बढ़ती ईंधन कीमत को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ शिवसेना युवसेना का बैलगाड़ी, साइकिल मोर्चा
उल्हासनगर। उल्हासनगर युवासेना शिवसेना की ओर से केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिदिन की जा रही ईंधन कीमतों में वृद्धि के विरोध में एक भव्य बैलगाड़ी और साइकिल रैली निकालकर तहसीलदार को निवेदन दिया गया. महाराष्ट्र भर में युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के आदेशानुसार और युवसेना के सचिव वरुण सरदेसाई, सांसद डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे, युवासेना के कल्याण जिला युवा अधिकारी दिपेश म्हात्रे और शिवसेना के शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में बढ़ती पेट्रोल, डीजल तथा गैस की कीमत को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ उल्हासनगर युवासेना शिवसेना द्वारा एक भव्य बैलगाड़ी और साइकिल रैली नेताजी चौक, उल्हासनगर-४ से तहसीलदार कार्यालय तक निकाला गया और तहसीलदार को निवेदन दिया गया. इस रैली में कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ बीजेपी सरकार `फेकू सरकार, मोदी सरकार हाय हाय', मोदी सरकार ये है क्या अच्छे दिन, अबकी बार पेट्रोल १०० के पार, के नारे जमकर लगाए। इस रैली में शिवसेना विधायक डॉ. बालाजी किणीकर, शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, वरिष्ठ नगरसेवक धनंजय बोडारे, शिवसेना के उपशहर प्रमुख राजेंद्र साहू, युवसेना के उप-जिला अधिकारी केतन नलवाडे, महिला शहर संगठक मनीषा भानुशाली, युवसेना के शहर अधिकारी (पश्चिम) बाला श्रीखंडे, युवसेना के शहर अधिकारी (पूर्व) सुशील पवार, युवा सेना समन्वयक कमलेश मेघा, युवा सेना उप शहर अधिकारी ज्ञानेश्वर मसाले, जावेद शेख, जावेद शेख, अजय घोडके, दाहीर रामटेके, पप्पू जाधव, विभाग प्रमुख राजू माने, उपविभाग प्रमुख आदिनाथ कोरडे,
विभाग अधिकारी हरी पवार, रुपेश मोहिते, शिवसेना शाखा प्रमुख आशिवीन फुलवरे, शेखर सपकाले, निरजण पाटील, किंगसली आलवा नितेश पाडेकर, मोहम्मद शेख, युवासेना शिवसेना के पदाधिकारी, महिला आघाडी, युवासैनिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ६ मरीज, मिले ७ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए २१,०८२, रिकवरी रेट ९६.७७ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ७ नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को ५, शुक्रवार को ३, गुरुवार को १० और बुधवार को ३ मरीज मिले थे. रविवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ७८२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २१ हजार ०७९ तक पहुंच गई है. अभी ५९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों मंल चल रहा है. इनमें १२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २, कैंप तीन से मिले २, कैंप चार से मिले १ और कैंप पांच से मिले २ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए २६ मरीज, मिले २७ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४४,५५२, एक्टिव मरीज ४२३
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में २७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ३२, शुक्रवार को २३ और गुरुवार को ६३ नए मामले सामने आये थे. रविवार को २७ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४४ हजार ५५२ हो गई है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या २२८२ हो गई है. वर्तमान में ४२३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४१ हजार ११६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १३, कल्याण पश्चिम में ७, डोंबिवली पूर्व में ५ और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित २९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ३२ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के २९ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ८९३ हो गई है और मृतकों की संख्या २०९९ हो गई है. जबकि रविवार तक ३९५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३२ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३८ हजार ३९९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.२३ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख ६१ हजार २६७ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले ४ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,२५८
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.१० प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ८६१ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार २५८ मरीज स्वस्थ हुए हंर और अभी ५० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.१० प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २५ हजार २२५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
- स्वस्थ हुए २२,४०७, मरीज, एक्टिव मरीज ६३
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप कम हो गया है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९८.०९ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ८४३ हो गई है जिसमें अभी ६३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ४०७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९८.०९ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ७९ हजार ७५९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें