महाराष्ट्र में 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को पास करने के लिए मार्किंग गाइडलाइन जारी
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था. वहीं 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने के लिए सरकार ने अब क्राइटेरिया जारी कर दिया है. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने 9वीं और 10वीं की परीक्षा में मिले मार्क्स के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन करने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस संबंध में घोषणा की है. वहीं 10वीं कक्षा का परिणाम जून के आखिर तक घोषित किए जाने की बात भी कही है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी मूल्यांकन मानदंड़ के अनुसार 10 क्लास के छात्र-छात्राओं को अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए 10वीं की इंटरनल टेस्ट के 30 मार्क्स, ओरल और प्रैक्टिकल के 20 और 50 अंक व 9वीं कक्षा में मिले मार्क्स का अवरेज निकालकर परिणाम तैयार किया जाएगा.
- इस सप्ताह के अंत में 12वीं की परीक्षा पर फैसला
वहीं इससे पहले राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने संकेत दिया था कि महाराष्ट्र एचएससी या कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित करने पर अंतिम निर्णय इस सप्ताह तक घोषित किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा था कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण, उनकी प्राथमिकता में छात्रों और अभिभावकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य है.
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए ४० मरीज, मिले ४१ नए मरीज
- अबतक स्वस्थ हुए १९,३५६, रिकवरी रेट ९५.२८ प्रतिशत
उल्हासनगर। पिछले कुछ दिनों से उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ४१ नए मरीज मिले है। जबकि गुरुवार को ५३, बुधवार को ५६, मंगलवार को ५४, सोमवार को १३ और रविवार को २२ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ४१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल २० हजार २९४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १९ हजार ३५६ तक पहुंच गई है. अभी ४६८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.२८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४७० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- कहाँ कितने मिले मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १३, कैंप दो से मिले ६, कैंप तीन से मिले ८, कैंप चार से मिले १० और कैंप पांच से मिले ४ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १९९ मरीज, मिले १४८ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,३२,५२२, एक्टिव मरीज २१७५
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान १४८ नए मामले सामने आये हैं. वहीं हर रोज बड़ी संख्या में लोगों की हो रही मौत चिंता का सबब बना हुआ है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में १४८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को १९९, बुधवार को २१४, मंगलवार को १०२, सोमवार को २२८ और रविवार को २१० नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के १४८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३२ हजार ५२२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २१ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १८९७ हो गई है. वर्तमान में २ हजार १७५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १९९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख २८ हजार ४५० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
- कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २७, कल्याण पश्चिम में ४३, डोंबिवली पूर्व में ४३, डोंबिवली पश्चिम में २०, मांडा टिटवाला में ९ और मोहना में ६ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित १५४ मरीज, डिस्चार्ज हुए १६६ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन की कारगर उपाय योजना से कोरोना वायरस अब मंद पड़ने लगा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १८३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को १५४, बुधवार को १८३, मंगलवार को १३१, सोमवार को १२७ और रविवार को १९९ मामले आये थे. शुक्रवार को १८३ नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख २८ हजार ८८० हो गई है और ७ मरीजों की मौत के पश्चात मृतकों की कुल संख्या १९१७ हो गई है. जबकि शुक्रवार तक १ हजार ७३४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १६६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २४ हजार ९४० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९७.१ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १६ लाख ३१ हजार १४४ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले २१ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १८,५९८
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के २१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.७३ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के २१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १९ हजार २२५ हो गया है. उपचार के पश्चात १८ हजार ५९८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २२२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.७३ हो गया है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४०५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ९१ हजार ५०५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में ३५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, डिस्चार्ज हुए ७५ मरीज
- स्वस्थ हुए १९,७३९ मरीज, एक्टिव मरीज ६२०
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद (नपा) क्षेत्र में कोरोना का कहर काफी कम हो रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.२३ प्रतिशत हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार को ३५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या २० हजार ५१९ हो गई है जिसमें अभी ५१९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ७५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १९ हजार ७३९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९६.२३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक २५३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८३८ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ४४ हजार ९२० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें