BREAKING NEWS
featured

लग्जरी बस की टक्कर से वृद्ध की मौत, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (17th July 2021)

 

लग्जरी बस की टक्कर से वृद्ध की मौत

अंबरनाथ। कल्याण-कर्जत हाईवे पर तेज रफ्तार लग्जरी बस की चपेट में आने से पैदल जा रहे 73 वर्षीय एक वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अंबरनाथ (पश्चिम) के मेटलनगर परिसर में हनुमान मंदिर के पीछे दिगंबर दशरथ सालुंखे (73) अपने परिवार के साथ रहते थे। गुरुवार रात करीब नौ बजे वे अपने घर के पास कल्याण-कर्जत हाईवे पर सुलजर कंपनी के पास पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक लग्जरी बस का चालक सागर कचरू पवार (26) तेज गति से बस चला रहा था, इस बीच उसने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस सालुंखे को टक्कर मार दी. हादसे में सालुंखे गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक सागर पवार वहां से फरार हो गया. सालुंखे के परिजनों ने अंबरनाथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सागर पवार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस उपनिरीक्षक जी.पी.कोचरेकर इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ४ मरीज, मिले १८ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए २०,२८७, रिकवरी रेट ९६.८३ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज कई लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के १८ नए मरीज मिले है। जबकि शुक्रवार को १३, गुरुवार को १४, बुधवार को भी १४, मंगलवार को ६, सोमवार को ७ और रविवार को १२ मरीज मिले थे. शनिवार को १८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ९५२  लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार २८७ तक पहुंच गई है. अभी १२४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ८ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.८३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५४१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले ११ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए २०४ मरीज, मिले ८२ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३८,१०४, एक्टिव मरीज १०८२         

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ८७, गुरुवार को १२२, बुधवार को १४१, मंगलवार को ६७, सोमवार को ९७ और रविवार को ७९ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को ८२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३८ हजार १०४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१७१ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ०८२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २०४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३४ हजार ४३४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ४, कल्याण पश्चिम में २५, डोंबिवली पूर्व में ४३, डोंबिवली पश्चिम में ९ मरीज और मांडा टिटवाला में १ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ९९ मरीज, डिस्चार्ज हुए १२९ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर फिर बढ़ता जा रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ९९ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३४ हजार ८८१ हो गई है और बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या २०५१ हो गई है. जबकि शनिवार तक ८६३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३१ हजार ९६७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.८४ प्रतिशत हो गया है. वहीं मनपा ने अबतक १७ लाख ९३ हजार २९९ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले १९ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १९,२९१    

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.५१ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार कोरोना संक्रमण के १९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ९८९ हो गया है. उपचार के पश्चात १९ हजार २९१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १७६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.५१ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५२२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा १ लाख ५ हजार १२७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में २७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १९ मरीज    

- स्वस्थ हुए २०,९०९, मरीज, एक्टिव मरीज २२१                                  

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.३४ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शनिवार को २७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २१ हजार ४८० हो गई है जिसमें अभी २२१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक उपचार के पश्चात अब तक २० हजार ९०९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.३४ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३५० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १८६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शनिवार तक ६० हजार ८७६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID