महाराष्ट्र में 24 घंटे में मिले कोरोना के 4408 संक्रमित, 116 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. वहीं हर रोज बड़ी संख्या में मरीजों के स्वस्थ होने से एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होती जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में 4 हजार 408 नए मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमित की संख्या 64 लाख 01 हजार 213 हो गई है और 116 मरीजों की मौत हुई. इस प्रकार अबतक 1 लाख 35 हजार 255 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 5 हजार 424 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट गए. इस प्रकार महाराष्ट्र में अबतक 62 लाख 01 हजार 168 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इससे रिकवरी रेट 96.87 प्रतिशत हो गया है. जबकि मृत्यु दर 2.11 है. राज्य भर में आज तक 3 लाख 53 हजार 807 व्यक्ती होम क्वारंटाईन और 2 हजार 233 व्यक्ती संस्थात्मक क्वारंटाईन में हैं. वहीं 61 हजार 306 एक्टिव मरीज हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ९ मरीज, मिले २ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए २०,५३१, रिकवरी रेट ९६.७४ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के २ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को ४, रविवार को ७, शनिवार को ४, शुक्रवार को १४, गुरुवार को ६ और बुधवार को ८ मरीज मिले थे. मंगलवार को २ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार २२३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ५३१ तक पहुंच गई है. अभी ८७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ३ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ६०५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १ मरीज और कैंप तीन से मिले १ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ८२ मरीज, मिले ३२ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,४०,१०१, एक्टिव मरीज ४७४
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को २४, रविवार को ४४, शनिवार को ५४, शुक्रवार को ३९, गुरुवार को ६६ और बुधवार को ५८ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को ३२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ४० हजार १०१ हो गई है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२१० हो गई है. वर्तमान में ४७४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३६ हजार ९६८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १, कल्याण पश्चिम में १४, डोंबिवली पूर्व में १२ और डोंबिवली पश्चिम में ५ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४१ मरीज, डिस्चार्ज हुए ५६ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४१ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३६ हजार ६०७ हो गई है और मृतकों की संख्या २०७४ हो गई है. जबकि मंगलवार तक ४९१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ५६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३४ हजार ०४२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.१२ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १८ लाख ७२ हजार ८०३ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले २ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,७२६
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतर चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.७५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ३९० हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ७२६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १२३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७५ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५४१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ११ हजार ०२४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में ११ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ९ मरीज
- स्वस्थ हुए २१,५३८, मरीज, एक्टिव मरीज १३८
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो रहा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.७२ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को ११ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २२ हजार ०४० हो गई है जिसमें अभी १३८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार ५३८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.७२ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से अबतक ११५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ६८ हजार ४०६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें