उल्हासनगर में रविवार को सभी वैक्सीनेशन सेंटर रहेंगे बंद
उल्हासनगर। रविवार दिनांक 9 मई को उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में आने वाले सभी वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे ऐसी जानकारी उमनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजा रिजवानी ने 'दैनिक धनुषधारी' को दी। डॉ रिजवानी ने आगे बताया कि इस हफ्ते रोजाना बड़ी संख्या में शहरवासियों को कोरोना वैक्सीन दी गयी है । ऐसे में रविवार को एक दिन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर की छुट्टी रखी गयी है, जिसमे हम वैक्सीन से जुड़ी अन्य व्यवस्थाएं देखेगे।
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ७८ मरीज, मिले ७० नए मरीज
- रिकवरी रेट ९२.२७ प्रतिशत, अबतक स्वस्थ हुए १७,८७४
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर बरकरार है. हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ७० नए मरीज मिले है। जबकि शुक्रवार को ६२, गुरुवार को ४६, बुधवार को ५२, मंगलवार को ७०, सोमवार को ५२ और रविवार को ७४ मरीज मिले थे. शनिवार को ७० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १९ हजार ३७२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ७८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १७ हजार ८७४ तक पहुंच गई है. अभी १०५४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ३७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९२.२७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४४४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ७० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १२, कैंप दो से मिले ९, कैंप तीन से मिले १४, कैंप चार से मिले २३ और कैंप पांच से मिले २२ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ११०३ मरीज, मिले ५३३ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,२३,४३८ एक्टिव मरीज ७१६१
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५३३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ७१४, गुरुवार को ५८४, बुधवार को ७८८, मंगलवार को ५६८, सोमवार को ४९८ और रविवार को ७२९ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के ५३३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख २३ हजार ४३८ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान सर्वाधिक १८ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १४८५ हो गई है. वर्तमान में ७ हजार १६१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११०३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख १२ हजार २६९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ११२, कल्याण पश्चिम में ११८, डोंबिवली पूर्व में १५५, डोंबिवली पश्चिम में १००, मांडा टिटवाला में ३९ और मोहना में ९ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४७९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ९६१ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अब मंद पड़ने लगा है. २४ घंटे में ४७९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि ९ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४७९ नए मामले सामने आये हैं. वहीं शुक्रवार को ४४५, गुरुवार को ६०१, बुधवार को ७१५, मंगलवार को ५५२, सोमवार को ५१६ और रविवार को ७५६ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के ४७९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख २३ हजार ७०२ और मृतकों की कुल संख्या १७६२ हो गई है. जबकि शनिवार तक ६ हजार ३५० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ९६१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख १५ हजार ६०५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९३.४ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १५ लाख ५९ हजार ६७० लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले ७० नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १७००५
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होता नजर आ रहा है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ७० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १८ हजार ४१७ हो गया है. उपचार के पश्चात १७ हजार ००५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०२० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९२.३३ हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३९२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा ७९ हजार ४२८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में ९७ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
- स्वस्थ हुए १७,८७८ मरीज, एक्टिव मरीज १३९३
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में लंबे अरसे बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९१.७२ प्रतिशत हो गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ९७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार को ९७ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १९ हजार ४९० हो गई है जिसमें अभी १३९३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ७३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १७ हजार ८७८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९१.७२ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में सर्वाधिक ९ मरीजों की मौत कोरोना से अबतक २१९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १८३६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शनिवार तक ३९ हजार ३२२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें