप्रकाश दुबे, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, खुशाली प्रितवानी,शीतल गोड़ाम्बे, अंजलि वजे उपस्थित थी| तरंग थीम का नाम देकर विद्यर्थियों ने अपने अनुभव शेयर किया| कार्यक्रम का संचालन सुरेश साल्वे ने किया| कार्यक्रम का पूरा नियोजन बी. पी. मोरे सर् ने किया| प्रेमनाथ दुबे एवं संस्था के सचिव त्रिलोकचंद जैन पूर्व छात्रों एवं शिक्षकों सहित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया|
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Facebook Comments APPID
Advertisement
Most Reading
-
उल्हासनगर में अब तक कोरोना से कोई पीड़ित नहीं है , ऐसी सूचना उल्हासनगर के मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने दी साथ ही उन्होंने बताया कुछ ...
-
२४ घंटे में ६ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ३६४ उल्हासनगर। उल्हासनगर में हर रोज कोरोना संक्रमण के डरावने मामले सामने आ रहे थे ले...
-
२४ घंटे में २ मरीज की मौत, ८५ हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज १०३९ उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना दिनो-दिन अपनी...
-
२४ घंटे में ३ मरीज की मौत, ९० हुए स्वस्थ्य, आंकड़ा २५५९, एक्टिव मरीज ११५८ उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोर...
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें