उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ६१ मरीज, मिले १९ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए १८,७३३, रिकवरी रेट ९४.४५ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में भी कोरोना दम तोड़ने लगा है. बीते २४ घंटे के दोरान कोरोना संक्रमण के १९ नए मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १९ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को ६७, रविवार को ३५, शनिवार को ३८, शुक्रवार को ६७ और गुरुवार को ३५ मरीज मिले थे. मंगलवार को १९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १९ हजार ८३४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १८ हजार ७३३ तक पहुंच गई है. अभी ६४१ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १८ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.४५ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५, कैंप दो से मिले ३, कैंप तीन से मिले ४, कैंप चार से मिले ४ और कैंप पांच से मिले ३ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५२८ मरीज, मिले २२५ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,३०,४९७, एक्टिव मरीज ४७००
कल्याण। मंगलवार को कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के जो आंकड़े सामने आये हैं वो सुकून भरे कहे जा सकते हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में २२५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ५०२, रविवार को ४०४, शनिवार को ४८१ और शुक्रवार को ५५८ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के २२५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३० हजार ४९७ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १८ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १६७८ हो गई है. वर्तमान में ४ हजार ७०० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ५२८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख २४ हजार ११९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ११, कल्याण पश्चिम में २५, डोंबिवली पूर्व में ८९, डोंबिवली पश्चिम में ८७, मांडा टिटवाला में ९ और मोहना में ४ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित १७२ मरीज, डिस्चार्ज हुए ४७० मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोहराम मचाने वाला कोरोना अब मंद पड़ने लगा है. यहां जिस प्रकार से हर रोज आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे यही कहा जा सकता है कि ठाणे मनपा की कारगर उपाय योजना से अब कोरोना दम तोड़ता नजर आ रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १७२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को २३३ और रविवार को २७४ मामले आये थे. मंगलवार को १७२ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख २७ हजार १३३ हो गई है और ८ मरीजों की मौत के पश्चात मृतकों की कुल संख्या १८३८ हो गई है. जबकि मंगलवार तक ३ हजार १४५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४७० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २१ हजार ८७६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९६.१ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १५ लाख ९७ हजार ८१४ लोगों के जांच करवाए हैं.l
अंबरनाथ में मिले २१ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८०००
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होता नजर आ रहा है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १८ हजार ८५३ हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ५५८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.२५ हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३९५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ८४ हजार ८८२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में ३३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १६० मरीज
- स्वस्थ हुए १९,०१३ मरीज, एक्टिव मरीज ८८०
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर अब काफी कम हो गया है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.४३ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार ३३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार १३३ हो गई है जिसमें अभी ८८० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान १६० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १९ हजार ०१३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९४.४३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक २४० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ११०९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ४२ हजार २५८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें