BREAKING NEWS
featured

मुंबई में गैर-मास्क वालों से मनपा ने वसूला ५३ करोड़ रुपए जुर्माना, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (27th April 2021)

 

मुंबई में गैर-मास्क वालों से मनपा ने वसूला ५३ करोड़ रुपए जुर्माना

मुंबई। मुंबई में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने से हर किसी को सावधानी बरतनी जरूरी है। सरकार तथा मनपा प्रशासन लगातार लोगों से ये अपील कर रही है कि कोरोना महामारी को देखते हुए जरुरी हो तभी घरों से बाहर निकलें और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनकर जाएँ. लेकिन कई लोग इस अपील को अनसुना करते हैं. परिणामस्वरूप मनपा प्रशासन, पुलिस तथा रेलवे विभाग ऐसे लापरवाह लोगों को सबक सीखाने के उद्देश्य से उनसे जुर्माना वसूलती है. आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि मनपा ने अबतक हजार या लाख नहीं बल्कि  करोड़ों रुपया जुर्माना वसूला है. इससे ये अंदाजा लग रहा है कि लोग कोरोना जैसी घातक महामारी को कितने हल्के में ले रहे हैं. मनपा से मिली जानकारी के अनुसार मार्च २०२० में कोरोना प्रसार के बाद २० अप्रैल २०२० से बिना मास्क वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। संयुक्त कार्रवाई में मनपा प्रशासन, पुलिस और रेलवे विभाग ने अब तक २६ लाख ४० हजार १९० लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई के तहत जुर्माना के तौर पर अब तक ५३ करोड़ १९ लाख ४२ हजार ८०० रुपए दंड वसूला गया है।

उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १११ मरीज, मिले ९१ नए मरीज 

- रिकवरी रेट ८८.६० प्रतिशत, अबतक स्वस्थ हुए १६,३५४ 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ९१ नए मरीज मिले है। जबकि सोमवार को ८४, रविवार को १२४, शनिवार को १२६ और शुक्रवार को १६७ मरीज मिले थे. मंगलवार को ९१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १८ हजार ४५८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १६ हजार ३५४ तक पहुंच गई है. अभी १६८६ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १०३ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ८८.६० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ५ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४१८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ९१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ११, कैंप दो से मिले ७, कैंप तीन से मिले ११, कैंप चार से मिले ४७ और कैंप पांच से मिले १५ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १३८४ मरीज, मिले ७४९ नए मरीज 

- संक्रमितों की कुल संख्या १,१५,४५७, एक्टिव मरीज १३८४३         

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. खासकर दो दिनों से जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो काफी सुकून देने वाले हैं. हालाँकि इस संदर्भ में अभी कुछ कहना जल्दबाजी ही होगा. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ७४९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ८५४, रविवार को १३२६, शनिवार को १८९९ और शुक्रवार को १५४५ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के ७४९ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख १५ हजार ४५७ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ९ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १३५७ हो गई है. वर्तमान में १३ हजार ८४३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १३८४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख २ हजार ७३४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १५०, कल्याण पश्चिम में १८०, डोंबिवली पूर्व में २६१, डोंबिवली पश्चिम में १२०, मांडा टिटवाला में २९, मोहना में ८ और पिसवली में १ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ७७० मरीज, डिस्चार्ज हुए १४५८ मरीज 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव अब कम होता जा रहा है. जहां हर रोज १००० से अधिक मामले सामने आ रहे थे वहीं दो दिनों से १००० से काफी कम मरीज मिलने से शासन-प्रशासन ने राहत की साँस ली है. हालांकि २४ घंटे के दौरान ११ मरीजों की मौत हुई है. लगातार बड़ी संख्या में मरीजों की हो रही मौत चिंता का सबब बना हुआ है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ७७० नए मामले सामने आये हैं.  जबकि सोमवार को ६९८ और रविवार को १०५४ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के ७७० नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ४ हजार ६१५ और मृतकों की कुल संख्या १६३५ हो गई है. मंगलवार तक ११ हजार ७०३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १४५८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख ३ हजार ६१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ८८.५ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १५ लाख २ हजार ८४३ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले ११६ नए मरीज, अबतक स्वस्थ हुए १४६०३

अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना का असर कम हो रहा है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ११६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १७ हजार ३४९ हो गया है. उपचार के पश्चात १४ हजार ६०३ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २३८० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ८४.१७ हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ५ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ७३ हजार ५१५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में ११९ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव  

- स्वस्थ हुए १६३३३ मरीज, एक्टिव मरीज १५३४                 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता जा रहा है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़कर ९०.४७ प्रतिशत हो गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ११९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार को ११९ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १८ हजार ०५३ हो गई है जिसमें अभी १५३४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक १६ हजार ३३३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९०.४७ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक १८६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १२४९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ३५ हजार ०३१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID