BREAKING NEWS
featured

गणपति उत्सव के बाद मुंबई आने वालों को कराना होगा कोविड टेस्ट, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (19th September 2021)

 


गणपति उत्सव के बाद मुंबई आने वालों को कराना होगा कोविड टेस्ट

- मुंबई मनपा ने जारी किए दिशा निर्देश

मुंबई। गणपति उत्सव के बाद अपने गृहनगर से मुंबई शहर लौट रहे लोगों से मुंबई महानगरपालिका ने एहतियात के तौर पर कोविड-19 जांच कराने को कहा है. मनपा के अतिरिक्त नगर आयुक्त (पश्चिमी उपनगर) सुरेश काकानी ने कहा कि मनपा ने गणपति उत्सव मनाने के बाद मुंबई लौटे लोगों की मुफ्त आरटी-पीसीआर जांच करने वाले 266 केंद्र स्थापित किए हैं. लोगों के नमूनों की जांच के परिणाम उनके घर पहुंचा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अगले 15 दिन महत्वपूर्ण हैं. वहीं मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा, “लोगों को ध्यान रखना चाहिए क्योंकि वे अपने गृहनगर में दूसरों के संपर्क में आए होंगे. लोगों को मुंबई में स्थापित जांच केंद्रों का लाभ उठाना चाहिए. सावधानियां संक्रमण को और फैलने से रोकने में मदद करेंगी. सभी के लिए टीके उपलब्ध हैं. लोगों को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १३ मरीज, मिले १० नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,७७०, रिकवरी रेट ९६.६० प्रतिशत 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १० नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को ४, शुक्रवार को ८, गुरुवार को ८ और बुधवार को १३ मरीज मिले थे. रविवार को १० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ५०० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ७७० तक पहुंच गई है. अभी ९७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६३३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले ४ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ६५ मरीज, मिले ५१ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,४१,९५३, एक्टिव मरीज ६२८                              

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ४२, शुक्रवार को ५३, गुरुवार को ६१ और बुधवार को ५७ नए मामले सामने आये थे. रविवार को ५१ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४१ हजार ९५३ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२४० हो गई है. वर्तमान में ६२८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ६५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३८ हजार ६८१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १२, कल्याण पश्चिम में ८, डोंबिवली पूर्व में १५, डोंबिवली पश्चिम में ९, मोहना में ३ और मांडा टिटवाला में ४ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ६४ मरीज, डिस्चार्ज हुए ७३ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ६४ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३८ हजार ३८६ हो गई है और मृतकों की संख्या २०८७ हो गई है. जबकि रविवार तक ६०३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ७३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३५ हजार ६९६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०६ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १९ लाख ६२ हजार ३४० लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ५ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए २०,०११

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.९४  प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ६४१ हो गया है. उपचार के पश्चात २० हजार ०११ मरीज स्वस्थ हुए हंव और अभी ८० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९४ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५५० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख १६ हजार ९६० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ३४ मरीज   

- स्वस्थ हुए २१,९७९ मरीज, एक्टिव मरीज १२१                                                          

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.८१ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को १२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ४६९ हो गई है जिसमें अभी १२१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ३४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार ९७९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.८१ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३६९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ७३ हजार २५९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID