महाराष्ट्र सरकार कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने की कर रही तैयारी- मुख्यमंत्री
- राज्य के सभी जंबो कोविड सेंटरों के स्ट्रक्चरल ऑडिट का आदेश
- महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस की मुख्यमंत्री ने दी शुभेच्छा
मुंबई। महाराष्ट्र दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित किया और मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस की शुभेच्छा दी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विशेषज्ञ भविष्यवाणी कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर आएगी, भले ही तीसरी लहर आए, आर्थिक चक्र नहीं रुकना चाहिए। सरकार तीसरी लहर का सामना करने की तैयारी कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को ये जानने की उत्कंठा है कि क्या राज्य और अधिक कड़े प्रतिबंध लगाएगा? उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने में 15 से 20 दिन लगते हैं। कुछ दिनों में जिले में प्लांट तैयार हो जाएंगे और फिर ऑक्सीजन की कमी दूर हो जाएगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी चल रही है। कुछ ही दिनों में 275 ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएंगे। उन्होंने कहा, कल (१ मई) से 18 से 44 वर्ष के बीच के नागरिकों का टीकाकरण शुरू हो रहा है. टीकाकरण केंद्र पर जाने के लिए जल्दी मत करो, 18 से 44 वर्ष के बीच के प्रत्येक नागरिक को टीका मिलेगा। जून-जुलाई तक टीकों की आपूर्ति सुचारु हो जाएगी। मई में महाराष्ट्र को 18 लाख खुराक मिलेगी जिसके बाद 18 से 44 वर्ष की आयु के नागरिकों को वैक्सीन का टीका उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा, 6 करोड़ नागरिकों को 12 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। महाराष्ट्र में 18 से 44 वर्ष की आयु के 6 करोड़ नागरिक हैं. राज्य में अब तक 1 करोड़ 58 लाख नागरिकों को टीका लगाया गया है. देश में जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ। आज महाराष्ट्र में 1 करोड़ 58 लाख नागरिकों को टीका लगाया गया है। हम देशभर में नंबर एक राज्य हैं। हम परीक्षण और स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में भी नंबर एक राज्य हो सकते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से यहां पेशेंट की संख्या में वृद्धि बहुत अधिक हैं। उन्होंने कहा, अचानक से रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग काफी बढ़ गई है। हर कोई रेमडेसिविर चाहता है। आपको रोजाना औसतन 50,000 इंजेक्शन की जरूरत होती है। वितरण केंद्र ने इसे अपने हाथों में ले लिया है। शुरू में हमने लगभग 26,700 इंजेक्शन की व्यवस्था की। मैंने एक अनुरोध किया और वे मुझे 43,000 रेमडेसिविर करने के लिए सहमत हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि, 7 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त गेहूं और चावल का वितरण की घोषणा के बाद से, शिवभोजन थाली से 15 लाख से अधिक नागरिकों को लाभ हुआ है. अबतक शिवभोजन थाली से 3 करोड़ 94 लाख नागरिकों को लाभ मिल चुका है और अगले 2 महीनों के लिए शिवभोजन थाली मुफ्त रहेगी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पिछले एक साल में, स्वास्थ्य प्रणाली ने एक पल भी फुर्सत नहीं लिया है. पिछला साल बहुत तनावपूर्ण था। और यह तनाव कम होने के बजाय बढ़ा है। यहां तक कि आपकी मशीनरी बिना प्रयोज्य के चल रही है। वह बहुत तनाव भी झेलेंगी। पिछले कुछ दिनों में कुछ जगहों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। नासिक और विरार में ऐसी दुर्घटनाएँ हो रही हैं। फिर डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय और उनके कर्मचारी हताश हो जाते हैं। नासिक दुर्घटना के बाद, मैंने वहां के कर्मचारियों से जूम पर बात की। कुछ मुझसे बात करते हुए रोने लगे। अब बारिश करीब आ रही है। इसके लिए, मैंने वर्तमान में राज्य के सभी जंबो कोविड सेंटरों के स्ट्रक्चरल और फायर ऑडिट करने का निर्देश दिया है। उन दुर्घटनाओं से बचने की कोशिश करें जो होने की संभावना है। इसके अलावा, लॉकडाउन अवधि को बढ़ाया गया है क्योंकि राज्य में कोरोना की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसलिए राज्य में 15 मई तक कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १४३ मरीज, मिले १०७ नए मरीज
- रिकवरी रेट ८९.३९ प्रतिशत, अबतक स्वस्थ हुए १६,८३८
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर बरकरार है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १०७ नए मरीज मिले है। जबकि गुरुवार को १३१, बुधवार को १४०, मंगलवार को ९१, सोमवार को ८४ और रविवार को १२४ मरीज मिले थे. शुक्रवार को १०७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १८ हजार ८३६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १४३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १६ हजार ८३८ तक पहुंच गई है. अभी १५६९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ७६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ८९.३९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४२५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो १०७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १४, कैंप दो से मिले ७, कैंप तीन से मिले १७, कैंप चार से मिले ५६ और कैंप पांच से मिले १३ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ११५५ मरीज, मिले ८१९ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,१८,२०२, एक्टिव मरीज १२,३८५
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ८१९ नए मामले सामने आये हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८१९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ८३५, बुधवार १०९१, मंगलवार को ७४९, सोमवार को ८५४ और रविवार को १३२६ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ८१९ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख १८ हजार २०२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १३८९ हो गई है. वर्तमान में १२ हजार ३८५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११५५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ६ हजार ९०५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १७१, कल्याण पश्चिम में २२४, डोंबिवली पूर्व में १९७, डोंबिवली पश्चिम में १४९, मांडा टिटवाला में ४८, मोहना में २८और पिसवली में २ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ६८८ मरीज, डिस्चार्ज हुए १२८३ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ६८८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि २४ घंटे के दौरान १२ मरीजों की मौत हुई है. लगातार बड़ी संख्या में मरीजों की हो रही मौत चिंता का सबब बना हुआ है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ६८८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ८६३, बुधवार को ९७१, मंगलवार को ७७०, सोमवार को ६९८ और रविवार को १०५४ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ६८८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख १८ हजार ९२१ और मृतकों की कुल संख्या १६७५ हो गई है. शुक्रवार तक १० हजार ०१३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२८३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ७ हजार २३३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ९०.२ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १५ लाख २० हजार ८३३ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले ११४ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १५४०६
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण का कहर बरकरार है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ११४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १७ हजार ७१३ हो गया है. उपचार के पश्चात १५ हजार ४०६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १९२७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ८६.९७ हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३८० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ७५ हजार ३६७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में १२४ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
- स्वस्थ हुए १६,८२० मरीज, एक्टिव मरीज १४८७
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर एक बार फिर बढ़ गया है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९०.८८ प्रतिशत हो गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १२४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को १२४ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १८ हजार ५०७ हो गई है जिसमें अभी लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक १६ हजार ८२० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९०.८८ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत होने से कोरोना से अबतक २०० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १८२६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ३६ हजार २१६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें