BREAKING NEWS
featured

महिला से लूटपाट करने वाले तीन लूटेरे गिरफ्तार ,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (13th October,2021)

 



महिला से लूटपाट करने वाले तीन लूटेरे गिरफ्तार 


- एक घंटे में सेन्ट्रल पुलिस ने सुलझाया मामला 

उल्हासनगर। सुबह के समय एक महिला से लूटपाट करने वाले तीन लूटेरों को सेन्ट्रल पुलिस ने महज एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. दरअसल उल्हासनगर के कैंप ३, फॉरवर लाईन चौक परिसर में स्थित सन्मुख अपार्टमेंन्ट में रहने वाली पुष्पा हीराचंद बजाज फॉरवर लाईन चौक परिसर में दूध बेचती है. दूध बिक्री से आये पैसे लेकर वो सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे अपने घर जा रही थी. उसी परिसर के इमलीपाड़ा में तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर उनके पास से ५४ हजार ६०० रुपया जबरन छीनकर फरार हो गए. पुष्पा बजाज के बेटे ने इस लूटपाट की शिकायत सेन्ट्रल पुलिस थाना में दर्ज करवाया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुरडकर, पुलिस निरीक्षक (अपराध) कोते, सहायक पुलिस निरीक्षक रालेभात, पुलिस उप निरीक्षक जाधव व अपराध शाखा के स्टाफ फॉरवर लाईन चौक पहुंचे जहाँ पुष्पा बजाज  निशानदेही पर पुलिस ने सागर रमाकांत चव्हाण (२१) गणेशनगर, ओ.टी.सेक्शन, शनिमंदिर के पास, उल्हासनगर-३ तथा बॉबी बाबूसिंग लभाना (२२) बॅरेक नं. ११२७ रुम नं. २ फॉरवर लाईन, को हिरासत में लिया और उन्हें थाना लेकर आये. जहां पूछताछ में उन दोनों आरोपियों ने अपने साथी आनंद विद्वान कांबले के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस ने उन तीनों लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से लूटे गए सारे रकम बरामद किया. इस प्रकार सेन्ट्रल पुलिस द्वारा महज एक घंटे में लूटपाट के मामले का पर्दाफाश किया गया। उधर पुलिस ने उन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखने आदेश दिया है. यह कार्रवाई परिमंडल -४ के पुलिस  उपायुक्त प्रशांत मोहिते, सहायक पुलिस आयुक्त जगदीश सातव के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुरडकर, पुलिस निरीक्षक (अपराध) कोते, सहायक पुलिस निरीक्षक रालेभात, पुलिस नायक दत्तू जाधव, सोनावणे, पुलिस कॉन्स्टेबल जरग व डी.बी. स्टाफ ने किया।


उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ५ मरीज, मिले १५ नए मरीज 
- अबतक स्वस्थ हुए २०,९४४, रिकवरी रेट ९६.६० प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के १५ नए मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को ७, सोमवार को १४ और रविवार को ८ मरीज मिले थे. बुधवार को १५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ६८२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ९४४ तक पहुंच गई है. अभी ९६ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले १० मरीज और कैंप पांच से मिले ४ मरीज।


केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ७५ मरीज, मिले ६१ नए मरीज 
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४३,६०९, एक्टिव मरीज ६६७                                        

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ५८, सोमवार को ४४ और रविवार को ४५ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को ६१ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४३ हजार ६०९ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२६५ हो गई है. वर्तमान में ६६७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ७५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४० हजार १७१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १०, कल्याण पश्चिम में २३, डोंबिवली पूर्व में १९, डोंबिवली पश्चिम में ६, मांडा टिटवाला में १ और मोहना में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ८० मरीज, डिस्चार्ज हुए ८८ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ८० नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४० हजार ०५५ हो गई है और मृतकों की संख्या २०९१ हो गई है. जबकि बुधवार तक ६७४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ८८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३७ हजार २९० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०३ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक २० लाख २३ हजार ४९७ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ५ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,१४८ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ५ नए मामले सामने आए हैं, जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ७६२ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार १४८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ६१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २२ हजार ५६५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ११ मरीज   
- स्वस्थ हुए २२,२८१, मरीज, एक्टिव मरीज ८८                                                                       

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.९८ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को ४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ७४० हो गई है जिसमें अभी ८८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार २८१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.९८ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक ७७ हजार १४६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID