BREAKING NEWS
featured

लड़की का अपहरण करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगने वाले दो गिरफ्तार

 लड़की का अपहरण करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगने वाले दो गिरफ्तार


 भिवंडी :  अंजुरफाटा के ओसवाल पार्क सोसायटी स्थित एक व्यापारी की लड़की का अपहरण करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की मांग करने वाले दो लोगों को नारपोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| एक व्यक्ति के नाम पर पांच लाख रुपए की मांग करने वाला एक युवक व्यापारी की इमारत का रहने वाला था और दूसरा चरनीपाड़ा का| 

  पुलिस के अनुसार भिवंडी-वसई रोड स्थित ओसवाल पार्क सोसयटी स्थित महावीर कृपा बिल्डिंग में रहने वाले व्यापारी राजेंद्र माली के मोबाइल पर छह अक्टूबर की शाम को इरफ़ान नामक किसी व्यक्ति के नाम पर फोन करके पांच लाख रुपए की मांग किया गया था| पांच लाख रुपया न देने पर उनकी लड़की का अपहरण करने की धमकी दिया गया था| जिसके कारण उनका पूरा परिवार डर गया था| राजेंद्र माली की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने पांच लाख रुपए की मांग करने वाले अज्ञात फोन कर्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया था|  

   भिवंडी पूर्व विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत ढोले के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने धनउगाही करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटील के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था| चेतन पाटील की टीम ने मुखविर की सूचना पर व्यापारी की इमारत के ही रहने वाले भरतकुमार (30) पुरोहित को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया| भरतकुमार पुरोहित ने पुलिस को बताया कि पैसे की कमी के कारण उसने पान की दूकान चलाने वाले विनोद झेंड (42) चरनीपाड़ा की मदद से पांच लाख रुपए की मांग के लिए धमकी दिया था| पुलिस ने धनउगाही एवं लड़की का अपहरण करने की धमकी देने के आरोप में दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है|


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID