महाराष्ट्र सरकार भी 12वीं की परीक्षा रद्द करने के मूड में, अधिकृत घोषणा का इंतजार
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार भी राज्य में होने वाली 12 वीं की परीक्षा रद्द करने के मूड में है. हालांकि अभी इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है. बुधवार को राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के निर्णय के बाद उसका अनुसरण करते हुए राज्य सरकार के मंत्रियों में भी यह सहमति बन चुकी है. राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव को आपत्ति व्यवस्थापन विभाग को भेज दिया है. आपत्ति व्यवस्थापन विभाग में चर्चा के बाद 12 वीं की परीक्षा रद्द करने का निर्णय ले लिया जाएगा. स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि बुधवार या गुरूवार को इस पर बैठक और चर्चा होगी. अंतिम निर्णय उस चर्चा के बाद लिया जाएगा. कोविड काल में फिलहाल हर निर्णय आपत्ति व्यवस्थापन विभाग की ओर से लिया जा रहा है. वर्षा गायकवाड ने कहा कि यही वजह है कि हमने परीक्षा रद्द करने के प्रस्ताव के साथ यह फाइल उन्हें भेज दी है. गायकवाड ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ शिक्षा मंत्रियों की मीटिंग में भी महाराष्ट्र की तरफ से हमने परीक्षा रद्द करने के पक्ष में अपना मत दिया था. बता दें कि महाराष्ट्र में सीबीएसई 12वीं बोर्ड के 25 हजार छात्र हैं. जबकि स्टेट बोर्ड से 12वीं के छात्र 14 लाख के आसपास हैं. राज्य सरकार ने इससे पहले 10वीं बोर्ड के एग्जाम रद्द कर 10वीं के छात्रों का मूल्यांकन कर नतीजे घोषित करने का फैसला किया था जिसके नतीजे जुलाई में आएंगे. 12वीं स्टेट बोर्ड एग्जाम के लिए भी राज्य सरकार इसी तरह प्रस्ताव रखने की सोच रही है.
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ३७ मरीज, मिले ३३ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए १९,५४४, रिकवरी रेट ९५.४४ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ३३ नए मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को ३३, सोमवार को १७ और रविवार को ६३ मरीज मिले थे. बुधवार को ३३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ४७८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १९ हजार ५४४ तक पहुंच गई है. अभी ४६० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.४४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४७४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ , कैंप तीन से मिले १५, कैंप चार से मिले ११ और कैंप पांच से मिले २ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १८० मरीज, मिले १३६ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,३३,२५१, एक्टिव मरीज १७९५
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान १३६ नए मामले सामने आये हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १३६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ११५, सोमवार को १२७ और रविवार को १५८ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के १३६ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३३ हजार २५१ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २२ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १९८० हो गई है. वर्तमान में १ हजार ७९५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १८० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख २९ हजार ४५४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २२, कल्याण पश्चिम में ३७, डोंबिवली पूर्व में ३९, डोंबिवली पश्चिम में २३, मांडा टिटवाला में १२ और मोहना में ३ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
अंबरनाथ में मिले १३ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८,७३०
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के १३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.९० प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के १३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ३२८ हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार ७३० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १८९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.९० हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे में मरीजों की मौत होने से कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४०९ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा ९४ हजार १६९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में १७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ५० मरीज
- स्वस्थ हुए २०,००३, मरीज, एक्टिव मरीज ३६९
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर काफी कम हो रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.०७ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को १७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ६२६ हो गई है जिसमें अभी ३६९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ५० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २० हजार ००३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.०७ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक २५४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४६२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक ४६ हजार ६९८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें