BREAKING NEWS
featured

4th June 2021 (E Paper)

 



« PREV
NEXT »

2 टिप्‍पणियां

  1. *माननीय नेता अच्छा इतिहास रचने के लिए सोचेंगे?*

    *चुनाव के समय नाजायज लाखों करोड़ों का खर्च लग भग सभी नगर सेवकों द्वारा किया जाता है। वह मिलाकर गिनती के बाहर है। मन में लूट की भावना रखकर चुनाव जीतने के लिये झूठ का मुखौटा पहनकर मतदाताओं का झूठा बारातियों जैसा स्वागत करते हैं।*
    *अब तक ११ वर्षों में ३६ बिल्डिंग्स गिरी हैं जिन में सैकड़ों परिवार बेघर हो चुके हैं और सैकड़ों खतरनाक घोषित हैं*
    *बेघरों की तादाद हजारों परिवारों तक जायेगी*
    *तिनका तिनका जोडकर खून पसीने की कमाई से घर बनता है आज उनकी हालत क्या होगी? सोचकर रूह कांप जाती है।*
    *काश चुनाव के वक्त दारू पैसा पिकनिक पार्टी लुटाकर लूटने की झूठ पाप भावना छोड़कर हजारों परिवारों के बेघर होने का दर्द अपने ऊपर लेकर सोचें और कुछ नया इतिहास रचें*
    *काश इस गिरी हुई बिल्डिंगों के परिवारों को अपनी ताकत से फिर से रीडिवेलपमेंट पर खर्च करके फिर से शहर को शहरवासियों को न लूटने की कसम खाकर पुण्य कमायें*
    *अगर ऐसा करते हैं तो आप को वोट के लिए झूठ पाप पर खर्च नहीं करना पड़ेगा आने वाले चुनाव में जीत निश्चित होगी पाप कर्म से छुटकारा मिलेगा*
    *शहर से एक बेहतरीन मैसेज पूरी दुनियां में वायरल होगा*
    *कुछ अच्छा कुछ नया करके अपनी और शहर की साख बढायें*
    *दूसरों की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझने वालों के ऊपर मालिक की भरपूर कृपा बरसती है*
    *Written by uttam bhagat singh ramrakhyani*पत्रकार समाज सेवक

    जवाब देंहटाएं

Facebook Comments APPID