BREAKING NEWS
featured

ठाणे जिलाधिकारी ने दुकानदारों को लॉक डाउन से दी राहत, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (31st May 2021)


ठाणे जिलाधिकारी ने दुकानदारों को लॉक डाउन से दी राहत

- सुबह ७ से दोपहर २ बजे तक खुलेगी दुकानें

- शनिवार और रविवार को बंद रहेगी दुकानें

- कृषि संबंधी दुकानें सुबह ७ बजे से शाम ७ बजे तक खुलेगी

ठाणे। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉक डाउन १५ जून तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस विस्तारित लॉक डाउन में दुकानदारों को थोड़ी राहत दी है. अब अत्यावश्यक दुकानों को सुबह ७ से ११ के बजाय दोपहर २ बजे तक खोलने की अनुमति दी। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस जिले और महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना मरीजों की पॉजिटिव दर १० प्रतिशत या उससे कम है, साथ ही ऑक्सीजन बेड ४० प्रतिशत से कम भरे हैं, वहां लॉकडाउन में ढील दी जाएगी। अब अत्यावश्क सेवा से जुड़ी दुकानें सुबह ७ से ११ की बजाय सुबह ७ से दोपहर २ बजे तक खुली रखी जा सकती हैं। अन्य दुकानों को खोलने के संबंध में (मॉल अथवा शॉपिंग सेंटर छोड़कर) स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण निर्णय लेगा। ऐसे में सोमवार को ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में १० लाख से अधिक जनसंख्या होने के चलते उसे स्वतंत्र प्रशासकीय इकाइयां मानते हुए वहां के मनपा आयुक्तों द्वारा निर्णय लेने की बात कही है. जबकि जिले के मीरा भायंदर, भिवंडी-निजामपुर, उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र तथा अंबरनाथ, कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद, शाहपुर और मुरबाड नगर पंचायत समेत संपूर्ण ग्रामीण इलाकों में एकत्रित स्वतंत्र प्रशासकीय घटक मानते हुए वहां लाॅकडाऊन में ढील देते हुए व्यापारियों को राहत दी है और दुकानों को सोमवार से शुक्रवार सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी है लेकिन वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे केवल अत्यावश्यक दुकानें ही खुली रहेंगी। इसके अलावा ऐसे क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के साथ गैर जरूरी सामानों का वितरण ई-कॉमर्स (ऑन लाइन) के माध्यम से किया जा सकता है। कृषि संबंधी दुकानें साप्ताहिक कामकाजी दिनों में सुबह ७ बजे से शाम ७ बजे तक शुरू रह सकती हैं। दुकानों पर आपूर्ति किए जाने वाले सामानों के परिवहन पर कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन निर्धारित समय के बाद दुकानें ग्राहकों को सामान नहीं बेच पाएंगी।

 उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ३१ मरीज, मिले १७ नए मरीज 

- अबतक स्वस्थ हुए १९,४६५, रिकवरी रेट ९५.३६ प्रतिशत  

उल्हासनगर। पिछले कुछ दिनों से उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १७ नए मरीज मिले है। जबकि रविवार को ६३, शनिवार को ३८, शुक्रवार को ४१, गुरुवार को ५३ और बुधवार को ५६ मरीज मिले थे. सोमवार को १७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार ४१२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १९ हजार ४६५ तक पहुंच गई है. अभी ४७४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ५१ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.३६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि  कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४७३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

- कहाँ कितने मिले मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४, कैंप दो से मिले ४, कैंप तीन से मिले ७, कैंप चार से मिले ४ और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १८५ मरीज, मिले १२७ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,३३,०००, एक्टिव मरीज १९६१ 

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान १२७ नए मामले सामने आये हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में १२७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १५८, शनिवार को १९३, शुक्रवार को १४८, गुरुवार को १९९ और  बुधवार को २१४ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १२७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३३ हजार हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १८ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १९३८ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ९६१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १८५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख २९ हजार ०७९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. 

- कहाँ मिले कितने मरीज

पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २४, कल्याण पश्चिम में ३१, डोंबिवली पूर्व में ३३, डोंबिवली पश्चिम में १६, मांडा टिटवाला में २१ और मोहना में २ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ११२ मरीज, डिस्चार्ज हुए १६५ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन की कारगर उपाय योजना से कोरोना वायरस अब मंद पड़ने लगा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ११२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १४४, शनिवार को १३३, शुक्रवार को १५४, गुरुवार को १५४ और बुधवार को १८३ मामले आये थे. सोमवार को ११२ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख २९ हजार २६९ हो गई है और ४ मरीजों की मौत के पश्चात मृतकों की कुल संख्या १९३४ हो गई है. जबकि सोमवार तक १ हजार ५३० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १६५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २५ हजार ५१६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.३ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १६ लाख ३८ हजार ९४५ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले १४ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८,६८८ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के १४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.७५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार २९६ हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार ६८८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २०१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७५ हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४०७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ९३ हजार २३७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में २६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ४५ मरीज

- स्वस्थ हुए १९,८९८, मरीज, एक्टिव मरीज ४३२                   

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर काफी कम हो रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.६६ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोमवार को २६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ५८४ हो गई है जिसमें अभी ४३२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ४५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १९ हजार ८९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९६.६६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक २५४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ३४९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने सोमवार तक ४५ हजार ९३३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID