BREAKING NEWS
featured

बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द की 11वीं में एडमिशन के लिए होने वाली सीईटी परीक्षा, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे तथा बदलापुर शहर (10th August 2021)

 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द की 11वीं में एडमिशन के लिए होने वाली सीईटी परीक्षा

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र में 11वीं में एडमिशन के लिए होने वाले कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) को रद्द कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर कोरोना संक्रमण के बीच सीईटी परीक्षा आयोजित होती है, तो इससे छात्रों की जान को खतरा हो सकता है तथा इस परीक्षा के आयोजन से राज्य में कोरोनो की स्थिति और गंभीर हो सकती है. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के फैसले को खारिज करते हुए कोर्ट ने निर्देश दिया कि स्टूडेंट्स को छह सप्ताह के भीतर उनके 10वीं के मार्क्स व इंटरनल असेसमेंट के आधार पर 11वीं कक्षा में दाखिला दिया जाए. न्यायमूर्ति आर.डी.धानुका और न्यायमूर्ति आर. आई.चागला की खंडपीठ ने राज्य सरकार द्वारा 28 मई को जारी अधिसूचना निरस्त कर दी. इस अधिसूचना में कहा गया था कि 10वीं उत्तीर्ण करने वाले सभी बोर्ड से संबंधित विद्यार्थियों के लिए सीईटी का आयोजन किया जाएगा जिसके आधार पर वे कक्षा 11 में दाखिला लेने के वास्ते अपनी पसंद का कॉलेज चुन सकेंगे. पीठ ने कहा, ‘‘राज्य सरकार के पास इस तरह की अधिसूचना जारी करने का अधिकार नहीं है और यह अदालत इस तरह के अन्याय के मामले में हस्तक्षेप कर सकती है.’ गौरतलब हो कि हाल ही में हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को आगामी साझा प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के लिए एक साझा प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए विभिन्न शिक्षा बोर्डों से विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने पर विचार करने का निर्देश दिया था. दरअसल आईसीएसई की स्टूडेंट ने प्रश्न पत्र के सिलेबस को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. जिसमें यह कहा गया था कि प्रश्न पत्र महाराष्ट्र बोर्ड के सिलेबस पर आधारित होगा. ऐसे में दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट्स को दिक्कत हो सकती थी.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १३ मरीज, मिले १३ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,४७६, रिकवरी रेट ९६.६९ प्रतिशत

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १३ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को ३, रविवार को ११, शनिवार को ८, शुक्रवार को ६, गुरुवार को ६ और बुधवार को १६ मरीज मिले थे. मंगलवार को १३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २१ हजार १७८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ४७६ तक पहुंच गई है. अभी १०३ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५९९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले ४ मरीज और कैंप चार से मिले ९ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ८२ मरीज, मिले ३१ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३९,७८४, एक्टिव मरीज ६५१               

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर कम होता जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को २९, रविवार को ५७, शनिवार को ८९, शुक्रवार को ४८, गुरुवार को ८२ और बुधवार को ६१ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को ३१ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३९ हजार ७८४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २२०५ हो गई है. वर्तमान में ६५१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३६ हजार ४८९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २, कल्याण पश्चिम में ८, डोंबिवली पूर्व में १०, डोंबिवली पश्चिम में ४, मोहना में २ तथा मांडा टिटवाला में ५ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ३४ मरीज, डिस्चार्ज हुए ४७ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३४ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३६ हजार २७२ हो गई है और मृतकों की संख्या २०६९ हो गई है. जबकि मंगलवार तक ५७५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३३ हजार ६२८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९८.०६ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १८ लाख ५२ हजार ५६३ लोगों के जांच करवाए हैं.

बदलापुर में १५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १५ मरीज    

- स्वस्थ हुए २१,३९५, मरीज, एक्टिव मरीज १७७                                             

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो रहा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.५५ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को १५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २१ हजार ९३२ हो गई है जिसमें अभी १७७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २१ हजार ३९५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.५५ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ५९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ६६ हजार ९९७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID