BREAKING NEWS
featured

उमनपा की विशेष सभा १५ अप्रैल को, चुने जायेंगे स्थाई समिति के सभापति, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (8th April 2021)

 

उमनपा की विशेष सभा १५ अप्रैल को, चुने जायेंगे स्थाई समिति के सभापति 

- चारों प्रभाग समितियों के अध्यक्षों का भी होगा चयन 

- १२ अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 

उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा की ऑन लाइन विशेष सभा आगामी गुरुवार १५ अप्रैल को सुबह ११ बजे से मनपा मुख्यालय के सभागृह में आयोजित की गई है. इस विशेष सभा में उमनपा की स्थाई समिति के सभापति तथा चारों प्रभाग समितियों के सभापतियों का चयन होना है. इससे पहले गुरुवार २९ अक्टूबर २०२० को स्थाई समिति के सभापति पद का चुनाव हुआ था. जिसमें विजय पाटिल सभापति बने थे और अब उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है. मनपा सचिव प्राजक्ता कुलकर्णी के अनुसार १५ अप्रैल को सुबह ११ बजे से यह विशेष सभा मनपा मुख्यालय के पहली मंजिल पर स्थित सभागृह में ऑन लाइन आयोजित की गई है. आपको बता दें कि मनपा की स्थाई समिति में १६ सदस्य हैं जिसमें शिवसेना के ५, भाजपा के ९, राकांपा और आरपीआई के १-१ सदस्य हैं. स्थाई समिति में संख्या बल के हिसाब से मनपा में विरोधी पक्ष भाजपा का अध्यक्ष बनना तय है. वहीं चारों प्रभाग समितियों में भी कमोबेश यही स्थिति है. 

- चुनावी कार्यक्रम इस प्रकार हैं

मनपा सचिव प्राजक्ता कुलकर्णी के अनुसार स्थाई समिति के सभापति का चुनाव १५ अप्रैल को सुबह ११ बजे से, प्रभाग १ के सभापति पद का चुनाव सुबह ११.३० बजे से, प्रभाग २ के सभापति पद का चुनाव दोपहर १२ बजे से, प्रभाग ३ के सभापति पद का चुनाव दोपहर १२.३० बजे से तथा प्रभाग ४ के सभापति पद का चुनाव दोपहर १ बजे से होगा. १२ अप्रैल को दोपहर ३ बजे से शाम ५ बजे तक सभापति पदों के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना नामांकन पत्र मनपा सचिव कार्यालय में जमा करना है. १५ अप्रैल को सुबह ११ बजे या सभा शुरू होने पर मनपा सचिव को मिले सभी नामांकन पत्र पीठासीन अधिकारी को सुपर्द करने, इसके बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की जाँच कर वैध पत्रों की सभा में घोषणा, इसके बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा नाम वापस लेने के लिए १५ मिनट का समय दिया जायेगा, आवश्यकता पड़ने पर हाथ उठाकर मतदान करवाया जा सकता है और इसके बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्वाचित उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा सदन में की जाएगी.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १७७ नए मरीज, रिकवरी रेट ८५.११ प्रतिशत  

- आंकड़ा १५,३२८, स्वस्थ हुए १३,०४५ मरीज, एक्टिव मरीज १८९९         

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है. रोज़ाना नए आँकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के १७७ मरीज मिले है। जबकि बुधवार को १७३, मंगलवार को २६०, सोमवार को १४९ और रविवार को १६९ मरीज मिले थे. गुरुवार को १७३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १५ हजार ३२८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १७६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १३ हजार ०४५ तक पहुंच गई है. अभी १८९९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४७५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट घटकर ८५.११ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३८४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो १७७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २७, कैंप दो से मिले १७, कैंप तीन से मिले ३०, कैंप चार से मिले ७० और कैंप पांच से मिले ३३ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १२२४ नए मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ८९,२३०, एक्टिव मरीज १२००६            

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार अपना कहर बरपा रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में १२२४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को १७२८, मंगलवार को १३०९, सोमवार को १३८१ और रविवार को १६९३ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के १२२४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ८९ हजार २३० हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १२४८ हो गई है. वर्तमान में १२ हजार ३६९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ९३८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ७६ हजार १०७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १८४, कल्याण पश्चिम में ४५७, डोंबिवली पूर्व में ३३०, डोंबिवली पश्चिम में १६१, मांडा टिटवाला में ७८ और मोहना में १४ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में बढ़ रहा कोरोना, मिले १८२९ मरीज, रिकवरी रेट ८३ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. यहां लगातार मरीजों के बढ़ने से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. हालांकि हर रोज बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. वहीं २४ घंटे के दौरान ७ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १८२९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को १६१९, मंगलवार को १८८३, सोमवार को १५८० और रविवार को १७०१ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के १८२९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ८० हजार ०६१ और मृतकों की कुल संख्या १४२९ हो गई है. गुरुवार तक १४०८८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२१७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ७५ हजार २२० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८३ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १३ लाख १३ हजार १२६ लोगों के जांच करवाए हैं.

 बदलापुर में कोरोना का कहर जारी, मिले १९० मरीज, रिकवरी रेट ९०.४९ प्रतिशत

- आंकड़ा १४०८३, स्वस्थ हुए १२७४४ मरीज, एक्टिव मरीज १२०५            

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अपनी रफ़्तार में है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १९० नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९०.४९ प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १९० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुवार को १९० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १४ हजार ०८३ हो गई है जिसमें अभी १२०५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक १२ हजार ७४४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९०.४९ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक १३४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ५१५लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने गुरुवार तक २७ हजार १७१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

अंबरनाथ में कहर बरपा रहा कोरोना, मिले २६५ नए मरीज, आंकड़ा १२७८७ 

- स्वस्थ हुए ९९४७, एक्टिव मरीज २५०८, रिकवरी रेट ७७.८६ प्रतिशत

अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में हर रोज जिस प्रकार से कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है उससे हालात गंभीर होने का अंदेशा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २६५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट घटकर ७७.८६ प्रतिशत है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के २६५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १२ हजार ७८७ हो गया है. उपचार के पश्चात ९९४७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २५०८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३२२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा ५५ हजार ६३४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें १०५४ रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID