BREAKING NEWS
featured

एनएच 3 कसारा घाट में दौड़ती ट्रक में लगी आग, आग के कारण लगा ट्रैफिक जाम



 भिवंडी : मुंबई-नासिक राष्ट्रीय महामार्ग पर कसारा घाट में शनिवार की सुबह दौड़ती ट्रक में अचानक आग लग गई| सरिया से भरी हुई ट्रक मुंबई से नासिक की ओर जा रही थी| कसारा घाट में शिवनेरी होटल के पास पहुंचते ही ट्रक के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई| आग लगते ही चालक ट्रक रोककर  अपनी जान बचाने के लिए नीचे कूद पड़ा| इस दौरान नासिक की तरफ जाने वाला महामार्ग ठप्प हो गया था| जिसके कारण महामार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी| 

     दौड़ती हुई ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल एवं महिंद्रा कंपनी अग्निशमन दल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग बुझाने में जुट गई थी| थोड़ी ही देर में अग्निशमन दल ने आग पर नियंत्रण पा लिया| इस दौरान आपदा प्रबंधन दस्ता एवं महामार्ग पुलिस ने समय पर यातायात रोक दिया था| ट्रक में शार्टसर्किट के कारण आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है| संयोग से इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई|


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID