BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में जल्द बनेगा स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे क्रीड़ा संकुल- सांसद शिंदे, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (7th June 2021)

उल्हासनगर में जल्द बनेगा स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे क्रीड़ा संकुल- सांसद शिंदे 

- राज्य सरकार से मिली ७५ करोड़ रूपये की निधि 



उल्हासनगर। उल्हासनगर के वीटीसी ग्राउंड में जल्द ही स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे क्रीड़ा संकुल और स्मारक का निर्माण होगा जो ऐसा खूबसूरत बनेगा कि उसे देखने दूर-दूर से लोग यहां आएंगे. इसके साथ ही शहर में दो बेहतरीन आरसीसी कांक्रीट की सड़कें बनाई जाएगी. इन कामों के लिए राज्य सरकार ने ७५ करोड़ रूपये की निधि मंजूर की है. यह बात कल्याण संसदीय क्षेत्र के शिवसेना सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे ने कही. सोमवार दोपहर उल्हासनगर के कैंप ४, पवई चौक परिसर में स्थित बाबा प्राइम हॉल में एक पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था. जिसमें सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे, विधायक डॉक्टर बालाजी किणीकर, शिवसेना के कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, उप जिला प्रमुख चंद्रकांत बोडारे, महापौर लीलाबाई आशान, मनपा के सभागृह नेता और प्रदेश राकांपा सचिव भरत गंगोत्री, शिवसेना शहर प्रमुख और नगरसेवक राजेंद्र चौधरी, नगरसेवक धनंजय बोडारे, अरुण आशान, कुलवंत सिंह सोहोत, पूर्व नगरसेवक नरेंद्र कुमारी ठाकुर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रोहित साल्वे, नगरसेवक मनोज लासी, टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम समेत शिवसेना के कई पदाधिकारी और नगरसेवक मौजूद थे. सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे ने पत्रकारों को बताया कि वीटीसी ग्राउंड में स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे क्रीड़ा संकुल (स्टेडियम) बनाया जा रहा है. इसके लिए २५ करोड़ रूपये की राशि सरकार की तरफ से मंजूर की गई है. एमएमआरडीए की तरफ से इसकी रुपरेखा बनाई गई है और जल्द ही इसका भूमिपूजन कर काम शुरू हो जायेगा. इस भव्य क्रीड़ा संकुल में तमाम तरह की खेल सुविधा जिसमें स्पोर्ट्स क्लब, स्वीमिंग पुल, बैडमिंटन, खोखो, कबड्डी, लाइब्रेरी आदि सब एकही जगह मौजूद होगा. ये उल्हासनगर का सबसे खूबसूरत मिनी स्टेडियम होगा. 

- बनेगी दो बेहतरीन सड़कें 

सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे ने बताया कि उल्हासनगर ५ में कैलास कॉलोनी से नेताजी चौक और नेताजी चौक से कैंप ५ के लाल चक्की रोड तक

ऐसे दो बेहतरीन आरसीसी कांक्रीट की सड़कें बनाई जाएगी। यह भी काम एमएमआरडीए की तरफ से किया जायेगा. सांसद ने कहा कि शिवसेना जो वचन देती है उसको पूरा करती है.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ५७ मरीज, मिले १२ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए १९,७९२, रिकवरी रेट ९५.९९ प्रतिशत  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १२ नए मामले सामने आये है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १२ नए मरीज मिले है। जबकि रविवार को १६, शनिवार को २८, शुक्रवार को ४५, गुरुवार को ३९ और बुधवार को ३३ मरीज मिले थे. सोमवार को १२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ६१८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १९ हजार ७९२ तक पहुंच गई है. अभी ३४८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.९९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४७८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १, कैंप तीन से मिले ४, कैंप चार से मिले ६ और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

 केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १२३ मरीज, मिले १३४ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३४,०३०, एक्टिव मरीज १६८४   

कल्याण। एक बार फिर कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. बीते २४ घंटे के दौरान १३४ नए मामले सामने आये हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में १३४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १४६, शनिवार को १४९, शुक्रवार को १३९ और गुरुवार को २११ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १३४ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३४ हजार ०३० हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २१ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २०८९ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ६८४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १२३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३० हजार २३५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २६, कल्याण पश्चिम में ३८, डोंबिवली पूर्व में ४४, डोंबिवली पश्चिम में १३ और मांडा टिटवाला में १३ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले १५ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८,८३९ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के १५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ४२२ हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार ८३९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १७२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४११ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ९६ हजार १८६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १८ मरीज

- स्वस्थ हुए २०,१९४, मरीज, एक्टिव मरीज २८६                      

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर कम हो रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.३९ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोमवार को १३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ७३४ हो गई है जिसमें अभी २८६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान १८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २० हजार १९४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.३९ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक २५४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १२०४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने सोमवार तक ४८ हजार ५२३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID