बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मुंबई एयरपोर्ट ने बदले नियम
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका ने कोरोना वायरस के एक नए वैरिएंट सी.1.2 के सामने आने के बाद आज शुक्रवार से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. यूके, यूरोप, मध्य पूर्व, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर अब टेस्ट अनिवार्य है. दरअसल कोरोना के इस नए वैरिएंट के सामने आने के बाद मनपा ने सख्त कदम उठाते हुए ये फैसला लिया है. नए दिशा निर्देशों के अनुसार, हवाई यात्रा करने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए क्वारंटाइन होने वाला प्रावधान खत्म कर दिया गया है. हालांकि विदेशी यात्रियों के लिए कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए २ मरीज, मिले १० नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए २०,६२६, रिकवरी रेट ९६.६२ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के १० नए मरीज मिले है। जबकि बुधवार को १८, मंगलवार को ७, सोमवार को ४ और रविवार को ८ मरीज मिले थे. गुरुवार को १० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ३४७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ६२६ तक पहुंच गई है. अभी १०० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६२१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले ४ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ३६ मरीज, मिले ५७ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४०,८९५, एक्टिव मरीज ६०८
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ५६, मंगलवार को ४८, सोमवार को ३० और रविवार को ६१ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को ५७ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४० हजार ८९५ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२२५ हो गई है. वर्तमान में ६०८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३७ हजार ६६५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ७, कल्याण पश्चिम में २७, डोंबिवली पूर्व में १२, डोंबिवली पश्चिम में ८, मोहना में २ और मांडा टिटवाला में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ५७ मरीज, डिस्चार्ज हुए २७ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ५७ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३७ हजार ३५७ हो गई है और बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या २०८२ हो गई है. जबकि गुरुवार तक ४९१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३४ हजार ७८४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.१३ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १९ लाख १३ हजार २१७ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले ७ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,८७८
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.९२ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ५०९ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ८७८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ८४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९२ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५४७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख १४ हजार ०१८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं
बदलापुर में १५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १६ मरीज
- स्वस्थ हुए २१,७२६ मरीज, एक्टिव मरीज १३२
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.७५ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुरुवार को १५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार २२६ हो गई है जिसमें अभी १३२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार ७२६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.७५ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३६८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ५९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने गुरुवार तक ७१ हजार ०८६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें