उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए २८ मरीज, मिले ८ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए २०,०४४, रिकवरी रेट ९६.९४ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब कम होता नजर आ रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ८ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को ७, रविवार को ९, शनिवार को ६, शुक्रवार को ७, गुरुवार को १० और बुधवार को ५ मरीज मिले थे. मंगलवार को ८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ६७७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २० हजार ०४४ तक पहुंच गई है. अभी १४८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ८ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४८५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले ४, कैंप चार से मिले ३ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ६६ मरीज, मिले १४४ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,३४,९७७, एक्टिव मरीज १४५२
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १४४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में १४४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ८८, रविवार को ११०, शनिवार को १०२, शुक्रवार को ११३, गुरुवार को १७२ और बुधवार को ११६ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को १४४ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३४ हजार ९७७ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१३२ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ४५२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ६६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३० हजार ९९४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १२, कल्याण पश्चिम में ५८, डोंबिवली पूर्व में ५१, डोंबिवली पश्चिम में १५, पिसवली में २ और मांडा टिटवाला में ६ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ८३ मरीज, डिस्चार्ज हुए १४१ मरीज
- अबतक ४ लाख ३१ हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन की कारगर उपाय योजना से कोरोना संक्रमण फ़िलहाल कमजोर पड़ता दिख रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ८३ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३१ हजार ८४७ हो गई है और ४ मरीजों की मौत के पश्चात मृतकों की कुल संख्या १९८३ हो गई है. जबकि मंगलवार तक ९७२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १४१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २८ हजार ८९२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.७६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १६ लाख ८८ हजार १५० लोगों के जांच करवाए हैं. वहीं अबतक ४ लाख ३१ हजार ७५४ लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा चुका है.
अंबरनाथ में मिले १० नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८,८८६
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.६५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ५३९ हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार ८८६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १५६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.६५ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४९७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ९८ हजार २०६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए २३ मरीज
- स्वस्थ हुए २०,४०७, मरीज, एक्टिव मरीज १५०
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर कम हो रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.९९ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को ५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ८२४ हो गई है जिसमें अभी १५० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान २३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २० हजार ४०७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.९९ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में ८ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से अबतक २६७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ३५० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ५० हजार ९४५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें