BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में 30 मई तक बढ़ेगा लॉकडाउन? कैबिनेट ने दी मंजूरी, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे तथा बदलापुर शहर (12th May 2021)

 

महाराष्ट्र में 30 मई तक बढ़ेगा लॉकडाउन? कैबिनेट ने दी मंजूरी, मुख्यमंत्री लेंगे आखिरी फैसला

मुंबई। महाराष्ट्र के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। हालांकि, इसके बावजूद कुछ जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है। इसके कारण महाराष्ट्र में लॉकडाउन को एक बार फिर से बढ़ाने के फैसले पर मंत्रिमंडल में चर्चा हुई। बुधवार को कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और मंत्रियों ने लॉकडाउन को अगले 15 दिनों तक (30 मई) बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। सभी ने मांग की कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाए, इसके बाद लॉकडाउन अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। तदनुसार, `ब्रेक द चेन' के तहत पहले लगाए गए सख्त प्रतिबंध इस अवधि के दौरान भी लागू रहेंगे। बुधवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस पर आखिरी फैसला लेंगे। टोपे ने कहा है, लोकल ट्रेन के प्रतिबंध यथावत रहेंगे। फैसला 15 तारीख तक लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे को भी यह प्रस्ताव मंजूर है और औपचारिकता ही बाकी है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना लॉकडाउन को ऐसे समय पर बढ़ाने जा रही है जब राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना केसों में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि, मौतों का आकंड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है। राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 46,781 नए मरीज मिले तो 24 घंटे में 816 मरीजों की जान चली गई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52,26,710 हो चुकी है तो अब तक कुल 78 हजार लोग दम तोड़ चुके हैं। राज्य में अब भी 5,46,129 एक्टिव केस हैं।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १०१ मरीज, मिले ५२ नए मरीज 

- रिकवरी रेट ९३.३० प्रतिशत, अबतक स्वस्थ हुए १८,२६२   

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि के निरंतर प्रयासों से शहर धीरे-धीरे कोरोना मुक्त होता दिखाई दे रहा है। वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ५२ नए मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को ६९, सोमवार को ४६, रविवार को ३४, शनिवार को ७०, शुक्रवार को ६२ और गुरुवार को ४६ मरीज मिले थे. बुधवार को ५२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १९ हजार ५७३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १०१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १८ हजार २६२ तक पहुंच गई है. अभी ८६० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २० मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९३.३० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४५१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो ५२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ७, कैंप दो से मिले १, कैंप तीन से मिले १२, कैंप चार से मिले २४ और कैंप पांच से मिले ८ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ७२४ मरीज, मिले ५२८ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,२७,७३२ एक्टिव मरीज ५७११ 

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में दो दिनों से कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आने लगी थी लेकिन बुधवार को फिर आंकड़ों में बढ़ोत्तरी हुई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५२८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ४१५, सोमवार को ३६९, रविवार को ५०५, शनिवार को ५३३, शुक्रवार को ७१४ और गुरुवार को ५८४ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के ५२८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख २७ हजार ७३२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १९ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १५५८ हो गई है. वर्तमान में ५ हजार ७११ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ७२४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख २० हजार ४६३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ९२, कल्याण पश्चिम में ८९, डोंबिवली पूर्व में १७५, डोंबिवली पश्चिम में १३८, मांडा टिटवाला में २४, पिसवली में २ और मोहना में ८ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ४०९ मरीज, डिस्चार्ज हुए ७४६ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अब मंद पड़ने लगा है. २४ घंटे में ४०९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि ८ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४०९ नए मामले सामने आये हैं. वहीं मंगलवार को २९०, सोमवार को ३८८, रविवार को ४०६, शनिवार को ४७९, शुक्रवार को ४४५ और गुरुवार को ६०१ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के ४०९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख २५ हजार २१० और मृतकों की कुल संख्या १७९२ हो गई है. जबकि बुधवार तक ४ हजार ८०६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ७४६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख १८ हजार ६१२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९४.७ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १५ लाख ७६ हजार ८१४ लोगों के जांच करवाए हैं.

बदलापुर में ७९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए १५६ मरीज

- स्वस्थ हुए १८,५२७ मरीज, एक्टिव मरीज १०११                   

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में लंबे अरसे से कोहराम मचा रहा कोरोना अब मंद पड़ने लगा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.७३ प्रतिशत हो गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ७९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि मंगलवार को ५६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बुधवार को ७९ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १९ हजार ७६६ हो गई है जिसमें अभी १०११ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान १५६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १८ हजार ५२७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९३.७३ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ११ मरीजों की मौत होने से कोरोना से अबतक २२८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १००१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक ४० हजार ५०२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID