उल्हासनगर में बीते ११ साल में 36 इमारतें गिरी, 30 मौतें
- इन सब हादसों के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं
उल्हासनगर। शनिवार दोपहर उल्हासनगर में एक बार फिर एक धोखादायक चार मंजिला इमारत मोहिनी पैलेस का स्लैब गिर गया जिसमें ५ लोगों की मौत हो गई और १० लोग घायल हुए हैं. जो १० लोग घायल हुए उनमें ऋशी कमलेश अचरा, कबिर कमलेश अचरा, अमृत शितलवाज पवार, संतोष पारचे, अंवतिका पारचे, देवराज पारचे, पुनम पारचे और हर्ष पारचे को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जबकि कमलेश आचरा (४०) और मेंहक आचरा (३८) का अभी भी अस्पताल में चल रहा है. वहीं जिनकी मौत हुई उनके नाम मिलिंद (उर्फ मॉन्टी) संतोष पारचे (१२), ऐश्वर्या हरेष डोटवाल (२३), हरेष डोटवाल (४३), सावित्री पारचे (६०) और संध्या हरेष डोटवाल (४०) है.
- 11 साल में 36 इमारतें गिरी, 30 मौतें
वर्षों से शहर में धोखादायक इमारतें लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. पिछले 11 साल में 36 इमारतें गिरी और 30 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. लेकिन आजतक इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. हर बार इमारत के गिरने पर मुआवजा की घोषणा और आगे ऐसी घटना नहीं होगी, की बात की जाती है परन्तु इन सब हादसों के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. परिणामस्वरूप इमारतें गिरती है, लोग मरते हैं. ये सिलसिला ११ वर्षों से चल रहा है. बीते ११ वर्षों में शीशमहल अपार्टमेंट, मां भगवती, नीलकंठ, शिवसागर, रानी मां, महालक्ष्मी, शांति पैलेस, सन्मुख सदन, स्वामी शांतिप्रकाश अपार्टमेंट, सोना मार्केट, गुडमैन कॉटेज, नेहरू पार्क, हमलोग अपार्टमेंट, पारसमणी, सिंधरी सागर, लक्ष्मीनारायण, आशीर्वाद मार्केट, माधुरी कॉम्प्लेक्स, मलिका महल, मुरलीवाला, सत्यम कॉम्प्लेक्स, साई आशाराम अपार्टमेंट, मेमसाब, मंदार अपार्टमेंट, साई एम्पायर, शिवलीला, नवचंद्रिका, अम्बिकसागर अपार्टमेंट, महक अपार्टमेंट और शनिवार को मोहिनी पैलेस इन धोकादायक इमारतों के हादसों से दर्जनों मौतें, सैंकड़ो घायल हुये और हज़ारो बेघर हुये लेकिन शासन-प्रशासन ने हादसों से कोई सबक नहीं लिया है.
कोरोना संकट के बीच उमनपा ने फिर जारी की धोकादायक इमारतों की सूची
- 7 मई को घोषित नई सूची उमनपा की वेबसाइट पर प्रकाशित
उल्हासनगर। एक बार फिर उल्हासनगर महानगरपालिका ने मानसून से पूर्व और कोरोना काल तथा लॉकडाउन के बीच शहर की धोकादायक औऱ अतिधोकादायक इमारतों की सूची जारी की है। मनपा ने 7 मई को उल्हासनगर की कुल 147 इमारतों की सूची जारी की है जिसमें से 23 अतिधोकादायक इमारतों का जिक्र है जिन्हें पूरी तरह निष्कासित किया जाना है और 116 ऐसी इमारतें है जिन्हें तुरंत मरम्मत कराने की आवश्यकता है. 7 मई 2021 को घोषित नई सूची www.umc.gov.in उमनपा की वेबसाइट पर "लिस्ट ऑफ डेंजरस बिल्डिंग" के नाम से प्रकाशित है. मनपा ने शहरवासियों से अपील की है कि अपनी इमारतों की जांच करें, स्ट्रक्चरल ऑडिट कराएं, रेग्युलराइज़ेशन प्रक्रिया में अपनी इमारत दर्ज कराए, दुरुस्त करें या अतिधोकादायक है तो खाली करें, अपने जीवन की रक्षा खुद करें।
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १०६ मरीज, मिले ३५ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए १८,६२०, रिकवरी रेट ९४.२९ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दोरान कोरोना संक्रमण के ३५ नए मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ३५ नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को ३८, शुक्रवार को ६७ और गुरुवार को ३५ मरीज मिले थे. रविवार को ३५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १९ हजार ७४८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १०६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १८ हजार ६२० तक पहुंच गई है. अभी ६७१ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९४.२९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४५७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ८, कैंप दो से मिले ४, कैंप तीन से मिले ७, कैंप चार से मिले ८ और कैंप पांच से मिले ८ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५७९ मरीज, मिले ४०४ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,२९,७७० एक्टिव मरीज ५२५२
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के ४०४ नए मरीज सामने आये हैं. जबकि मृतकों की संख्या में रोज बढ़ोत्तरी हो रही है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४०४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ४८१, शुक्रवार को ५५८, गुरुवार को ५९५, बुधवार को ५२८, मंगलवार को ४१५, सोमवार को ३६९ और रविवार को ५०५ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के ४०४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख २९ हजार ७७० हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २० मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १६३७ हो गई है. वर्तमान में ५ हजार २५२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ५७९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख २२ हजार ८८१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित २७४ मरीज, डिस्चार्ज हुए ५९६ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अब मंद पड़ने लगा है. २४ घंटे में २७४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि ६ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के २७४ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख २६ हजार ७२८ और मृतकों की कुल संख्या १८२२ हो गई है. जबकि रविवार तक ३ हजार ३९९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ५९६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २० हजार ९६९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९५.७ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १५ लाख ९२ हजार ०९० लोगों के जांच करवाए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ५९, कल्याण पश्चिम में ६९, डोंबिवली पूर्व में १२८, डोंबिवली पश्चिम में १२८, मांडा टिटवाला में १४ और मोहना में ६ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
अंबरनाथ में मिले ३४ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १७८४८
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होता नजर आ रहा है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ३४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १८ हजार ८०२ हो गया है. उपचार के पश्चात १७ हजार ८४८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ५५९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.९२ हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३९५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ८४ हजार १२४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में ५७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ८० मरीज
- स्वस्थ हुए १८,८२४ मरीज, एक्टिव मरीज ९९६
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बरकरार है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.८४ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शनिवार को ८७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रविवार को ५७ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ०५८ हो गई है जिसमें अभी ९९६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ७१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १८ हजार ८२४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९३.८४ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक २३८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८०६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ४१ हजार ७२२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें