BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर की धोकादायक इमारतो के विषय पर मंत्रालय में कल होगी बैठक, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (6th July 2021)

उल्हासनगर की धोकादायक इमारतो के विषय पर मंत्रालय में कल होगी बैठक 

उल्हासनगर। उल्हासनगर के अवैध और धोकादायक इमारत समेत अन्य मुद्दों पर बुधवार को राज्य के नगरविकास मंत्री व ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा मंत्रालय में दोपहर साढ़े तीन बजे से एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें महापौर, सांसद, स्थानीय विधायक, मनपा आयुक्त समेत संबंधित विभाग के सचिव मौजूद रहने वाले हैं. इससे पहले २८ जून को ये बैठक किसी कारणवश रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद समूचे शहर में लोगों के बीच निराशा छा गई. अब एक बार फिर लोगों को एक उम्मीद की किरण नजर आने लगी है. इस सन्दर्भ में उल्हासनगर के भाजपा विधायक कुमार आयलानी ने कहा कि मानसून सत्र के दरम्यान सोमवार के दिन राज्य के नगरविकास मंत्री तथा ठाणे जिला पालकमंत्री एकनाथ शिंदे से उन्होंने उनसे मुलाकात की और उल्हासनगर शहर की धोकादायक इमारत के बारे में ठोस निर्णय लेने के लिये तुरंत बैठक लेने की मांग की जिसके बाद उन्होंने अपनी अध्यक्षता में बुधवार 7 जुलाई के दिन दोपहर 3.30 बजे मंत्रालय स्थित अपने चेंबर में उल्हासनगर शहर के अनधिकृत एवं धोकादायक इमारत के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक विशेष बैठक बुलाई है।

 उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ४ मरीज, मिले १० नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,२२२, रिकवरी रेट ९७.०८ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना के १० नए  मरीज मिले हैं जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १० नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को ६, रविवार को ११, शनिवार को ७ और शुक्रवार को ७ मरीज मिले थे. मंगलवार को १० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ८३१ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार २२२ तक पहुंच गई है. अभी ९३ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५१६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज और कैंप चार से मिले ८ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ८९ मरीज, मिले ८८ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३६,८७८, एक्टिव मरीज १०२७      

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में  बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ८८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ११६, रविवार को ७४, शनिवार को १०४ और शुक्रवार को १० नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को ८८ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३६ हजार ८७८ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१५८ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ०२७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ८९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३३ हजार २८४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १८, कल्याण पश्चिम में २३, डोंबिवली पूर्व में २९, डोंबिवली पश्चिम में १०, मांडा टिटवाला में ६, पिसवली में १ और मोहना में १ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ६० मरीज, डिस्चार्ज हुए ८५ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन की कारगर उपाय योजना से कोरोना संक्रमण फ़िलहाल कमजोर पड़ता दिख रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ६० नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३३ हजार ८८७ हो गई है और बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या २०२५ हो गई है. जबकि मंगलवार तक ९४६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ८५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३० हजार ९१६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.७८ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १७ लाख ५७ हजार ०५४ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले १३ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,१६४   

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के १३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.७५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ८०६ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार १६४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १२५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७५ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५१७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख २ हजार ४११ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ३ मरीज    

- स्वस्थ हुए २०,६४५, मरीज, एक्टिव मरीज २३४                             

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.२६ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को १८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २१ हजार २२९ हो गई है जिसमें अभी २३४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २० हजार ६४८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.२६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३४७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४०६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ५७ हजार ५१० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID