इस बार फिर विराजेंगे मुंबई के लालबागचा राजा, कोविड नियमों के तहत होगा गणेशोत्सव
मुंबई। मुंबई में इस बार फिर लालबागचा राजा विराजेंगे. 93 साल पुराने इस गणेशोत्स व आयोजन को इस साल कोविड 19 महामारी को देखते हुए पूरे नियमों के साथ आयोजित किया जाएगा. पिछले साल मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति काफी चिंताजनक थी. संक्रमण के मामले बड़ी संख्या में आ रहे थे. ऐसे में पिछले साल मुंबई में लाल बाग के राजा के गणेशोत्सकव की जगह ब्लड और प्लाज्मा डोनेशन कैंप आयोजित किया गया था. पिछले साल बोर्ड ने गणेशोत्सरव के स्थाणन पर 11 दिन का स्वाैस्य्कि कैंप आयोजित किया था. मंडल की ओर से जानकारी दी गई है कि इस बार गणेशोत्सणव को हेल्थक फेस्टिवल के रूप में गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी के बीच में मनाया जाएगा. इस दौरान भगवान गणेश की बड़ी मूर्ति की जगह 3-4 फीट की छोटी मूर्ति लगाई जाएगी. गणेशोत्सव में पारंपरिक रूप से पूजा-पाठ होगा. इस दौरान अन्य आयोजन भी होंगे. हर साल गणेशोत्सीव के दौरान लाल बाग के राजा की 15 फीट से बड़ी मूर्ति लगाई जाती थी और इस दौरान बड़ी हस्तियां भगवान गणेश के दर्शन के लिए वहां आते हैं. भगवान गणेश को इस आयोजन के दौरान बड़ी मात्रा में चंदा मिलता है. इसमें सोना और चांदी जैसी बहुमूल्य चीजें भी होती हैं. हर साल पंडाल में 80 हजार से लेकर 1 लाख भक्त आते हैं. पिछले साल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 के मद्देनजर कम स्तर पर गणपति समारोह का आह्वान किया था और मंडलों से सामाजिक कल्याण कार्यक्रम शुरू करने का आग्रह किया था. इस साल 10 दिनी महोत्सव 22 अगस्त से शुरू हो रहा है. समीक्षा बैठक करने के बाद सीएम ठाकरे ने कहा था कि कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है. इसलिए त्योहार को भव्यता के साथ मनाना संभव नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि कोई भीड़ या जुलूस नहीं होना चाहिए.
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ४ मरीज, मिले ६ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए २०,४००, रिकवरी रेट ९६.७० प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ६ नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को ९ और शुक्रवार को १० मरीज मिले थे. रविवार को ६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार ०९५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ४०० तक पहुंच गई है. अभी ११६ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५७९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज और कैंप चार से मिले १ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ७८ मरीज, मिले ६६ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,३९,२५०, एक्टिव मरीज ८०९
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ८७, शुक्रवार को ७३, गुरुवार को ६३ और बुधवार को ७१ नए मामले सामने आये थे. रविवार को ६६ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३९ हजार २५० हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१८८ हो गई है. वर्तमान में ८०९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ७८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३५ हजार ८३६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ९, कल्याण पश्चिम में ३१, डोंबिवली पूर्व में १९, डोंबिवली पश्चिम में ४, मांडा टिटवाला में २ तथा पिसवली में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ६६ मरीज, डिस्चार्ज हुए ६१ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ६६ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३५ हजार ७८६ हो गई है और मृतकों की संख्या २०६५ हो गई है. जबकि रविवार तक ५८८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ६१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३३ हजार १३३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०५ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १८ लाख २८ हजार ९८८ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले १० नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,५३५
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.५९ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार २२३ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ५३५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १५८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.५९ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५३० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ७ हजार ८०२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में १९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ११ मरीज
- स्वस्थ हुए २१,२१३, मरीज, एक्टिव मरीज १९१
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो रहा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.४९ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को १९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २१ हजार ७५७ हो गई है जिसमें अभी १९१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार २१३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.४९ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३५३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १९७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ६४ हजार ७६६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें