BREAKING NEWS
featured

मुंबई में 97 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी है वैक्सीन की पहली डोज, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (21st October 2021)

 

मुंबई में 97 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी है वैक्सीन की पहली डोज

- बच्चों के टीकाकरण के लिए भी तैयार है मनपा- सुरेश काकानी

मुंबई। देश में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन होने के बाद जश्न का माहौल है. वहीं, मुंबई में 97 प्रतिशत लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि करीब 56 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई है. मुंबई महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि शहर में 1 करोड़ 30 लाख की आबादी है जिसमें से 92.50 लाख लोगों ने वैक्सीन ले ली है. इस दौरान उन्होंने कोरोना हेल्थ वर्कर को धन्यवाद देते हुए कहा कि कई निजी अस्पतालों और एनजीओ के सहयोग के कारण ही इतनी तेजी से टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी हो रही है. उन्होंने बताया कि मुंबई में कोविशील्ड के 88 प्रतिशत डोज लगाए गए हैं जबकि 11 प्रतिशत लोगों कोवैक्सीन और 1 प्रतिशत से भी कम लोगों को स्पुत्निक वैक्सीन दी गई है. सुरेश काकानी ने बताया कि, ''देश में 15 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी. अभी तक मुंबई में 1 करोड़ 41 लाख टीके लगाए जा चुके हैं. इस प्रकार मुंबई में अब तक 97 प्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा दिया गया है जबकि 56 प्रतिशत लोगों को दोनो डोज लग चुके हैं.'' उन्होंने कहा, ''मुंबई में 1 करोड़ 30 लाख लोगों की आबादी है जिनमें से 92.50 लाख लोग वैक्सीन ले चुके हैं. कई निजी अस्पतालों व एनजीओ के सहयोग के कारण ही इतनी तेजी से टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी हो रही है. मैं इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देता हूं जिनके कारण यह संभव हो पाया है.'' सुरेश काकानी ने बताया कि, ''मुंबई में कोविशील्ड के 88 प्रतिशत डोज लगाए गए हैं. वहीं कोवैक्सीन के 11 प्रतिशत और स्पुत्निक के डोज करीब एक प्रतिशत शामिल है. आज मुंबई के हर टीकाकरण केंद्र पर जश्न हो रहा है.'' उन्होंने कहा कि बच्चों के टीकाकरण के लिए मुंबई महानगरपालिका तैयार है.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ६ मरीज, मिले ८ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,९९८, रिकवरी रेट ९६.६१ प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ८ नए मरीज मिले है। जबकि बुधवार को ८, मंगलवार को १, सोमवार को ६ और रविवार को १४ मरीज मिले थे. गुरुवार को ८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७३५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९९८ तक पहुंच गई है. अभी ९५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले १, कैंप चार से मिले ३ और कैंप पांच से मिले ४ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४९ मरीज, मिले २३ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,१६९, एक्टिव मरीज ५३४                                           

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में २३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ५५, मंगलवार को ६२, सोमवार को २९ और रविवार को ४३ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को २३ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार १६९ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२७२ हो गई है. वर्तमान में ५३४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार ६५५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ५, कल्याण पश्चिम में ४, डोंबिवली पूर्व में ६, डोंबिवली पश्चिम में ४, मांडा टिटवाला में १ और मोहना में ३ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ३२ मरीज, डिस्चार्ज हुए ६१ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३२ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ४९९ हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या २०९५ हो गई है. जबकि गुरुवार तक ५७३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ६१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार ८३१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.१० प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ३९ हजार ३३३ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ७ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१९३ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.९९ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ८१८ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १९३ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ८१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९९ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २४ हजार ०८२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १० मरीज   

- स्वस्थ हुए २२,३६३, मरीज, एक्टिव मरीज ५०                                                                            

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९८.१५  प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुरुवार को ९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७८४ हो गई है जिसमें अभी ५० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ३६३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.१५ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने गुरुवार तक ७८ हजार ४१० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID