महाराष्ट्र में 24 घंटे में मिले कोरोना के 4313 संक्रमित, 92 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं हर रोज बड़ी संख्या में मरीजों के स्वस्थ होने से एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होती जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में 4 हजार 313 नए मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमित की संख्या 64 लाख 77 हजार 987 हो गई है और 92 मरीजों की मौत हुई. इस प्रकार अबतक 1 लाख 37 हजार 643 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 4 हजार 360 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट गए. इस प्रकार महाराष्ट्र में अबतक 62 लाख 86 हजार 345 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इससे रिकवरी रेट 97.04 प्रतिशत हो गया है. जबकि मृत्यु दर 2.1 है. राज्य भर में आजतक 2 लाख 98 हजार 098 व्यक्ती होम क्वारंटाईन और 1 हजार 954 व्यक्ती संस्थात्मक क्वारंटाईन में हैं. वहीं 50 हजार 466 एक्टिव मरीज हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ४ मरीज, मिले १३ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए २०,६३०, रिकवरी रेट ९६.५८ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १३ नए मरीज मिले है। जबकि गुरुवार को १०, बुधवार को १८, मंगलवार को ७, सोमवार को ४ और रविवार को ८ मरीज मिले थे. शुक्रवार को १३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ३६० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ६३० तक पहुंच गई है. अभी १०८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ८ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.५८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६२२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले ५ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ७१ मरीज, मिले ६१ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४०,९५६, एक्टिव मरीज ५९७
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ५७, बुधवार को ५६, मंगलवार को ४८, सोमवार को ३० और रविवार को ६१ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को ६१ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४० हजार ९५६ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२२६ हो गई है. वर्तमान में ५९७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३७ हजार ७३६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ६, कल्याण पश्चिम में २४, डोंबिवली पूर्व में १७, डोंबिवली पश्चिम में १०, मोहना में २ और मांडा टिटवाला में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ६३ मरीज, डिस्चार्ज हुए ३५ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ६३ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३७ हजार ४२० हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या २०८३ हो गई है. जबकि शुक्रवार तक ५१८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३४ हजार ८१९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.११ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १९ लाख १६ हजार ८२६ लोगों के जांच करवाए हैं.
बदलापुर में २८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए २४ मरीज
- स्वस्थ हुए २१,७५० मरीज, एक्टिव मरीज १३६
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.७३ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार को २८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार २५४ हो गई है जिसमें अभी १३६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर २४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार ७५० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.७३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३६८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ३६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ७१ हजार २४८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें