BREAKING NEWS
featured

शीलफाटा-बदलापुर-म्हासा-मालशेज घाट सड़क को मिलेगा राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (5th August 2021)


शीलफाटा-बदलापुर-म्हासा-मालशेज घाट सड़क को मिलेगा राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा

बदलापुर। शीलफाटा-बदलापुर-म्हासा-मालशेज घाट सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलेगा और इसके लिए जल्द ही डीपीआर तैयार करने की जानकारी विधायक किशन कथोरे ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में अपने कार्यालय में ठाणे जिले में सड़कों को लेकर बुधवार को अहम बैठक आयोजित की थी. बैठक में चर्चा के बाद कल्याण के पास शहाड रोड पर बने ओवरब्रिज को बड़ा करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई. वरप-कांबा से मालशेज घाट तक के रास्ते को फोर लेन करने हेतु जमीन अधिग्रहण करने का आदेश दिया. वहीं शीलफाटा-बदलापुर-म्हासा-मालशेज घाट को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने तथा मालशेज घाट में ग्लास स्काईवॉक व उद्यान निर्माण की डीपीआर तैयार करने का भी आदेश दिया. मालशेज घाट में नई सुरंग के लिए 2478 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार करने का भी आदेश दिया गया. बैठक में केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री और भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटिल, मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी, मुरबाड विधानसभा क्षेत्र के विधायक किसन कथोरे और भाजपा के ठाणे ग्रामीण सोशल मीडिया समन्वयक मिलिंद धारवाड़कर आदि उपस्थित थे।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १५ मरीज, मिले ६ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,४३४, रिकवरी रेट ९६.६७ प्रतिशत

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ६ नए मरीज मिले है। जबकि बुधवार को १६, मंगलवार को ११, सोमवार को ९ और रविवार को ६ मरीज मिले थे. गुरुवार को ६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार १३७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ४३४ तक पहुंच गई है. अभी ११३ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५९० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज और कैंप चार से मिले २ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १०५ मरीज, मिले ८२ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३९,५३०, एक्टिव मरीज ७४६              

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ६१, मंगलवार को ७३, सोमवार को ६४ और रविवार को ६६ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को ८२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३९ हजार ५३० हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१९७ हो गई है. वर्तमान में ७४६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १०५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३६ हजार १६० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २३, कल्याण पश्चिम में २६, डोंबिवली पूर्व में १९, डोंबिवली पश्चिम में ९, मांडा टिटवाला में २ तथा मोहना में ३ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ५९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ५१ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ५९ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३६ हजार ०२६ हो गई है और बीते २४ घंटे १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या २०६८ हो गई है. जबकि गुरुवार तक ५७८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ५१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३३ हजार ३८० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०५ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १८ लाख ३९ हजार ८८३ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ६ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,५७६  

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.६५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार २५३ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ५७६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १४४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६५ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५३३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ८ हजार ५२७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में २८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ३१ मरीज    

- स्वस्थ हुए २१,२२९, मरीज, एक्टिव मरीज १८६                       

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.५० प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुरुवार को २८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २१ हजार ८४४ हो गई है जिसमें अभी १८६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार २९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.५० प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३५९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने गुरुवार तक ६५ हजार ८४४ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID