मुंबई को छोड़कर सभी नगर निगमों के लिए 3 सदस्यीय वार्ड व्यवस्था !
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की महानगरपालिका चुनाव के लिए बड़ा फैसला लिया है. बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुंबई को छोड़कर सभी महानगरपालिका में 3 सदस्यीय वार्ड प्रणाली रखने का निर्णय लिया गया. जबकि मुंबई में एक वार्ड प्रणाली होगी। वहीं नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में 2 सदस्यीय वार्ड प्रणाली तथा नगर पंचायत में 1 सदस्यीय प्रणाली होगी। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से वार्ड व्यवस्था को लेकर काफी सियासत हो रही थी। इसी पृष्ठभूमि पर बुधवार की कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को दे दिया गया है। हालांकि कुछ नेताओं की भूमिका पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, सोलापुर, कोल्हापुर सहित कुछ नगर निगमों में दो सदस्यीय वार्ड प्रणाली की है।
- 'महा विकास अघाड़ी का सर्वसम्मत निर्णय'
पहले चार सदस्यीय प्रभाग का प्रस्ताव था। लेकिन कुछ कैबिनेट नेताओं ने कहा कि तीन सदस्यीय प्रभाग उपयुक्त होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने 3 सदस्यीय वार्ड बनाने का फैसला किया। नगर परिषद एवं नगरपालिका में 2 व नगर पंचायत में 1 वार्ड व्यवस्था होगी। इससे क्षेत्र के नागरिकों को नागरिक सुविधाओं के प्रावधान में आसानी होगी, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि महाविकास अघाड़ी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है।
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ९ मरीज, मिले ३ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए २०,७८३, रिकवरी रेट ९६.६४ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ३ नए मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को ८, सोमवार को ५ और रविवार को १० मरीज मिले थे. बुधवार को ३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ५१६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ७९२ तक पहुंच गई है. अभी ८९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २१ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६३५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४९ मरीज, मिले ७२ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४२,१४४, एक्टिव मरीज ६३६
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में ७२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ६५, सोमवार को ५४ और रविवार को ५१ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को ७२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४२ हजार १४४ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२४५ हो गई है. वर्तमान में ६३६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३८ हजार ८५९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १५, कल्याण पश्चिम में २१, डोंबिवली पूर्व में २०, डोंबिवली पश्चिम में ७, मोहना में २ और मांडा टिटवाला में ७ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
अंबरनाथ में मिले १ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,०३७
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बुधवार को फिर कोरोना संक्रमण ने उछाल लगाई और आंकड़ा १ से ११ पर पहुंच गया. दरअसल दो दिनों से १-१ मामले आने से ये लगने लगा था कि किसी भी वक्त अंबरनाथ शहर कोरोना मुक्त शहर हो जायेगा. मगर अचानक ११ मामले आने से एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ गई है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०१ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ११ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ६५४ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार ०३७ मरीज स्वस्थ हुए हंव और अभी ६७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०१ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख १७ हजार ५२९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में ९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १५ मरीज
- स्वस्थ हुए २२,०४२ मरीज, एक्टिव मरीज ८०
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.९९ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को ९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ४९२ हो गई है जिसमें अभी ८० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २२ हजार ०४२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.९९ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३७० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १२८ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक ७३ हजार ७०५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें