श्री परमानन्द जग्यासी जी की उत्तरदायित्व गद्दी पर संत श्री कालिदास जग्यासी
उल्हासनगर। सिंधी समाज का आस्था का केंद्र कहे जाने वाले साईं वसणशा दरबार के गादीसर श्री परमानन्द जग्यासी जी का हाल ही में निधन हो गया था जिसके बाद उनकी उत्तरदायित्व गद्दी पर उनके सुपुत्र संत श्री कालिदास जग्यासी जी को बिठाया गया जो सनातन धर्म की पारिवारिक और समाज की मर्यादा है। कार्यक्रम में परमपुज्य श्री महामंडलेश्वर श्री हँसराम उदासीन जी ने गरिमामय उपस्थित दी। अखिल भारतीय साधु समाज की कार्यकारिणी बैठक कल शाम 6 से 8 बजे तक उक्त स्थल पर हुई। समस्त सन्तो की उपस्थिति गरिमामय रही। इस अवसर पर साई श्री उदय शदाणी जी, श्री स्वामी पुज्य अनन्तपुरी गोस्वामी जी, एवं समस्त सन्तो की उपस्थिति रही। समस्त कार्यक्रम के साथ ही 16 जुन को साई वसणशा दरबार उल्हासनगर में भोग साहेब का कार्यक्रम सपन्न हुआ जिसमे कई शहरो के पूज्यनीय संत महापुरुष एवं साध संगत उपस्थित रहे. आपको बता दें कि साई वसणशा दरबार के गादीसर साई परमानंद जग्यासी जी 4 जुन की सुबह 5 बजे देवलोक को प्राप्त हुए थे।
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ३१ मरीज, मिले ६ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए २०,०८९, रिकवरी रेट ९७.०९ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब कम होता नजर आ रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ६ नए मरीज मिले है। जबकि बुधवार को ८, मंगलवार को ८, सोमवार को ७ और रविवार को ९ मरीज मिले थे. गुरुवार को ६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ६९१ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ०८९ तक पहुंच गई है. अभी ११५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.०९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४८७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १ और कैंप चार से मिले ४ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १५४ मरीज, मिले ८९ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,३५,१९९, एक्टिव मरीज १४४७
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ८९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरूवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को १३३, मंगलवार को १४४, सोमवार को ८८ और रविवार को ११० नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को ८९ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३५ हजार १९९ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१३७ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ४४७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १५४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३१ हजार २१६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १३, कल्याण पश्चिम में ३०, डोंबिवली पूर्व में २९, डोंबिवली पश्चिम में १५ और मोहना में २ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
अंबरनाथ में मिले २७ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८,९१९
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के २७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.६३ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के २७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ५७७ हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार ९१९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १५७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६३ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ५०१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा ९८ हजार ४८२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
- स्वस्थ हुए २०,३९४, मरीज, एक्टिव मरीज १६४
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.७४ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुरुवार को १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ८६४ हो गई है जिसमें अभी १६४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक २० हजार ३९४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.७४ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक ३०६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ३६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने गुरुवार तक ५१ हजार ५८९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें