अवैध तरिके से जहरीला केमिकल बहाने का मामला
डोंबिवली के रिबोफाम लेबोरेट्री में लगा ताला
बिजली-पानी आपूर्ति भी बंद करने का निर्देश
कल्याण (अरविंद मिश्रा)। डोंबिवली के एमआईडीसी स्थित गांधीनगर नाला से बहते हुए हरे पानी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करते हुए ‘रिबोफाम लेबोरेट्री’ नामक कंपनी में ताला ठोंक दिया है। बताया जाता है कि सोमवार को हरे रंग का रसायनिक पानी बहने की खबर मिलने के बाद कल्याण डोंबिवली मनपा (केडीएमसी) आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी ने फौरन एक्शन लेते हुए एमआईडीसी और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सचिव अशोक शिंगारे को इस बाबत सूचना दी। अधिकारियों द्वारा मुआयना करने पर यह सामने आया कि ‘रिबोफाम लेबोरेट्री’ कंपनी द्वारा अवैध तरिके से छोड़ा गया घातक केमिकल बारिश के पानी के साथ ड्रेनेज पाइप लाइन से बह रहा था।
बतादें कि इसके पहले भी डोंबिवली एमआईडीसी के एक केमिकल कंपनी से गुलाबी कलर का रसायनिक पदार्थ चोरी से नाले में बहाने का मामला उजागर हो चुका है, जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। अब ‘रिबोफाम लेबोरेट्री’ नामक कंपनी का मामला उजागर हुआ है जिसके लिए महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल से कोई परमीशन नहीं ली गयी थी. इसलिए कंपनी में ताला लगाने के बाद उसका बिजली और पानी आपूर्ति भी बंद करने का निर्देश जारी किया गया है।
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ६ मरीज, मिले ४ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए २०,३१२, रिकवरी रेट ९६.८४ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ४ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को १०, रविवार को ८, शनिवार को १८ और शुक्रवार को १३ मरीज मिले थे. सोमवार को ४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ९७४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ३१२ तक पहुंच गई है. अभी ११५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.८४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५४६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १०८ मरीज, मिले ५८ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,३८,३१३, एक्टिव मरीज ९५७
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ५२, रविवार को ९९, शनिवार को ८२, शुक्रवार को ८७, गुरुवार को १२२ और बुधवार को १४१ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को ५८ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३८ हजार ३१३ हो गई है. जबकि बीते कोरोना से मृतकों की संख्या २१७२ हो गई है. वर्तमान में ९५७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १०८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३४ हजार ७६७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ६, कल्याण पश्चिम में १५, डोंबिवली पूर्व में २१, डोंबिवली पश्चिम में ११ मरीज और मांडा टिटवाला में ५ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४७ मरीज, डिस्चार्ज हुए ९५ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४७ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३५ हजार ०६९ हो गई है और बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या २०५५ हो गई है. जबकि मंगलवार तक ७३६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३२ हजार २७८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.९३ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १८ लाख २५९ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले १९ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,३६२
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.६० प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार कोरोना संक्रमण के १९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या २० हजार ०४२ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार ३६२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १५६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६० प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५२४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ५ हजार ६४८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में ५० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ३७ मरीज
- स्वस्थ हुए २०,९७०, मरीज, एक्टिव मरीज २३९
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.२६ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को ५० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २१ हजार ५६० हो गई है जिसमें अभी २३९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २० हजार ९७० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.२६ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से अबतक ३५१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ६१ हजार ७२९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें