भिवंडी : भिवंडी मनपा कामगार कर्मचारी संगठनों ने इस वर्ष दिवाली के अवसर पर 15 हजार रुपए सानुग्रह अनुदान देने की मांग महापौर एवं मनपा आयुक्त से किया था| दिवाली सानुग्रह अनुदान देने के लिए मनपा प्रशासन के साथ सभी कामगार कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई| जिसमें चर्चा के बाद सर्वसम्मति से महापौर प्रतिभा पाटील ने मनपा के स्थायी कर्मचारियों को दिवाली के अवसर पर 10,100 रुपए सानुग्रह अनुदान देने की घोषणा किया|
बतादें कि मनपा के स्थायी कर्मचारियों को दिवाली के अवसर सानुग्रह अनुदान देने के लिए महापौर की अध्यक्षता में मनपा मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया था| इस बैठक में प्रशासन एवं कामगार कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा में सर्वसम्मति से 10,100 रुपए सानुग्रह अनुदान देना तय किया गया| जिसकी घोषणा करते हुए महापौर ने सभी कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अपनी जवाबदारी के साथ शहर विकास में योगदान करें| इस बैठक में मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख,उपमहापौर इमरान खान,अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे,स्थायी समिति के सभापति संजय म्हात्रे,सभागृह नेता विकास निकम, कोणार्क विकास अघाड़ी के गटनेता विलास पाटील,बीजीपी के गटनेता हनुमान चौधरी,उपायुक्त मुख्यालय दीपक पुजारी,सहायक आयुक्त प्रीतम पाटील,मुख्य लेखा एवं वित्तअधिकारी किरण तायड़े एवं भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भानुदास भसाले,श्रीपत तांबे,ऐड. किरण चन्ने,संतोष चव्हाण सहित मनपा के सभी कामगार कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे|
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें