BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की शुक्रवार की कोरोना अपडेट (14th May 2021)

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ९३ मरीज, मिले ६७ नए मरीज 

- रिकवरी रेट ९३.७३ प्रतिशत, अबतक स्वस्थ हुए १८,४४२  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दोरान कोरोना संक्रमण के ६७ नए मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ६७ नए मरीज मिले है। जबकि गुरुवार को ३५, बुधवार को ५२, मंगलवार को ६९, सोमवार को ४६ और रविवार को ३४ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ६७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १९ हजार ६७५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ९३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १८ हजार ४४२ तक पहुंच गई है. अभी ७७९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २१ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९३.७३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४५२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ६७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ९, कैंप दो से मिले ७, कैंप तीन से मिले २९, कैंप चार से मिले १७ और कैंप पांच से मिले ५ मरीज।

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ३२५ मरीज, डिस्चार्ज हुए ५४७ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अब मंद पड़ने लगा है. २४ घंटे में ३२५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि ७ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३२५ नए मामले सामने आये हैं. वहीं गुरुवार को ३३९, बुधवार को ४०९, मंगलवार को २९०, सोमवार को ३८८ और रविवार को ४०६ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ३२५ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख २५ हजार ८७४ और मृतकों की कुल संख्या १८०८ हो गई है. जबकि शुक्रवार तक ४ हजार ३९९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ५४७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख १९ हजार ६६७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९५.१ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १५ लाख ८४ हजार ६४९ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ५६३ मरीज, मिले ५५८ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,२८,८८५ एक्टिव मरीज ५७६७  

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के ५५८ नए मरीज सामने आये हैं. जबकि मृतकों की संख्या में रोज बढ़ोत्तरी हो रही है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५५८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ५९५, बुधवार को ५२८, मंगलवार को ४१५, सोमवार को ३६९ और रविवार को ५०५ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ५५८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख २८ हजार ८८५ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २० मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १५९९ हो गई है. वर्तमान में ५ हजार ७६७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ५६३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख २१ हजार ५१९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ५१, कल्याण पश्चिम में ७९, डोंबिवली पूर्व में १६३, डोंबिवली पश्चिम में २१९, मांडा टिटवाला में ३३, पिसवली में ३ और मोहना में १० मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में मिले ४१ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १७६११ 

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होता नजर आ रहा है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ४१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १८ हजार ७२१ हो गया है. उपचार के पश्चात १७ हजार ६११ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ७१५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.०७ हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३९५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ८३ हजार ०७२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ६५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ६१ मरीज

- स्वस्थ हुए १८,६७३ मरीज, एक्टिव मरीज १००५                    

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बरकरार है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.७६ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि गुरुवार को ८३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. शुक्रवार को ६५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १९ हजार ९१४ हो गई है जिसमें अभी १००५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ६१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १८ हजार ६७३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९३.७६ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत होने से कोरोना से अबतक २३६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०५१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ४१ हजार १८३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID