महाराष्ट्र में लॉकडाउन के नियमों में ढील, 22 जिलों में सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें
- धार्मिक स्थल रहेंगे बंद, ऑफिस, मॉल, होटल-रेस्तरां, जिम, स्पा, सलून शुरू
- मुंबई, मुंबई उपनगर, ठाणे को लेकर छूट नहीं
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू पाबंदियों में सोमवार से थोड़ी राहत दी गई है. सोमवार शाम महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में छूट से संबंधित नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. `ब्रेक द चेन' के तहत राज्य के 22 जिलों के व्यापारियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया गया है. इन 22 जिलों में रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति मिल गई है. इसके अलावा दुकानें अब शनिवार भी दोपहर 3 बजे तक खोली जा सकेंगी. जबकि रविवार को दुकानें बंद रहेंगी. पाबंदियों में मिली राहत के बाद अब शनिवार और रविवार को छोड़कर सभी दिन मॉल खुले रहेंगे. इसके साथ ही जिम, स्पा और सैलून सप्ताह के दिनों में रात 8 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि शनिवार को दोपहर 3 बजे तक इन्हें अपना काम करने की इजाजत होगी, लेकिन रविवार को ये सभी बंद रखे जाएंगे. जहां तक रेस्टोरेंट की बात हैं, तो पहले की तरह ही शनिवार और रविवार को छोड़ सप्ताह के पांचों दिन शाम 4 बजे तक वे खुले रहेंगे.
- मुंबई, मुंबई उपनगर, ठाणे को लेकर छूट नहीं
हालाँकि मुंबई और ठाणे के लिए इस नियमावली में छूट की घोषणा नहीं की गई है. मुंबई-ठाणे से संबंधित निर्णय आपदा प्रबंधन विभाग पर छोड़ा गया है. मुंबई-ठाणे में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होने के बावजूद इनकी विशेष स्थिति होने की वजह से ऐसा किया गया है. यानी 22 जिलों में `ब्रेक द चेन' मुहिम के तहत लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में छूट दी गई है. 3 जगहों-मुंबई, मुंबई उपनगर, ठाणे से जुड़े प्रतिबंधों पर निर्णय का अधिकार आपदा प्रबंधन विभाग पर छोड़ा गया है. बाकी 11 जिलों में, जहां कोरोना संक्रमण ज्यादा है, वहां प्रतिबंधों में कोई छूट नहीं दी गई है.यहां लेवल 3 के प्रतिबंधात्मक नियम कायम रखे गए हैं. यानी इन 11 जिलों में दुकानें शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी और शनिवार और रविवार बंद रहेंगी. ये 11 जिले हैं पुणे, सातारा, सांगली, कोल्हापुर, अहमदनगर, सोलापुर, रायगढ़, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, बीड, पालघर।
- क्या-क्या रहेगा बंद?
राज्य के 22 जिलों के लिए यह नई नियमावली लागू की गई है. राज्य के 11 जिलों में पुराने कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे. लेकिन फिलहाल धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. थिएटर, सिनेमाहॉल बंद रहेंगे. सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद रहेंगे. राजनीतिक कार्यक्रमों में बंदी कायम रहेगी. रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक पहले से जारी प्रतिबंध कायम रहेंगे.
- ऑफिस, मॉल, होटल-रेस्तरां, जिम, स्पा, सलून शुरू
निजी और सरकारी ऑफिस 100 प्रतिशत क्षमता से शुरू कर दिए गए हैं. सिर्फ भीड़ ना बढ़े इसका ध्यान रखने को कहा गया है. जो ऑफिस वर्क फ्रॉम होम के तहत चालू रह सकते हैं, उन्हें वैसे ही शुरू रखें. होटल- रेस्टॉरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शाम 4 बजे तक शुरू रहेंगे. इसके बाद पार्सल सेवा शुरू रहेगी. मॉल भी सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे तक शुरू रहेंगे. शनिवार को दोपहर 3 बजे तक शुरू रहेंगे. जिम, स्पा, योगा सेंटर और सलून भी रात 8 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू कर दिए गए हैं. लेकिन एसी का इस्तेमाल नहीं करना होगा. इन सभी जगहों में रविवार बंदी रहेगी. व्यायायाम, साइकिलिंग, जॉगिंग के लिए गार्डन और खेल के मैदान खोल दिए गए हैं. खेती के काम, उद्योग और यातायात सेवा 100 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू रहेंगे. स्कूल-कॉलेज के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. स्कूल कॉलेज से संबंधित निर्णय राज्य का शिक्षा विभाग लेगा.
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ५ मरीज, मिले ९ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए २०,४०५, रिकवरी रेट ९६.६९ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ९ नए मरीज मिले है। जबकि रविवार को ६, शनिवार को ९ और शुक्रवार को १० मरीज मिले थे. रविवार को ९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार १०४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ४०५ तक पहुंच गई है. अभी ११७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५८२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ६ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले १ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ६२ मरीज, मिले ६४ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,३९,३१४, एक्टिव मरीज ८१०
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ६६, शनिवार को ८७, शुक्रवार को ७३, गुरुवार को ६३ और बुधवार को ७१ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को ६४ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३९ हजार ३१४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१८९ हो गई है. वर्तमान में ८१० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ६२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३५ हजार ८९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १४, कल्याण पश्चिम में १८, डोंबिवली पूर्व में १५, डोंबिवली पश्चिम में ९, मांडा टिटवाला में ४ तथा मोहना में ४ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ६० मरीज, डिस्चार्ज हुए ७१ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ६० नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३५ हजार ८४६ हो गई है और बीते २५ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या २०६६ हो गई है. जबकि सोमवार तक ५७६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ७१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३३ हजार २०४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०६ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १८ लाख ३१ हजार १६६ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले १० नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,५५०
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.६२ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार २२३ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ५५० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १५३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६२ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५३० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ७ हजार ९७० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में २० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १६ मरीज
- स्वस्थ हुए २१,२२९, मरीज, एक्टिव मरीज १९४
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो रहा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.४८ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोमवार को २० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २१ हजार ७७७ हो गई है जिसमें अभी १९४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार २२९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.४८ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से अबतक ३५४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १२९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने सोमवार तक ६५ हजार ०२७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें