BREAKING NEWS
featured

शांतिनगर पुलिस ने किया 12 मामले उजागर, दो गिरफ्तार 17.44 लाख रुपए का माल बरामद

 



भिवंडी : शांतिनगर पुलिस ने सेंधमारी एवं मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करके 12 मामले उजागर किया है| पुलिस ने इनके पास से 17.44 लाख रुपए मूल्य का जेवर एवं मोटर साइकिल बरामद किया है| पुलिस ने इसके अलावा वाहन चोरी के मामले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से 1.65 लाख रुपए मूल्य का चार मोटर साइकिल एवं एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है| 

  पुलिस के अनुसार शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सेंधमारी एवं मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही थी| जिसको लेकर डीसीपी योगेश चव्हाण ने शहर के सभी पुलिस स्टेशनों के अधिकारीयों एवं ठाणे अमलदार को शहर में बढ़ रहे अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस की गस्त बढ़ाने एवं अपराधियों की धरपकड़ करने का आदेश दिया था| जिसके तहत पूर्व विभाग के एसीपी प्रशांत ढोले के मार्गदर्शन में शांतिनगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर शीतल राउत ने पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकर पुलिस गस्त बढ़ाने का आदेश दिया था| जिसके तहत पीएसआई नीलेश जाधव की टीम द्वारा तकनीकी आधार पर की गई जांच में रहमतपुरा के शातिर अपराधी नदीम खान (18) का नाम सामने आया| जिसे निजामपुर पुलिस ने चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था| इस समय वह कल्याण स्थित आधारवाड़ी जेल में न्यायायिक हिरासत में था| पुलिस ने आधारवाड़ी जेल से उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो सेंधमारी के 11 मामले उजागर हुए| इसी तरह पीएसआई रवींद्र पाटील की टीम ने गैबीनगर के अयूब शेख (40) को ठाणे जेल से हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो मोटर साइकिल चोरी एवं राहजनी का मामला उजागर हुआ| पुलिस की टीम ने दोनों लोगों के पास से 16.92 लाख रुपए का माल,371 ग्राम सोने का जेवर एवं 750 ग्राम चांदी और मोबाइल सहित कुल 17.44 लाख रुपए का माल बरामद करके जब्त कर लिया है| 

वाहन चोरी के 5 मामले उजागर 

   इसी तरह रवींद्र पाटील की टीम ने वाहन चोरी के पांच मामले उजागर किया है| जिसमें पुलिस की टीम ने  गुलजारनगर के अब्दुल्ला अंसारी (32) को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो उसकी निशादेही पर 1.65 लाख रुपए मूल्य का चार मोटर साइकिल एवं एक ऑटो रिक्शा बरामद किया| सेंधमारी एवं मोटर साइकिल चोरी का मामला उजागर करने में पीआई प्रशासनिक किरणकुमार काबाड़ी,पीआई क्राइम विक्रम मोहिते एवं पीआई नीलेश बड़ाख सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने विशेष सहयोग किया|

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID