हत्या के 9 वर्ष बाद हत्यारों को मिली आजीवन कारावास की सजा
टैक्सी ड्राइवर की हत्या के जुर्म में मिली सजा
कल्याण : कल्याण न्यायालय नें एक ड्राइवर की हत्या के जुर्म में चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 2012 में एक टूर्स ट्रैवेल्स कंपनी के ड्रायवर को शिरडी जाने के लिए बुक किया लेकिन कसारा में ही चारों आरोपियों द्वारा ड्राइवर की गला दबाकर हत्या कर दी तथा लाश को कसारा घाट में फेंक दिया था।
कल्याण में टूर्स ट्रैवेल्स का व्यवसाय करने वाले रेवणकर द्वारा ड्राइवर घनश्याम पाठक को शिरडी की बुकिंग मिलने पर आकाश सालुंखे, सचिन, सुभाष नीचीते, कालूराम फ़र्डे इन चारों ने मिलकर ओतुर से वापस आने के समय रस्सी खरीदी तथा घनश्याम की गला घोंट कर हत्या कर दी तथा लाश को कसारा घाटी में फेंक दिया। वारदात के 9 साल बाद कल्याण न्यायालय के न्यायाधीश एस बी कचरे ने अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सभी अपराधी शाहपुर के निवासी हैं।
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १० मरीज, मिले ६ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए २०,५४८, रिकवरी रेट ९६.७६ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ६ नए मरीज मिले है। जबकि बुधवार को ७, मंगलवार को २, सोमवार को ४ और रविवार को ७ मरीज मिले थे. गुरुवार को ६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार २३६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ५४८ तक पहुंच गई है. अभी ८० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ३ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६०८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले ३ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ३२ मरीज, मिले ६३ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४०,२०९, एक्टिव मरीज ४८४
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर फिर बढ़ने लगा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ४५, मंगलवार को ३२, सोमवार को २४ और रविवार को ४४ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को ६३ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४० हजार २०९ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२१४ हो गई है. वर्तमान में ४८४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ६२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३७ हजार ०५५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ६, कल्याण पश्चिम में २५, डोंबिवली पूर्व में १३, डोंबिवली पश्चिम में १४, मोहना में २ और मांडा टिटवाला में ३ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ५१ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४९ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३६ हजार ७०७ हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या २०७५ हो गई है. जबकि गुरुवार तक ४८६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ५१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३४ हजार १४६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.१२ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १८ लाख ७९ हजार ०३३ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले ८ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,७५१
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.७८ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ४०८ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ७५१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ११६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७८ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५४१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ११ हजार ४२३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में ९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए २० मरीज
- स्वस्थ हुए २१,५६८, मरीज, एक्टिव मरीज १२५
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो रहा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.७८ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुरुवार को ९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ०५७ हो गई है जिसमें अभी १२५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार ५६८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.७८ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३६४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने गुरुवार तक ६८ हजार ७८६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें