महाराष्ट्र में 24 घंटे में 7 हजार 568 मरीज कोरोना मुक्त, 61 की मौत
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ७ मरीज, मिले ३ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए २०,४६३, रिकवरी रेट ९६.६८ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ३ नए मरीज मिले है। जबकि रविवार को ११, शनिवार को ८, शुक्रवार को ६, गुरुवार को ६ और बुधवार को १६ मरीज मिले थे. सोमवार को ३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार १६५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ४६३ तक पहुंच गई है. अभी १०५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५९५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज और कैंप चार से मिले १ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ७८ मरीज, मिले २९ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,३९,७५३, एक्टिव मरीज ७०४
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर कम होता जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में २९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ५७, शनिवार को ८९, शुक्रवार को ४८, गुरुवार को ८२ और बुधवार को ६१ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को २९ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३९ हजार ७५३ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२०३ हो गई है. वर्तमान में ७०४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ७८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३६ हजार ४१६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २, कल्याण पश्चिम में ११, डोंबिवली पूर्व में ४, डोंबिवली पश्चिम में १० तथा मांडा टिटवाला में २ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ४४ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४९ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३६ हजार २३८ हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या २०६९ हो गई है. जबकि सोमवार तक ५८८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३३ हजार ५८१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०५ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १८ लाख ५० हजार ०२५ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले ९ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,६३७
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतर चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.७१ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ३०४ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ६३७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १३१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७१ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५३६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ९ हजार २८७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें