उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ३५ मरीज, मिले ७ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए १९,९३७, रिकवरी रेट ९५.५६ प्रतिशत
उल्हासनगर। लंबे अरसे बाद उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अब दम तोड़ता नजर आ रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ७ नए मरीज मिले है। जबकि गुरुवार को १०, बुधवार को ५, मंगलवार को ७, सोमवार को १२ और रविवार को १६ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ६४७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १९ हजार ९३७ तक पहुंच गई है. अभी २३० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.५६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४७९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप चार से मिले ५ और कैंप पांच से मिले २ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ३१ मरीज, मिले ११३ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,३४,५३३, एक्टिव मरीज १६८५
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को १७२, बुधवार को ११६, मंगलवार को १०२, सोमवार को १३४ और रविवार को १४६ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ११३ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३४ हजार ५३३ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१२२ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ६८५लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३० हजार ५६३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २०, कल्याण पश्चिम में २६, डोंबिवली पूर्व में २८, डोंबिवली पश्चिम में २२ और मांडा टिटवाला में १७ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ८७ मरीज, डिस्चार्ज हुए १२१ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन की कारगर उपाय योजना से कोरोना संक्रमण फ़िलहाल कमजोर पड़ता दिख रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ८७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को १०९, बुधवार को १२०, मंगलवार को ९५, सोमवार को ८२ और रविवार को १२४ मामले आये थे. शुक्रवार को ८७ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३० हजार ५३६ हो गई है और ४ मरीजों की मौत के पश्चात मृतकों की कुल संख्या १९७० हो गई है. जबकि शुक्रवार तक १ हजार १४८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २८ हजार ३७८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १६ लाख ७६ हजार ०७० लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले १२ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८,८५६
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के १२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.७९ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार ४८१ हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार ८५६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १४७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९७.७९ प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४७८ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ९७ हजार ३७६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में १२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए २१ मरीज
- स्वस्थ हुए २०,३२८, मरीज, एक्टिव मरीज १९६
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर कम हो रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९७.८३ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार को १२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ७७८ हो गई है जिसमें अभी १९६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान २१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २० हजार ३२८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.८३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक २५४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८०६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ४९ हजार ७३७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें