BREAKING NEWS
featured

बारवी डैम में मात्र 38 प्रतिशत तो आंध्रा डैम में मात्र 26 प्रतिशत पानी, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

बारवी डैम में मात्र 38 प्रतिशत तो आंध्रा डैम में मात्र 26 प्रतिशत पानी

- डैम का जलस्तर घटते रहा तो आनेवाले समय में गम्भीर जलसंकट के आसार

उल्हासनगर। एक ओर कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा है तो दूसरी ओर आने वाले समय में पानी की समस्या से लोगों को परेशानी हो सकती है. दरअसल लॉकडाउन काल में पिछले सालभर से लोग घरों में बैठे हैं. इससे पानी का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. पिछले साल इसी समय बारवी डैम में 47 प्रतिशत पानी उपलब्ध था तो इस साल बारवी डैम में मात्र 38 प्रतिशत पानी उपलब्ध है, वहीं आंध्रा डैम में पिछले साल इसी समय 46 प्रतिशत पानी उपलब्ध था इस साल मात्र 26 प्रतिशत पानी उपलब्ध है, ऐसी जानकारी सामने आ रही है. उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, मीरा भायंदर,  ठाणे, नवी मुंबई, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहरों को जहां से जलापूर्ति होती है वो बारवी डैम और आंध्रा डैम का जलस्तर इस साल घटा है. पिछले साल कारखाने बंद थे तो जलस्तर ठीक था परंतु इस साल कारखाने शुरू हैं. साथ ही लॉकडाउन के कारण लोग घरों में बैठे हैं. इसलिये जलस्तर कम हुआ है ऐसी जानकारी मिल रही है। बरसात आने में अभी एक माह से अधिक का समय बाकी है. पानी की उपयोगिता बढ़ती रही और डैम का जलस्तर घटते रहा तो आनेवाले समय में गम्भीर जलसंकट होने की आशंका जताई जा रही है.

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ९१ मरीज, मिले ६२ नए मरीज 

- रिकवरी रेट ९२.२० प्रतिशत, अबतक स्वस्थ हुए १७,७९६   

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में अब कोरोना संक्रमण का कहर कम होता जा रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ६२ नए मरीज मिले है। जबकि गुरुवार को ४६, बुधवार को ५२, मंगलवार को ७०, सोमवार को ५२ और रविवार को ७४ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ६२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १९ हजार ३०२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ९१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १७ हजार ७९६ तक पहुंच गई है. अभी १०६४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९२.२० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४४२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ६२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १२, कैंप दो से मिले ४, कैंप तीन से मिले १३, कैंप चार से मिले २४ और कैंप पांच से मिले ९ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ७५३ मरीज, मिले ७१४ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,२२,९०५ एक्टिव मरीज ७७४९      

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ७१४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ५८४, बुधवार को ७८८, मंगलवार को ५६८, सोमवार को ४९८ और रविवार को ७२९ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ७१४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख २२ हजार ९०५ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान सर्वाधिक १४ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १४६७ हो गई है. वर्तमान में ७ हजार ७४९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ७५३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ११ हजार १६६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १४७, कल्याण पश्चिम में १७८, डोंबिवली पूर्व में २०४, डोंबिवली पश्चिम में १२४, मांडा टिटवाला में ५० और मोहना में १९ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४४५ मरीज, डिस्चार्ज हुए ७६१ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अब मंद पड़ने लगा है. २४ घंटे में ४४५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि १० मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४४५ नए मामले सामने आये हैं. वहीं गुरुवार को ६०१, बुधवार को ७१५, मंगलवार को ५५२, सोमवार को ५१६ और रविवार को ७५६ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ४४५ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख २३ हजार २२३ और मृतकों की कुल संख्या १७५३ हो गई है. जबकि शुक्रवार तक ६ हजार ८४१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ७६१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख १४ हजार ६४४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९३ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १५ लाख ५४ हजार ८६४ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ६२ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १६९०१ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होता नजर आ रहा है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ६२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १८ हजार ३४७ हो गया है. उपचार के पश्चात १६ हजार ९०१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०५५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९२.११ हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३९१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ७९ हजार १६० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में १०१ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव  

- स्वस्थ हुए १७,८०५ मरीज, एक्टिव मरीज १३७८                

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर बरकरार है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९१.८१ प्रतिशत हो गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १०१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को १०१ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १९ हजार ३९३ हो गई है जिसमें अभी १३७८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ९७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १७ हजार ७०८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९१.८१ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक २१० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १२०० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ३९ हजार ००४ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID