भिवंडी : कोरोना संक्रमण के दौरान मनपा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कारभारी खरात द्वारा अच्छा काम किया गया था| कोरोना के संबंध में सरकार द्वारा जारी सभी नियमों और दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कोरोना अस्पताल शुरू करने एवं सभी चिकित्सा सेवाओं को अच्छी तरह से बनाए रखने को ध्यान में रखते हुए मनपा की महासभा ने उन्हें सम्मानित किया गया|
बतादें कि डॉ. कारभारी खरात द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी द्वारा भी पिछले दिनों उन्हें सम्मानित किया गया था। जिसके बाद महापौर प्रतिभा पाटील ने तत्काल उसे संज्ञान लेते हुए डॉ. खरात का अभिनंदन करने के निर्देश दिया था। जिसके चलते सोमवार को हुई महासभा में महापौर प्रतिभा पाटील द्वारा डॉ. कारभारी खरात को सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया| इस अवसर पर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख,उपमहापौर इमरान खान उपायुक्त मुख्यालय दीपक पुजारी,स्थायी समिति के सभापति संजय म्हात्रे,सभागृह नेता विकास निकम,कोणार्क विकास अघाड़ी के गटनेता विलास पाटील, कांग्रेस के गटनेता मो. हलीम अंसारी, वरिष्ठ नगरसेवक एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी,कांग्रेस के नगरसेवक प्रशांत लाड,अरुण राउत एवं पूर्व सभागृह नेता श्याम अग्रवाल सहित अन्य नगरसेवकों ने डॉ. खरात के कामों की प्रशंसा करते हुए उनका अभिनंदन किया| नगरसेवकों ने कहा कि डॉ. खरात द्वारा सरकार के सभी नियमों और दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया| कोरोना अस्पताल स्थापित करने के साथ उनके नेतृत्व में मनपा में सभी चिकित्सा सेवाओं को अच्छी तरह से बनाए रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें